कैसे पीडीएफ फाइल में लगाये पासवर्ड
PDF फाइल में कैसे लगाये Password ? . कई बार यह बहुत जरुरी हो जाता है कि हमारी फाइल की सिक्यूरिटी टाइट हो जिसे हर कोई नही पढ़ सके . इसके लिए हम अपनी पीडीएफ फाइल की सिक्यूरिटी बढ़ाने के लिए उसमे पासवर्ड लगा सकते है . इससे वो पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाती है .
हमें फिर इस फाइल को जिस व्यक्ति के साथ शेयर करना होता है उसे हम इसे ओपन करने का पासवर्ड बता देते है जिससे की वो इसे आसानी से खोल सके .
इस आर्टिकल में हमें जानेंगे कि कैसे आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल या किसी भी फाइल में पासवर्ड (PDF File Me Password Kaise Lagate Hai ) अटेच कर सकते है जिससे की उसकी सुरक्षा बढ़ जाती है .
पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड कैसे लगाये
Step1 :- सबसे पहले दी गयी वेबसाइट को खोले जिसका नाम है SMALL PDF
https://smallpdf.com/hi/protect-pdf
Step 2 :- इसके बाद आपसे यह एक PDF File अपलोड करने के लिए कहेगा . आप अपनी फाइल यहा अपलोड कर दे .
Step 3 :- अपलोड होने के बाद यह आपसे दो बार आपका पासवर्ड चयन करने के लिए कहेगा जो आपको डालना है .
Step 4 :- इस पासवर्ड को यह आपकी पीडीऍफ़ फाइल से जोड़ देगा और अंत में आपको यह डाउनलोड करने के लिए कहेगा .
Step 5 :- बस आपका पासवर्ड इस फाइल के साथ हो जायेगा . उसके बाद इसे आप डाउनलोड कर सकते है .
Step 6 :- अब जब भी आप इस फाइल को खोलने की कोशिस करेंगे यह आप से पहले पासवर्ड मांगेगा जो आपने तय किया था .
इस तरह आपने जाना कि कैसे आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल को पासवर्ड प्रोटेक्टेड बना सकते है .
कैसे खोले पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीऍफ़ फाइल
स्टेप 1 : जैसे ही आप इस पासवर्ड लगी हुई पीडीऍफ़ को खोलने की कोशिश करेंगे , यहा एक पॉपअप खुलेगा जो आपसे पासवर्ड मांगेगा .
स्टेप 2 : आपको सही पासवर्ड देना है जो यदि मैच कर गया तो यह फाइल खुल जाएगी और आप इसे पढ़ पाएंगे .
पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीऍफ़ फाइल के फायदे
* इस तरह की फाइल को कोई भी व्यक्ति खोल नही सकता है . इसे खोलने के लिए पासवर्ड की जरुरत होती है .
* ऐसी फाइल सुरक्षा को बढाती है .
* ऐसी पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाइल में आप अपनी जरुरी और कीमती जानकारी रख सकते है और समय आने पर पासवर्ड देकर खोल सकते है .
Youtube Video से समझे कैसे लगाये पासवर्ड
PDF Document Password FAQ
प्रश्न :- PDF File Password से क्या अर्थ है ?
उत्तर :- PDF फाइल में पासवर्ड से अर्थ है कि हम उस पीडीऍफ़ फाइल को ज्यादा सुरक्षित रखना चाहते है और उस फाइल को कोई खोल कर नही पढ़ सकता है .
प्रश्न :- PDF File Password ऑनलाइन कैसे लगाये
उत्तर :- आप ऑनलाइन भी पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड Small PDF वेबसाइट के द्वारा भी लगा सकते है .
प्रश्न :- क्या पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड लगाने का चार्ज लगता है ?
उत्तर :- जी नही , आप फ्री में ही पीडीऍफ़ फाइल में लॉक लगा सकते है , यह बिलकुल फ्री है .
प्रश्न :- पासवर्ड वाली पीडीऍफ़ फाइल को कैसे ओपन करे ?
उत्तर :- सिर्फ सही पासवर्ड लगा कर ही आप PDF File को Open कर सकते है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों आपने जाना कि PDF Password Protected File क्या होती है , कैसे आप किसी भी पीडीऍफ़ में पासवर्ड लगाकर उसे सिक्योर बना सकते है . ऑनलाइन किस तरीके से पीडीऍफ़ में पासवर्ड लगाया जाता है आदि
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत ही ज्ञानवर्धक लगी होगी .
Post a Comment