Computer में किसी फोल्डर को लॉक कैसे करे ?

    Window Me Folder Par Lock Kaise Lagaye . कंप्यूटर लैपटॉप में कुछ फाइल्स ऐसी होती है जो हम किसी दुसरे के साथ शेयर नही करना चाहते है और उनकी सिक्यूरिटी भी बहुत जरुरी होती है अत: हम उन्हें पासवर्ड प्रोटेक्टेड बना कर रखना चाहते है . लेकिन बहुत से लोगो को यह नही पता कि कैसे हम यह पासवर्ड फाइल और फोल्डर में लगा सकते है .

    फोल्डर में लॉक पासवर्ड कैसे लगाये

    तो Kaise Lagaye Computer Ke Kisi Folder Me Password Ya Lock में हम जानेंगे सुरक्षा के वे जरुरी कदम जिससे हम हमारी फाइल को दुसरो से बचा सकते है .

    ➜ लैपटॉप की बैटरी लम्बे समय तक चलने के लिए टिप्स

    WinRar से लगाये पासवर्ड 


    यदि आपको किसी फोल्डर या फिर फाइल पर पासवर्ड लगाना चाहते है तो आप एक छोटे से सॉफ्टवेर (विनआरएआर ) की मदद ले सकते है जो बहुत ही कम साइज़ का होता है और फ्री में मिल जाता है .

    • सबसे पहले आप इस WinRaR सॉफ्टवेर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले . 
    • इसके बाद जिस फोल्डर को आपको पासवर्ड से लॉक लगाना है उस पर राईट क्लिक करे . 
    • इससे एक लिस्ट आ जाएगी जिसमे निचे की तरफ आपको दिखाई देगा Add To Achieve . 
    • बस आपको इसी Add To Achieve पर क्लिक करना है . 
    • इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी जिसमे General , Advanced , Options, Files आदि बहुत से टैब होंगे . 

    • इसमे आपको Advanced वाला टैब चुनना है . 
    • यहा इसमे आपको पासवर्ड का आप्शन दिखाई दे जायेगा , इस पर आपको क्लिक करना है .
      Password Putting

    • इसके बाद आपको पासवर्ड सेट करने के लिया कहा जायेगा जो आप कर दे . 
    • इसके बाद ओके कर दे . आप देखेंगे कि इस फोल्डर की एक RAR फाइल बन गयी है 
    • इस फाइल को खोलने के लिए आपको इसे Extract करना होगा और उसके लिए जब आप सही Password डालोगे तभी यह इसे खोलेगा और अन्दर की फाइल को देखने देगा . 
    • इस तरह आप WinRaR के द्वारा किसी भी Folder या File को Password Protected बना सकते हो . 

    ➜ क्या है मल्टीमीडिया और इसके फायदे और नुकसान जाने


    पूरा फोल्डर ही Hide कर दे 


    यदि आप अपने किसी जरुरी फोल्डर को हाईड करना चाहते है जिससे की आपके अलावा उसे कोई नही देखे तो यह काम भी आप विंडो में आसानी से कर सकते है .

    इसके लिए आप निचे वाली स्टेप्स को फॉलो करके आपने फोल्डर और उसमे रखी सभी चीजो को हाईड कर सकते है . 

    • जिस फाइल या फोल्डर को हाईड करना है उस पर राईट क्लिक करके प्रोपर्टी में जाए 
    • इसके बाद एक नयी आप्शन विंडो खुलेगी . 
    • इसमे बहुत से टैब होंगे जैसे General , Achieve , Security आदि 
      Hide Folder

    • इसके बाद आपको इसी में निचे की तरफ दो चेक बॉक्स दिखाई देंगे जिसमे लिखा होगा Read Only एंड Hidden . 
    • आपको इसमे Hidden को चेक करना है माउस प्रेस करके . 
    • इसके बाद Apply पर क्लिक कर दे 
      हाईड फोल्डर

    • इसके बाद यदि आपको यह फोल्डर अभी भी दिख रहा है तो आप जान ले की आपने हाईड फोल्डर शो करने के आप्शन को सेलेक्ट कर रखा है अत: आप Hide Folder को चेक कर . 
    • इसके लिए आप किसी भी फोल्डर को ओपन करे और फिर ऊपर आपको विंडो के बहुत से आप्शन दिखाई देंगे जैसे Home, Share View . 
    • आपको इसमे View को चुनना है और फिर आपको Ribbons में Hidden Item पर अनचेक लगाना है . 
    • इससे की फोल्डर दिखाई देना बंद हो जायगा . 
    • इस तरह आप किसी भी फोल्डर को विंडो में हाईड और शो कर सकते है .  
      Hide Show Folder Options

    लगाके रखे Main Screen पर लॉक 


    सबसे अच्छा तरीका तो यही है कि आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर की विंडो में ही लॉक लगाकर रखे जिससे की कोई अन्य जब आपके कंप्यूटर या लैपटॉप को खोले तो सबसे पहले उससे Password माँगा जाए , उसके बाद ही वो अन्दर घुस सके .

    इससे बिना परमिशन वाला व्यक्ति आपके कंप्यूटर के अन्दर की किसी भी फाइल और फोल्डर को नही देख सकेगा और आपकी फाइल्स और फोल्डर सिक्योर रहेंगे . 


    ➜ कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन ऑफलाइन कैसे करे

    ➜ कैसे ले कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो दोस्तों आपने जान लिया कि कैसे हम किसी फोल्डर की सिक्यूरिटी को बढ़ाने के लिए उसे लॉक लगा सकते है जिससे कि कोई दूसरा व्यक्ति बिना पासवर्ड के इसे खोल ना सके . इसमे सबसे बेस्ट आप्शन है Computer में Folder Lock करने के लिए  WinRAR सॉफ्टवेयर की मदद ले जिससे आप फाइल या फोल्डर को आसानी से लॉक कर सकते है और उसे खोलने के लिए पासवर्ड माँगा जायेगा . 

    आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी . 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post