टाइप करके अपनी आवाज AI से कैसे निकाले
How to Generate Voice By Typing . दोस्तों अब एआई अर्थात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का समय है और टेक्नोलॉजी के द्वारा असंभव काम में साधारण तरीके से होना संभव हो गये है . इससे फोटो भी बोलने लगती है और लिखे हुए शब्द भी सुने जा सकते है . इस तकनीक को हम कहते है - TEXT TO VOICE CONVERT
यदि आप भी बोलकर अपनी आवाज को AI Technology के द्वारा कन्वर्ट कराना चाहते है तो यह आर्टिकल आपकी पूरी मदद करेगा .
आप अपने शब्दों को लड़की या लड़की की आवाज में हाई क्वालिटी में बदल सकते है .
Type Karke Audio Voice बनाने के लिए यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा .
कैसे टाइप करके AI द्वारा फ्री में अपनी एचडी आवाज निकाले
आप सिर्फ टाइप करके भी उसे वोइस में बदल सकते है (AI Voice Generate Method ) इसके लिए बहुत से ऑनलाइन मेथड है जिसमे हम आपको सबसे सरल और फ्री वाला तरीका बता रहे है .
स्टेप 1 : सबसे पहले आप दी गयी वेबसाइट को खोले - https://elevenlabs.io
स्टेप 2 : यहा से आप उस भाषा को चुने जिसमे आप अपने लिखे हुए स्पीच की आवाज चाहते है . यहा यदि आप हिंदी को चुनते है तो आपकी आवाज हिंदी में आ जायेगी .
स्टेप 3 : इसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में आपको वो लिखना है जो आप AI आवाज में सुनना चाहते है . यहा आपको बॉयज और गर्ल्स की आवाज के बहुत से आप्शन मिल जायेंगे जिसमे से आप कोई भी चुन सकते है .
स्टेप 4 : इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते है और फिर अपने विडियो में इसे लगा सकते है . यह बिलकुल फ्री है और इसमे कॉपीराईट का नाटक भी नही है .
ऐसे में आप बिना माइक के भी दमदार आवाज से अपना विडियो बना सकते है .
इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि इसमे आपको कोई अकाउंट भी नही बनाना पड़ता है .
पीडीऍफ़ फाइल में कैसे लगा सकते है पासवर्ड जिससे बढ़ जाये सुरक्षा
टाइप करके AI Voice निकालने के फायदे ?
दोस्तों इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि आपके पास रिकॉर्डिंग करने का अच्छा माइक नही और ना ही आवाज रिकॉर्ड करने की शांत जगह तो आप इसे काम में ले सकते है .
आप चाहे कितने भी शोर शराबे में बैठकर टाइप करे आपकी आवाज यह एआई टेक्नोलॉजी के द्वारा हाई क्वालिटी में ही निकालेगा .
यदि आपका कभी गला खराब हो गया है और अच्छे से बोला नही जा रहा है तब भी आप इस AI Method से अपने विडियो में आवाज दे सकते है .
इस तरीके से आप एक ही नही कई लड़के लडकियों की आवाज को काम में ले सकते है जिसमे किसी की पिच कम तो किसी की ज्यादा होगी .
सारांश
तो मित्रो आपने इस आर्टिकल में सीखा कि कैसे आप टाइप करके अपने टेक्स्ट से आवाज को जनरेट कर सकते है (Text to Voice Convert By AI Technology ) . इससे आपके माइक के पैसे बच जायेंगे और ना ही आवाज में कोई नॉइज़ आएगी .
Crystal Clear High Quality Voice सिर्फ आप टाइप करके ही प्राप्त कर पाएंगे और उसे डाउनलोड करके अपने प्रोजेक्ट में आप काम में ले सकते है .
Post a Comment