क्या है D2M टेक्नोलॉजी , क्या इससे बिना इन्टरनेट विडियो देखा जा सकता है ?
D2M Technology in Hindi . हम सभी के लिए बहुत ही खुशखबरी है कि भारत सरकार एक बहुत ही अनोखी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जिसमे आप बिना इन्टरनेट के भी विडियो देख पाएंगे . इस टेक्नोलॉजी का नाम है D2M अर्थात - डायरेक्ट तो मोबाइल .
कहा जा रहा है कि यह इस साल के अंत तक शुरू की जा सकती है जिसमे आप अपने स्मार्टफोन में बिना इन्टरनेट के भी भारी फाइल्स कैसे HD Video और मल्टीमीडिया कंटेंट देख सकते है .
भारत के बड़े शहरो में हो रहा है ट्रायल
अभी इस टेक्नोलॉजी का ट्रायल भारत के कई बड़े शहरों में किया जा रहा है , ऐसे में यदि सबकुछ सफल रहा है तो इसे पुरे भारत में शुरू किया जायेगा , ऐसे में जिन गाँवों में अभी भी इन्टरनेट की सुविधा नही है वहा भी इस तकनीक के द्वारा ऑनलाइन विडियो और कंटेंट देखे जा सकेंगे .
बदलना होगा आपको फोन
बता दे कि इस D2M टेक्नोलॉजी का फायदा उठाने के लिए आपको विशेष तरह के फ़ोन का प्रयोग करना होगा . आपके अभी वाले फोन में यह D2M टेक्नोलॉजी काम नही करेगी .
इस टेक्नोलॉजी के आने के बाद सभी मोबाइल निर्माण कंपनिया इस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाले फोन बनाएगी जिसमे एक एंटीना होगा जो D2M सपोर्ट करेगा . यह D2M सेट टॉप बॉक्स की तरह ही एंटीना होगा जो सीधे सेटीलाइट से जुड़ा होगा .
D2M टेक्नोलॉजी से जुड़े जरुरी प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 : D2M टेक्नोलॉजी का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर 1 D2M टेक्नोलॉजी का पूरा नाम डायरेक्ट तो मोबाइल सर्विसेज है .
प्रश्न 2 : D2M टेक्नोलॉजी का मुख्य फायदा क्या है ?
उत्तर 2 D2M टेक्नोलॉजी बिना इन्टरनेट के भी आपको यू ट्यूब विडियो , लाइव स्ट्रीमिंग और मल्टीमीडिया कंटेंट देख सकते है .
प्रश्न 3 : D2M टेक्नोलॉजी का मुख्य फायदा क्या है ?
उत्तर 3 D2M टेक्नोलॉजी बिना इन्टरनेट के भी आपको यू ट्यूब विडियो , लाइव स्ट्रीमिंग और मल्टीमीडिया कंटेंट देख सकते है .
प्रश्न 3 : D2M को कौन ला रहा है ?
उत्तर 3 D2M को भारत सरकार ला रही है .
Post a Comment