WEBP फोटो का फॉर्मेट कैसे बदले
दोस्तों आप जानते है कि जो हम फोटो क्लिक करते है या इन्टरनेट पर देखते है उनका कुछ ना कुछ एक्सटेंशन जरुर होता है जैसे .jpg , .png, jpeg, .gif आदि .
यदि आप गूगल के द्वारा कोई फोटो उसके सर्च इंजन से डाउनलोड करना चाहते है तो कई बार आप वो डाउनलोड नही कर पाते है इसका कारण होता है कि उस फोटो का फॉर्मेट .webp होता है . किसी फोटो को कॉम्प्रेस करके साइज़ कम करने का यह तरीका बहुत ही अच्छा है .
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की WebP image format क्या होता है और इसके क्या फायदे होते है . कैसे हम दूसरी फोटो को इस WebP image format में बदल सकते है .
क्या होता है webp फोटो फॉर्मेट
Kya Hoti Hai WEBP Photo . यह आधुनिक इमेज का फॉर्मेट है को इमेज को काफी हद तक कॉम्प्रेस कर देता है जिससे की यह वेबसाइट की स्पीड बढ़ा देती है . इसका कारण है कि इस तरह के फॉर्मेट की फोटो आसानी से लोड हो जाती है . यही कारण है कि आज कल बहुत सी वेबसाइट इसी फॉर्मेट में फाइल डाल रही है .
ऐसी फाइल को डाउनलोड करना भी कठिन होता है .
पढ़े : किसी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाये
.webp फोटो को JPG, PNG, GIF फॉर्मेट में कैसे बदले
Webp इमेज को PNG या JPG फॉर्मेट में कैसे डाउनलोड करे ? और फिर कैसे हम उसका Extension बदल सकते है . इसकी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले है . इससे आप किसी भी वेबपी फाइल को अपने चॉइस के इमेज फॉर्मेट में बदल सकते है .
यहा आपको इसके लिए बहुत से ऑनलाइन वेबसाइट मिल जाएगी जो ये सेवाए Free में देती है .
स्टेप 1 सबसे पहले आप उस फोटो को डाउनलोड कर ले जो WEBP फॉर्मेट में है .
स्टेप 2 इसके बाद आप अपने ब्राउज़र में यह वेबसाइट खोले - https://cloudconvert.com
स्टेप 3 इसके बाद आपको इस वेबसाइट के मध्य भाग में SELECT File का आप्शन दिखेगा जिस पर आप क्लिक करके उसी डाउनलोड फाइल को अपलोड कर दे जो WEBP फॉर्मेट में है .
स्टेप 4 अब आपकी WEBP फाइल इस वेबसाइट के सर्वर में सेव हो गयी है . इसके बाद आपको Convert to पर क्लिक करके उस इमेज फॉर्मेट को चुनना होगा जिसमे आप इस फाइल को बदलना चाहते है .
Example : JPG, BMP, ISO Etc
स्टेप 5 मान लीजिये मैंने JPG फॉर्मेट को चुना . उसके बाद एक नयी स्क्रीन आ जाएगी जिसमे आपको Convert का बटन शो हो जायेगा .
स्टेप 6 अब इस बटन पर क्लिक करके आप WEBP फॉर्मेट फाइल को JPG फोटो में बदल सकते है .
jpg, jpeg, png image को webp format में convert कैसे करे
अब यदि आप भी अपनी दुसरे फॉर्मेट की फोटो को WEBP फॉर्मेट में बदलना चाहते है तो आप आसानी से यह काम कर सकते है .
इसके लिए आप निचे स्टेप बाय स्टेप इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे .
- सबसे पहले आप दी गयी वेबसाइट को खोले जिसका नाम है https://cloudconvert.com
- इसके बाद आप Convert To में जाना है . एक पॉप अप में JPG को चुनना होगा और दुसरे में WEBP को .
- इससे यह समझ जायेगा कि आप JPG से WEBP में फॉर्मेट में फाइल को बदलना चाहते है .
- इसके बाद आप वो JPG फाइल यहा उपलोड करके Convert बटन पर क्लिक करे .
- थोड़ी ही देर में यह फाइल WEBP में बदल जाएगी जिसे फिर यही से डाउनलोड कर सकते है .
इस तरह आप किसी भी इमेज की फॉर्मेट को WEBP File में बदल सकते है और अपनी वेबसाइट में इस कॉम्प्रेस इमेज काम में ले सकते है .
.webp फोटो के फायदे और नुकसान
आइये जानते है कि WEBP File के क्या फायदे और नुकसान होते है जिससे की आप इसे काम में लेने से पहले अपना मानस बना ले .
WEBP File के फायदे
- इस फॉर्मेट में फोटो को बदलकर आप उसे काफी हद तक compress कर सकते है . जिससे की आपको वेबसाइट की स्पीड बढ़ जाएगी क्योकि कॉम्प्रेस हुई यह फोटो जल्दी लोड हो जाती है .
- यह फोटो को दोषरहित और दोषपूर्ण संपीड़न प्रदान करता है .
- यह गूगल के द्वारा इमेज सर्च करने पर आसानी से डाउनलोड नही की जा सकती है जिससे कि दुसरे लोग इसे कम से कम अपनी वेबसाइट पर डाउनलोड करके काम में लेंगे .
- यह वेबसाइट की स्पीड बढ़ा देती है जिससे की Google Search Ranking में वेबसाइट को काफी अच्छा फायदा होता है .
- JPG की तुलना में यदि वही फोटो WEBP Format में है तो यह 25 से 35 % तक साइज़ को कम कर देती है .
WEBP File के क्या नुकसान
- GIF की तुलना में एक एनिमेटेड webp फाइल ज्यादा CPU प्रयोग करती है .
- अभी भी यह बहुत से ब्राउज़र के द्वारा सपोर्ट नही की जा रही है .
Conclusion (निष्कर्ष )
इस तरह मित्रो WEBP File Photo क्या होती है आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि कैसे WEBP फोटो कॉम्प्रेस का सबसे अच्छा फॉर्मेट है और क्यों इसे वेबसाइट पर इतना ज्यादा काम में लिया जाता है .
इस आर्टिकल में हमने आपको दोनों ही मेथड बताये है जिससे की आप WEBP फोटो को किसी भी दुसरे फोटो फॉर्मेट में बदल सकते है और साथ ही किसी भी दुसरे फॉर्मेट की फोटो को webp फॉर्मेट में बदल सकते है .
इसके अलावा आपने जाना कि WEBP फाइल के क्या फायदे होते है .
आपका प्यार हमारी इस टेक वेबसाइट को बहुत मिल रहा है इसलिए आप सभी का दिल से शुक्रिया . अपना प्यार इसी तरह लुटाते रहे .
Post a Comment