जिओ सिनेमा में कोई विडियो कैसे करे डाउनलोड - जाने स्टेप बाय स्टेप
How to Dowload Video From Jio Cinema . दोस्तों इस समय जिओ सिनेमा अपना धमाकेदार प्रदर्शन कर रहा है और इस लिहाज से आईपीएल की फ्री स्ट्रीमिंग करने के कारण करोडो लोग इससे जुड़ चुके है और फ्री कंटेंट का लाभ उठा रहे है . शानदार और ब्लाक बूस्टर मूवीज , वेब सीरीज फ्री में यहा दिखाई जा रही है .
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे आप फ्री में यहा विडियो कंटेंट अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है और फिर ऑफलाइन बिना एड्स के देख सकते है . (How To Download Video From Jio Cinema App)
जिओ सिनेमा विडियो डाउनलोड करने का तरीका
सबसे पहले आप अपने फ़ोन में जिओ सिनेमा की एप्प को खोले , यदि फ़ोन में जिओ सिनेमा एप्प नही है तो उसे पहले इनस्टॉल कर ले .
इसके बाद इस एप्लीकेशन को खोलने के बाद आप होम पेज पर आ जायेंगे .
फिर आपको उस विडियो पर टैब करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है .
विडियो प्ले होने पर आपको एक आप्शन Download का दिखाई देगा .
आप जैसे ही इस Download वाले आप्शन पर टेब करेंगे , आपसे विडियो की क्वालिटी के बारे में पूछा जायेगा .
आप हाई या लो या मीडियम कैसा भी विडियो फॉर्मेट सेलेक्ट कर निचे Download के button पर क्लिक कर दे .
थोड़ी देर में विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा .
जिओ सिनेमा में डाउनलोड विडियो कहाँ मिलेंगे
अब ऊपर हमने आपको Jio Cinema Me Video Download करना बताया था , अब हम जानते है कि कैसे आप डाउनलोड हुए विडियो को देख सकते है .
इसके लिए सबसे पहले आप जिओ सिनेमा एप्प के होम पर आये और फिर निचे ही निचे राईट साइड में आपको More का आप्शन दिखाई देगा .
अब आप इस पर क्लिक करे तो एक न्यू स्क्रीन खुल जाएगी .
यहा आपको फिर तीसरा आप्शन डाउनलोड का दिखाई देगा , यही आपके वे सभी विडियो दिखाई देंगे जो आपने ऑफलाइन के लिए डाउनलोड किये है .
जिओ सिनेमा विडियो डाउनलोड करने के फायदे
❀ मान लीजिये आप बहुत हाई नेट की रेंज या वाईफाई से जुड़े है तब आप अपने पसंदीदा विडियो को जिओ सिनेमा एप्प में डाउनलोड कर सकते है , जिससे बाद में आपको नेट यूज़ किये बिना भी यह कंटेंट देखने को मिल जायेगा
❀ जिओ सिनेमा में आप अपनी क्वालिटी के हिसाब से सुपर एचडी विडियो फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है .
❀ विडियो के बिच बिच में एड्स नही आयेंगे और विडियो एक फ्लो में चलेगा .
❀ डाटा पैक ख़त्म होने पर भी आप डाउनलोड विडियो को देख सकते है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों आपने यहा जाना की Jio Cinema Me Offline Dekhne Ke Liye Kaise Video Download Kare . साथ ही हमने बताया कि इससे क्या फायदा होता है और आप जिओ सिनेमा में किस जगह डाउनलोड हुए विडियो देख सकते है .
बहुत जरुरी है ये 10 सरकारी ऐप्स , हर स्मार्टफोन में होने चाहिए
बिना इन्टरनेट के यूट्यूब विडियो कैसे देखे ऑफलाइन
कैसे करे व्हात्सप्प कॉल को रिकॉर्ड
Jiocine cinema app mein hum download kari Hui picture ko dekh nahin pa rahe ismein बीच-बीच mein Tak ja raha hai use gallery mein kaise laen
ReplyDeletePost a Comment