कैसे करे व्हात्सप्प कस्टमर केयर से बातचीत
Whatsapp Customer Care Number Contact in Hindi . व्हात्सप्प हम सभी काम में लेते है और कई बार ऐसी सिचुएशन बन जाती है कि उसके सलूशन के लिए हमें कस्टमर केयर नंबर , ईमेल या ऑफिस लोकेशन की जानकारी चाहिए होती है जिससे कि हम अपनी समस्या को सुलझा सके
आज हम इस आर्टिकल में आपको व्हात्सप्प कस्टमर केयर सेण्टर और नंबर की जानकारी विस्तार रूप से देने वाले है , अत: आर्टिकल को ध्यान से पढ़े .
व्हात्साप्प के कमाल के है आठ फीचर , क्या आप जानते है ये
व्हात्सप्प को ऑनलाइन सम्पर्क करे ?
यदि आप व्हात्सप्प को मेसेज के द्वारा कांटेक्ट करना चाहते है तो आप निचे वाली स्टेप्स को फॉलो करे
स्टेप 1 सबसे पहले दिए गये लिंक को खोले https://www.whatsapp.com/contact/noclient?lang=hi_IN
स्टेप 2 इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर डालने होंगे .
स्टेप 3 फिर आप अपनी Email Id डाले
स्टेप 4 फिर अपना मेसेज या प्रॉब्लम को लिखे और सेंड कर दे .
इसके बाद Whatsapp Customer Team आपके मेसेज को पढ़ लेगी और 2 से 7 दिनों के भीतर आपको रिप्लाई करेगी .
व्हात्सप्प में Archive क्या होता है , कैसे करे इसका प्रयोग
Whatsapp Customer Care Phone Number
आपको बता दे कि व्हात्सप्प का कोई फोन नंबर अभी फिलहाल नही है जिस पर कस्टमर केयर में आप बात कर सके . इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सी वेबसाइट यह दावा करती है कि Whatsapp Customer Care Number - 955 7790 पर , पर यह सरासर झूठ है . ना ही व्हात्साप्प का कोई टोल फ्री नंबर (Whatsapp Toll Free Number ) है . आप सिर्फ ऊपर वाले तरीके से मेसेज द्वारा ही व्हात्सप्प कस्टमर हेल्प लाइन से सम्पर्क कर सकते है .
WhatsApp ऐक्सेसिबिलिटी और असिस्टिव टेक्नोलॉजी सपोर्ट
यदि आप व्हात्सप्प से एक्सेसिबिलिटी या फिर Assistive Technology के लिए सम्पर्क करना चाहते है तो आप उन्हें निचे दी गयी ईमेल पर मेसेज कर सकते है .
Whatsapp Email - accessibility@support.whatsapp.com
WhatsApp पर प्राइवेसी पालिसी के लिए सम्पर्क
यदि आपकी क्वेरी व्हात्सप्प प्राइवेसी से जुड़ी है तो आप निचे लिंक पर क्लिक करके फॉर्म के माध्यम से अपने विचार रख सकते है .
व्हात्स्सप्प कांटेक्ट फॉर्म - https://www.whatsapp.com/contact/forms/915483389072145/
WhatsApp कस्टमर केयर से जुड़े मुख्य प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 : मैं कैसे व्हात्सप्प पर संपर्क करके अपनी समस्या बता सकता हूँ ?
उत्तर : आप इसके लिए व्हात्सप्प कस्टमर केयर के फॉर्म को भरे जिसका लिंक है - https://www.whatsapp.com/contact/noclient?lang=hi_IN
प्रश्न 2 : व्हात्सप्प टोल फ्री नंबर कौनसे है ?
उत्तर : माफ़ करे अभी व्हात्साप्प का कोई टोल फ्री नंबर ना ही Whatsapp support कस्टमर केयर नंबर है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों आपने यहा जाना की Whatsapp से कैसे संपर्क करे , व्हात्सप्प के कस्टमर केयर नंबर क्या है और कैसे आप अपनी समस्या को इनके माध्यम से सुलझा सकते है . आशा करते है कि आप यहा दी गयी जानकारी से सन्तुष होंगे .
बहुत जरुरी है ये 10 सरकारी ऐप्स , हर स्मार्टफोन में होने चाहिए
Post a Comment