सिम में सर्विस वैलिडिटी क्या होता है
What is Sim Service Validity in Hindi | Know Sim Validity Plans
दोस्तों आज मोबाइल का कितना ज्यादा प्रयोग होने लग गया है साथ ही हमें इसको प्रयोग करने के लिए सिम में रिचार्ज भी करवाना पड़ता है . अब इस सिम में काफी फंक्शन ऐसे होते है जिसके लिए हमें सिम कार्ड (Sim Card in Hindi ) की सर्विस वैलिडिटी का रिचार्ज करवाना ही पड़ता है जिसके बाद ही हम इन्टरनेट या फिर आउटगोइंग कॉल्स का प्रयोग कर सकते है .
सिम को काम में लेने वाले उपभोगता को सिम से जुड़ी जरुरी जानकी का भी पता होना चाहिए जैसे कि
- सिम कार्ड की वैलिडिटी क्या है
- सिम वैलिडिटी को कैसे बढ़ाये और इससे सम्बंधित रिचार्ज कौनसे है
- सिम कार्ड में नो वैलिडिटी प्लान क्या है
तो आज का हमारा आर्टिकल इसी टॉपिक पर है कि सिम सर्विस वैलिडिटी क्या होती है ? What is Service Validity in Sim Card in Hindi .
What is Sim Service Validity in Hindi
जब हम कोई रिचार्ज करवाते है तो रिचार्ज के अनुसार हमें सिम से जुडी सर्विस वैलिडिटी प्राप्त हो जाती है . जब यह सिम Service Validity Expired हो जाती है तो हम फिर किसी अन्य को उस सिम से कॉल नही कर सकते है और हमें कंप्यूटर आवाज में कहा जाता है कि आपके सिम की सर्विस वैलिडिटी ख़त्म हो गयी है और आप इसके लिए रिचार्ज करे .
VI Service Validity Pack
Airtel Service Validity Pack
देश की जानी मानी टेलिकॉम नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल की सर्विस वैलिडिटी पैक इस तरह है .
Rs 99 - 28 Days Validity
JIO Service वैलिडिटी प्लान
आप इसकी जानकारी अपने माय जिओ एप्प में देख सकते है . वहा आपको सभी प्लान आपके एरिया के अनुसार दिखा दिए जायेंगे .
सिम में सर्विस वैलिडिटी खत्म हो जाये तो क्या होगा ?
यदि आपके सिम की सर्विस वैलिडिटी खत्म हो जाये तो आप इन्टरनेट का प्रयोग नही कर पायेंगे और ना ही आउटगोइंग कॉल कर पाएंगे .
15 दिन बाद आपकी सिम पर इन्कोमिंग फ़ोन आना भी बंद हो जायेंगे , सामने वाले कॉलर को आपका फ़ोन स्विच ऑफ बताया जायेगा जब वो आपके नंबर पर कॉल करेगा .
इसे हम एक उदाहरण से समझते है .
मान लीजिये आप VI के उपभोगता है यानी की वीआई की सिम काम में लेते है तो आपको सर्विस वैलिडिटी के लिए कम से कम 99 रुपए का रिचार्ज कराना पड़ेगा जिसमे आपकी सिम की सर्विसेज 28 दिनों तक आपको मिलेगी .
इसमे आपको 99 टॉकटाइम भी मिलेगा और 200 Mb इन्टरनेट .
अब 28 दिन बाद आप इस सिम से कॉल नही कर सकते है .क्योकि आपकी सिम सर्विस वैलिडिटी खत्म हो चुकी है . अब फिर से आपको यही या इससे बड़ा रिचार्ज करवाना पड़ेगा .
यदि आप रिचार्ज और 15 दिन नही कराते है तो आपके फ़ोन पर कॉल आने भी बंद हो जायेंगे .
तो दोस्तों इस तरह आपने जाना कि हर महीने आपको 100 रुपए तो टेलिकॉम कंपनियों (Top 5 Telecom Companies in Hindi ) को देने ही होंगे तब ही आपकी सिम काम करेगी .
No Service Validity Plan क्या होता है
अब बहुत से लोग इस चीज को लेकर कंफ्यूज होते है कि नो सर्विस वैलिडिटी प्लान क्या है और यह प्लान कब काम में लेना चाहिए या इसके क्या फायदे है .
तो ध्यान से समझिये इस चीज को . जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि इस तरह के किसी भी प्लान में कोई सर्विस वैलिडिटी नही होती है . यह तभी काम करता है जब आपकी सिम में सर्विस वैलिडिटी से जुड़ा कोई प्लान हो .
चलिए एक उदाहरण से समझते है .......
मान लीजिये आपने 99 रुपए का रिचार्ज करवाया जिसमे आपको 99 रुपए का टॉकटाइम मिल गया और सिम की सर्विस वैलिडिटी भी आपको 28 दिन की मिल गयी .
अब आपने सिर्फ 10 दिनों में कॉल करके अपने 99 रुपए का टॉकटाइम उड़ा दिया और अब आपके पास कॉल करने के कोई पैसे नही बचे तब आपको फिर टॉप अप कराना होता है जैसे 10 , 20, 50 आदि का .
चुकी अभी भी आपकी सिम की सर्विस वैलिडिटी 18 दिन की बाकि है अत: यह टॉप अप प्लान लेकर आप अपना टॉक टाइम बढ़ा सकते है .
तो इस तरह आपने जाना कि सर्विस वैलिडिटी प्लान किस तरह काम करता है .
Post a Comment