AC में स्टार रेटिंग क्या होती है , कितने स्टार में कितना बिल खायेगा AC
AC ME Star Rating Kya Hoti Hai . भारत में गर्मियों के दिन आ गये है और मार्किट में डिमांड बढ़ रही है एसी की . अब जब मार्किट में AC लेने जाते है तो उस पर Star रेटिंग देखकर दिमाग में सवाल आता है कि यह स्टार रेटिंग किस बात के बारे में बताती है . कितने Star का AC लेना चाहिए और उसके क्या फायदे होते है .
तो आज आपको एयर कंडिशनर से जुड़े बहुत से सवालो के जवाब मिलने वाले है जैसे की AC कितना बिल लेकर आता है , AC में स्टार रेटिंग क्या होती है . कौनसा AC लेना चाहिए आदि
➜ क्यों हो जाते है गर्मियों में एसी ब्लास्ट , जाने कारण और उपाय
कम बिजली खाए , ऐसे AC की होती है सबसे ज्यादा डिमांड
Best Power Saving AC Kounsa Hai . हम सभी AC घर में लगाना तो चाहते है पर सबसे बड़ा डर होता है AC लगाने से बिजली का बिल बहुत ज्यादा आएगा , इसी डर से हम AC लगाने से पहले कई बार सोचते है .
इसी बात का ध्यान रखते हुए AC Manufacture Companies अब स्टार रेटिंग वाले एसी मार्किट में लाये है जिससे की लोग उनमे कमपेयर कर सकते है .
3 Star AC और 5 Star AC में अन्तर
3 स्टार AC Or 5 Star AC में सबसे बड़ा अंतर है कि 3 स्टार AC ज्यादा बिजली खपत करता है जबकि 5 Star AC इसकी तुलना में कम .
यदि सरल उदाहरण से समझे तो 1 टन 3 स्टार AC 747 वाट बिजली लेता है तो 1 टन 5 Star AC 554 वाट .
यदि इन दोनों टाइप के AC का बिजली के बिल के माध्यम से कमपेयर करे तो इसमे 3000 का अंतर होता है .
5 स्टार AC ज्यादा उर्जा एफिशिएंट है 3 स्टार AC की तुलना में .
कीमत :- चुकी 5 स्टार AC ज्यादा बिजली की बचत करता है अत: यह लगभग 3 स्टार AC की तुलना में 5000 रुपए तक महंगा होता है .
कनडेशनर :- 5 स्टार एयर कंडीशनर में बड़े कनडेशनर को काम में लिया जाता है जबकि 3 स्टार एयर कंडीशनर में छोटे को . इसी कारण 5 Star AC ज्यादा बिजली की बचत करता है .
AC में स्टार रेटिंग क्या बताती है ?
What is Star Power Rating in AC . AC में स्टार रेटिंग आती है और उसके पीछे दो मुख्य बाते होती है . इन दोनों बातो के आधार पर AC को 3 Star या 5 Star रेटिंग दी जाती है .
पहला : - कमरे को ठंडा रखने की कितनी क्षमता है .
दूसरी : कितनी बिजली की खपत पर यह कमरे को ठंडा रखेगा .
अब इसे हम 5 Star AC के माध्यम से समझते है कि यह ग्रेटेस्ट स्टार रेटिंग है अत: यह कमरे को जल्दी ठंडा करेगा वो भी कम बिजली की खपत पर . अत: इसे बेस्ट AC कहा जाता है .
AC Star Rating FAQ
प्रश्न 1 : सबसे अच्छा स्टार रेटिंग वाला AC कौनसा है ?
उत्तर 1 : अभी 5 स्टार रेटिंग वाले AC को बेस्ट माना गया है .
प्रश्न 2 : AC में टन से क्या पता चलता है ?
उत्तर 2 : AC में टन उसकी एरिया वाइज ठंडा करने की क्षमता को बताता है. जितने टन का AC होगा वो उस हिसाब से एरिया को ठंडा करेगा .
प्रश्न 3 : AC में कितने तक रेटिंग आती है
उत्तर 3 : AC 1 स्टार ,2 स्टार , 3 स्टार ,4 स्टार और 5 स्टार तक रेटिंग वाले होते है .
प्रश्न 4 : AC में स्टार रेटिंग को हिंदी में क्या कहते है ?
उत्तर 4 : AC में स्टार रेटिंग उर्जा दक्षता का संकेतक है .
प्रश्न 5 : एसी की फुल फॉर्म क्या होती है
उत्तर 5 : AC की फुल फॉर्म है एयर कंडीशनर .
प्रश्न 6: 12 घंटे AC चलेगा तो उसका बिल एक दिन में कितना आएगा ?
उत्तर 6 : यदि आप 3 Star रेटिंग वाला AC 12 घंटे चलाते है तो यह 12 यूनिट बिजली खायेगा , यदि 1 यूनिट की रेट 7.50 है तो उस हिसाब से यह 90 Rs बिल लेकर आएगा .
यदि आप 5 Star रेटिंग वाला AC 12 घंटे चलाते है तो यह 12 *0.8 *7.50 यूनिट बिजली खायेगा . अत: 72रुपए का बिल खायेगा .
प्रश्न 7 : कैसे पता करे कि कौनसा AC ज्यादा बिजली की खपत करेगा ?
उत्तर 5 : जिस AC पर जितने Star कम होंगे वो उतना ही ज्यादा बिजली को खायेगा . अत: सबसे ज्यादा बिजली को काम में लेने वाला AC 1 Star है तो सबसे ज्यादा बिजली बचाने वाला AC 5 Star हैं .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों आपने जाना कि किस तरह का AC लगाकर आप बिजली की बचत ज्यादा कर सकते है . 3 Star AC और 5 Star AC में क्या फर्क होता है . कौनसा AC ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी खाता है आदि . साथ ही आपने जाना कि AC का बिल कितना आता है .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी .
Post a Comment