कंप्यूटर में कैसे करे हिंदी में टाइपिंग
Computer Me Kaise Hindi Me Type Kare . दोस्तों हिंदी हमारी मातृ भाषा है और हम बोलने लिखने में इसका बहुत प्रयोग करते है . साथ ही बहुत से लोग कंप्यूटर और मोबाइल में भी हिंदी में टाइप कर सकते है .
आज हम इस आर्टिकल में आपको सिंपल स्टेस में बताएँगे कि आप कैसे हिंदी फॉण्ट को अपने कंप्यूटर से भी टाइप कर सकते है .
कैसे करे मोबाइल में हिंदी में टाइपिंग फुल गाइड
गूगल इनपुट टूल
सबसे पहले हम आपको ऑनलाइन गूगल इनपुट टूल का तरीका बता रहे है .
सबसे उत्तम तरीका है गूगल इनपुट टूल का जिसके द्वारा लैपटॉप और कंप्यूटर में आप आसानी से हिंदी में टाइप कर सकते है .
इसका सबसे अच्छा फायदा यह है कि यह ऑनलाइन ऑफ़ ऑफलाइन दोनों तरीके से काम करता है .
इसके लिए आप सबसे पहले गूगल की इस वेबसाइट को खोले https://www.google.com/inputtools/try/
इसके बाद जो स्क्रीन आएगी उसमे से आप अपनी भाषा चुने , यहा आपको 100 से ज्यादा भाषा देखेगी , उसमे से आप hindi को चुन ले .
अब आप इंग्लिश में जो टाइप करेंगे उसका अपने आप हिंदी शब्दों में रूपांतरण हो जायेगा .
जैसे आपको लिखना है . निर्मल तो आप इंग्लिश में लिखे Nirmal , मिलते जुलते शब्दों के लिए आपको आप्शन भी दिखाई देंगे .
गूगल इनपुट ऑफलाइन डाउनलोड
यदि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में हमेशा नेट नही रहता तो आप गूगल इनपुट को ऑफलाइन भी डाउनलोड करके काम में ले सकते है . इसके लिए हम आपको इसके इंस्टालर का लिंक निचे दे रहे है जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर ले
http://rajbhasha.net/drupal514/google+input+offline+Microsoft+hindi+installer
इसके बाद आप इसे अपने सिस्टम में इनस्टॉल कर ले , इनस्टॉल करते समय यह आपसे भाषा पूछेगा तो उसमे आप हिंदी को चुन ले .
एक बार इनस्टॉल होने के बाद यह आपके कंप्यूटर के टास्कबार में राईट साइड में दिख जायेगा जहाँ से आप अपनी भाषा हिंदी या इंग्लिश में कुछ चुन सकते है .
इस तरह आपने देखा कि आप कैसे ऑनलाइन ऑफ़ ऑफलाइन दोनों तरीके से गूगल इनपुट के द्वारा हिंदी में टाइप कर सकते है .
Google chrome एक्सटेंशन
आप यदि अपने कंप्यूटर पीसी या लैपटॉप में गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र चलाते है तो फिर आप गूगल क्रोम डाउनलोड करके भी हिंदी में टाइप कर सकते है . इसके लिए आप निचे की स्टेप्स को फॉलो करे
सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र को खोले और इसमे इस लिंक को ओपन करे
लिंक - https://www.google.com/inputtools/try/
यहा आपको निचे दिख जायेगा
On the Web
Install the Chrome extension
बस आपको इस पर क्लिक करना है .
अब जो विंडो सामने आ रही है उसमे ऐड तो क्रोम पर क्लिक करे
क्लिक करने पर एक पॉप अप खुलेगा जिसमे ऐड एक्सटेंशन पर क्लिक करे .
किन कारणों से होती है मोबाइल में बैटरी खराब जाने ले काम की बात
ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा हिंदी में टाइपिंग
आप ऑनलाइन भी बहुत सी वेबसाइट के द्वारा हिंदी में टाइप कर सकते है .
1) https://www.easyhindityping.com
इस वेबसाइट पर आप जाकर जैसे ही इंग्लिश में कुछ लिखेंगे वो हिंदी में आ जायेगा , उसके बाद आप इसे कॉपी पेस्ट करके कही भी ले जा सकते है .
2) https://indiatyping.com/index.php/hindi-typing
इस वेबसाइट के द्वारा भी आप आसानी से हिंदी टाइप कर सकते है .
ऐसी आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी जो Phonetic Hindi Typing में मदद करती है . आपको बस सर्च इंजन में लिखना है हिंदी में टाइप कैसे करे .
क्या होता है हिंदी फोनेटिक टाइपिंग
हिंदी फ़ोनेटिक टाइपिंग में हमें रियल हिंदी कीबोर्ड सीखने की जरुरत नही होती है , इसमे हम जैसे इंग्लिश में टाइप करते है वो साउंड के अनुसार हिंदी में अपने आप बदल जाता है . इसे हम उदाहरण से समझते है .
जैसे हिंदी लिखने के लिए हमें Hindi लिखना होगा और इंग्लिश लैटर भी हिंदी में बदल जायेगा .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों यह हमने आपको बताया कि कैसे आप लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में हिंदी फॉण्ट में टाइप कर सकते है , यहा हमने दोनों तरीके बताये है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन आपको हिंदी टाइपिंग में मदद करेंगे . आशा करता हूँ की यह पोस्ट आपको जरुर ज्ञानवर्धक और हेल्पफूल लगी होगी .
Post a Comment