मोबाइल फोन से सर्च हिस्ट्री हटाने के शानदार तरीके ले काम में
Kaise Phone Se Search History Ko Remove Kare . हम जो भी मोबाइल के Browser में खोलते है वो उसकी हिस्ट्री में सेव हो जाता है . इससे हम पता लगा सकते है कि हमने Past में क्या देखा था . यह कई बार फायदेमंद का सौदा होता है जिससे कि हम पुरानी देखी हुई चीजो को फिर से एक्सेस कर सकते है पर यदि कोई दूसरा व्यक्ति हमारे Browser की हिस्ट्री को खोल ले तो यह हमारी प्राइवेसी के लिए एक खतरा हो सकता है .
आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है वो शानदार टिप्स और तरीके जिससे की आप फोन में हिस्ट्री को Delete कर सकते है . तो चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल (How To Delete History in Phone ) (फोन में हिस्ट्री को कैसे डिलीट करे )
मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करे ? हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड की जानकारी
सर्च हिस्ट्री को ऐसे करें डिलीट
निचे वाली स्टेप्स से आप अपने स्मार्टफोन के ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर स्टेप बाय स्टेप तरीके से अपनी इच्छा अनुसार हिस्ट्री को डिलीट कर पाएंगे .
स्टेप 1 . सबसे पहले अपने फोन के ब्राउज़र को खोले जिसमे आप सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है .
स्टेप 2 . इसके बाद Right Top Corner पर तीन डॉट्स पर क्लिक करके Setting में जाए .
स्टेप 3 . इसके बाद Privacy And Security पर Tab करे .
स्टेप 4 . अब एक नयी स्क्रीन आएगी जिसमे ऊपर ही आप्शन मिलेगा Clear Browsing Data . इस पर टैब कर दे
स्टेप 5 . फिर से एक नयी स्क्रीन आ जाएगी जिसमे आपको Browsing History , Cookies and Site Data आदि आप्शन दिखाई देंगे . आप Time Range के द्वारा Days चुन ले कि कितने दिनों तक हिस्ट्री आपको डिलीट करनी है .
स्टेप 6 . इसके बाद आप Clear Data पर तब करके Search History को Delete कर सकते है .
Youtube सर्च हिस्ट्री को ऐसे करें डिलीट
अब हम आपको Youtube की सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने का तरीका बता रहे है .
स्टेप 1 . इसके लिए आप फ़ोन में Youtube App को खोले .
स्टेप 2 . इसके बाद आप निचे कार्नर में Library में जाए .
स्टेप 3 . इसके बाद आप नयी स्क्रीन में आपको हिस्ट्री ऊपर ही ऊपर दिखाई देगी , इसके पास View All करके आप Youtube में देखे गये आपके द्वारा विडियो की हिस्ट्री निकाल सकते है .
अब आपको एक एक विडियो दिख जायेगा वो भी डेट वाइज , यहा आप विडियो के राईट में क्लिक करके Remove From Watch History कर सकते है .
दोस्तों इस तरह आप Youtube Video को भी Watch History से Remove कर सकते है .
स्मार्टफोन बेचने जा रहे है तो ध्यान रखे ये 8 बाते वरना बाद में पछताओगे
PC Browser से सर्च हिस्ट्री को ऐसे करें डिलीट
यदि आप अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र से भी सर्च हिस्ट्री और कूकीज को डिलीट करना चाहते है तो निचे वाले स्टेप्स को फॉलो करे .
Step 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Web Browser को खोले .
Step 2. इसके बाद Shift + Ctrl+Delete यह तीनो बटन एक साथ प्रेस करे .
Step 3 . इसके बाद एक विंडो आयेगी जिसमे आपको अपने तय समय के अनुसार Browsing History , Cached Images and Files or Cookies को डिलीट करने की बात कहेगा .
इस तरह आप PC से भी Search History को Remove कर सकते है .
खोये हुए फ़ोन की फिर से कैसे पाए
Conclusion (निष्कर्ष )
इस तरह मित्रो मोबाइल में सर्च हिस्ट्री को कैसे डिलीट करे (How to Remove Search History in Phone Hindi) आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना वो तरीके जिससे की आप अपनी प्राइवेसी को सेव कर सकते है . हमने Google Chrome और Youtube दोनों के द्वारा आपको phone से Search History को Delete करना बताया है .
आपका प्यार हमारी इस टेक वेबसाइट को बहुत मिल रहा है इसलिए आप सभी का दिल से शुक्रिया . अपना प्यार इसी तरह लुटाते रहे .
Post a Comment