कैसे पीडीएफ फाइल का आकर छोटा किया जा सकता है ?

Pdf File Compression in Hindi . दोस्तों पीडीएफ फाइल के बारे में हम सभी जानते है , PDF File वो कंप्यूटर की डिजिटल फाइल होती है जो सिर्फ पढने के काम में आती है . जैसे एम एस वर्ड में आप चेंज कर सकते हो पर पीडीऍफ़ में आप आसानी से चेंज नही कर सकते है .आपने यदि कभी ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड किया हो तो वो ज्यादातर पीडीऍफ़ फाइल फॉर्मेट में होता है . 

कई बार हम पीडीऍफ़ फाइल बना तो लेते है पर कुछ वेबसाइट पर अपलोड करने वाले होते है तो वेबसाइट हमें उसके कंप्रेस साइज़ में अपलोड करने के लिए कहता है . अत: आज का यही विषय है .  

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे वो तरीके जिसके द्वारा आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल को आसानी से कॉम्प्रेस कर सकते है .

pdf ka aakar kaise badle


कैसे हम फोटोज से बना सकते है उसकी पीडीऍफ़ फाइल

1 . पीडीएफ साइज़ का आकार कैसे कम करे ? 


यदि हमें पीडीएफ फाइल का आकर कम करना है जिसे हम फाइल कम्प्रेशन भी कहते है तो इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके काम में ले सकते है .

सबसे पहले हम आपको ऑनलाइन तरीके के बारे में बताने वाले है .

सबसे पहले इस लिंक को क्लिक करे 

https://bigpdf.11zon.com/hi/compress-pdf/reduce-pdf-file-size-below-100-kb.php

लिंक ओपन करने के बाद आपको अपनी पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने का आप्शन दिख जायेगा . यहा जब आप अपनी फाइल को अपलोड करेंगे तो यह कॉम्प्रेस करके आपको नयी फाइल की साइज़ बता देगा जो पहले से काफी कम होगी . 

साथ ही आप कम्प्रेशन की परसेंटेज भी चुन सकते है . जितना ज्यादा आप कम्प्रेशन करेंगे उतना ही आकार कम होता जायेगा . 

PDF कम्प्रेशन ऑनलाइन

कम्प्रेशन के बाद आपको यह शो भी कर देगा कि यह फाइल कितने साइज़ की हो गयी है .

क्या होती है पीडीऍफ़ फाइल और क्या है इसके फायदे 


2.  Adobe Acrobat के PDF ऑप्टिमाइज़र का उपयोग करें पीडीएफ साइज़ का आकार कैसे कम करे ? 


यदि आप एडोब एक्रोबेट सॉफ्टवेर के द्वारा पीडीऍफ़ फाइल को बना रहे है तो उसमे आपको एक आप्शन मिलेगा जिसके द्वारा आप अपनी फाइल में काम आये फोटो और टेक्स्ट को कॉम्प्रेस कर सकते है . इससे आप पीडीऍफ़ फाइल कम आकार की बनेगी .

पीडीऍफ़ कॉम्प्रेस adobe acrobat से

यहा आप आसानी से अपनी पसंद की चीजो को चेक बॉक्स के द्वारा कॉम्प्रेस कर सकते है . 

3. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से भी कर सकते है पीडीऍफ़ को कम साइज़ का   

हम सभी जानते है कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से भी हम पीडीऍफ़ फाइल बना सकते है और उसे सेव करने के लिए फाइल फॉर्मेट में बहुत से आप्शन में से हम PDF चुनते है . 

इसके साथ ही आपको यहा निचे बहुत से चेक बॉक्स दिखाई देते है जिसमे एक चेक बॉक्स पर लिखा होता है कि 

Minimum Size . इसे आप चेक कर दे क्योकि इससे ही आप आटोमेटिक अपनी PDF File को कॉम्प्रेस कर लेंगे . 

पीडीऍफ़ फाइल को कॉम्प्रेस कैसे करे वर्ड द्वारा

 

पीडीएफ कम्प्रेशन के नुकसान  ?


पीडीऍफ़ कम्प्रेशन करने से फाइल का आकार तो बढ़ जाता है पर उसकी क्वालिटी पर फर्क पड़ता है . जितना ज्यादा आप कम्प्रेशन करेंगे उतना ही फाइल की क्वालिटी डाउन होती जाएगी .

जैसे एक HD Photo ज्यादा डाटा की होती है एक SD फोटो की तुलना में . 

किसी भी लिंक का कैसे बनाते है क्यूआर कोड म जाने स्टेप बाई स्टेप

Conclusion (निष्कर्ष )

तो दोस्तों यह हमने आपको बताया कि कैसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन अपनी पीडीऍफ़ फाइल को कॉम्प्रेस कर सकते है और इसके कौन कौन से अनोखे तरीके है . आशा करता हूँ की यह पोस्ट आपको जरुर ज्ञानवर्धक और हेल्पफूल लगी होगी . 

Post a Comment

Previous Post Next Post