IP Address क्या होता है और कैसे पता लगाये अपने सिस्टम का आईपी
What is IP Address in Hindi . आपने बहुत बार कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़े आईपी एड्रेस के बारे में सुन रखा होगा और इसके नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि यह आई पी एड्रेस किसी चीज का पता होता है .
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि आईपी एड्रेस से जुड़ीं जरुरी जानकारी और महत्व के बारे में .
IP Address Full Form In Hindi
आई पी एड्रेस की फुल फॉर्म है Internet Protocol . अर्थात आपका इन्टरनेट किस सिस्टम के एड्रेस से चल रहा है . हर सिस्टम का एक यूनिक एड्रेस होता है जिससे पता चल जाता है कि वो दुनिया में कौनसा सिस्टम है .
इन्टरनेट नेटवर्क के हर डिवाइस को एक यूनिक नंबर की स्ट्रिंग दी जाती है जिससे की उसकी पहचान हो सके .
अपने सिस्टम का कैसे IP एड्रेस निकाले
Online Method
अपने सिस्टम का आप यदि आईपी एड्रेस पता लगाना चाहते है तो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके काम में ले सकते है .
आप अपने ब्राउज़र में https://whatismyipaddress.com को खोले इसके होम पेज पर ही आपको आपका आईपी एड्रेस दिखाई दे देगा .
यह दो भागो में होगा
IPv4 - यह आईपी प्रोटोकॉल का छोटा और पुराना वर्जन है .
IPv6- यह हेक्साडेसीमल लेटेस्ट आईपी प्रोटोकॉल है .
Window से कैसे निकाले अपना IP Address
यदि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप ऑफलाइन भी अपनी आईपी एड्रेस निकाल सकते है . इसके लिए बहुत ही सरल स्टेप्स इस तरह है .
स्टेप 1 सबसे पहले Run Window को खोले , इसके लिए आप विंडो की +R प्रेस करे .
स्टेप 2 अब Run Window में टाइप करे ipconfig और इंटर दबाये .
आपके सामने जो स्क्रीन आएगी उसमे आपके नेटवर्क से जुड़ी जानकारी आपको मिल जाएगी .
इसमे आपको Default Gateway, Subnet Mask , IPv6 , IPv4 सभी एड्रेस देखने को मिल जायेंगे .
IP पते के दो प्रकार
IP एड्रेस के दो प्रकार होते है . एक पब्लिक और एक प्राइवेट .
पब्लिक आईपी :- यह राऊटर को दिया जाता है जिसके माध्यम से आप इन्टरनेट की सेवा का प्रयोग कर रहे है .
प्राइवेट आईपी - यह मुख्य रूप से मोबाइल , कंप्यूटर और लैपटॉप डिवाइस को असाइन किया जाता है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों IP Address in Hindi में हमने आपको इसके बारे में विस्तार से बताया और यह भी बताया कि यह आईपी प्रोटोकॉल किस काम में आता है . आशा करते है कि आप यहा दी गयी जानकारी से सन्तुष होंगे .
Post a Comment