बिना कार्ड यूपीआई से कैसे निकाले कैश
UPI Se Cash Withdrawal Kaise Kare . दोस्तों अपने अकाउंट में जमा पैसो को हम एटीएम से निकाल सकते है पर अब सरकार ने UPI ATM की सेवाए भी शुरू कर दी है जिसमे आप UPI ATM में जाकर अपनी यूपीआई आईडी से कैश पैसा निकाल सकते है . इस एटीएम की सुविधा देने वाली नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) है .
कैसे निकाले यूपीआई ATM से पैसे ?
दोस्तों इसके लिए आपको 3 चीजो की जरूरत होती है , पहली आपकी खुद की यूपीआई आईडी हो , दूसरी आपके पास स्मार्टफोन में UPI एप्प हो और तीसरी आपको UPI ATM का पता हो जहाँ से आपको कैश निकालना है .
यदि आपके पास यह तीनो है तो फिर आप आसानी से यूपीआई आईडी से कैश निकाल सकते है . इसके लिए हम आपको स्टेप बता रहे है .
सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में UPI app को खोले और Cash Withdrawal के आप्शन को चुने .
इसके बाद आप UPI एटीएम में जाए और फिर UPI Cash का आप्शन करके खुद को जरुरी स्टेप्स से वेरीफाई कर दे .
जब आप पूर्ण रूप से वेरीफाई हो जायेंगे तो आपको कैश प्राप्त हो जायेगा .
UPI ATM की खास बातें :
आप एक बार में ज्यादा से ज्यादा दस हजार रुपए निकाल सकते है .
इस तरह की निकासी में आपको अपने कार्ड की कोई जरुरत नही होती
इसके लिए आप साधारण एटीएम नही बल्कि UPI Enable एटीएम की जरुरत होती है .
आपको फिर उस एटीएम पर बारकोड को अपने स्मार्टफ़ोन में इनस्टॉल upi पेमेंट से स्कैन करना होगा , उसके बाद यह आपके खाते से लिंक हो जायेगा और फिर आप जितना पैसा निकालना चाहे निकाल सकते है .
यह रुपए 10 हजार तक 100 के गुणक के रूप में होने चाहिए .
UPI ATM के फायदे
बिना एटीएम कार्ड पैसा :- इसका सबसे बड़ा फायदा है कि यदि आपके पास कार्ड नही हो तब भी आप एटीएम से कैश पैसा निकाल सकते है .
कार्ड खराब या खोने पर : यदि आपका बैंक कार्ड खो जाये या फिर एक्सपायरी या फिर खराब हो जाये तब आप बिना कार्ड के इसी तरीके से कैश पैसा निकाल सकते है.
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों आपने जाना कि कैसे आप UPI से नगद पैसा भी एटीएम से निकाल सकते है वो कार्डलेस कैश . इसके लिए आपको अपने साथ बैंक अकाउंट से जुड़ा एटीएम रखने की भी जरूरत नही है . बस आपको आपकी UPI ID और उसका Password पता होना चाहिए .
आपका प्यार हमारी इस टेक वेबसाइट को बहुत मिल रहा है . ऐसा ही प्यार बरसाते रहे और इस वेबसाइट पर हम बैंकिंग से जुड़े बहुत ही जरुरी आर्टिकल पोस्ट करते रहते है तो उसे समय समय पर जरुर देखा करे .
Post a Comment