लो क्वालिटी blur फोटो को HD Clean कैसे करे 

Low OR Blur Photo ko HD Photo Kaise Banaye . कई बार बहुत जरुरी फोटो होती है पर वो धुंधली मिलती है और हम चाहते है कि उन फोटो को हम इम्प्रूव कर सके , उनकी क्वालिटी को बढ़ा सके , उन्हें HD बना सके जिससे कि क्लीन हो जाये ऐसे में मार्केट में बहुत से एप्स और सॉफ्टवेर फ्री में उपलब्द है जो आपकी इस समस्या को दूर कर देंगे .

    Blur Photo को क्लीन कैसे करे


    आप ऐसे सॉफ्टवेयर से बेकार से बेकार लो क्वालिटी Blur फोटो को भी सुपर HD बना सकते है वो भी बस कुछ सेकंड में

    लो क्वालिटी फोटो को Full HD क्लीन कैसे बनाये 


    Kaise Kare Low Quality Photo Ko Clean . यदि आप किसी ब्लर या लो क्वालिटी की फोटो को सुपर HD या क्लीन करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास बहुत से आप्शन होते है . आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर भी एक बेस्ट एंड्राइड एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है जो आपको इमेज की क्वालिटी इम्प्रूव करने में मदद करेगी .

    इस ऐप का नाम है Remini App .

    रेमिनी एप्प के फीचर 


    Remini Photo Editing App आपको बहुत से फीचर देती है जिससे की आप फोटो को काफी क्वालिटी की बना सकते है . फोटो चाहे धुंधली हो या ब्लर आप उसे हाई क्वालिटी में बदल सकते है और यह आपको दोनों तरह की फोटो में कमपरिजन करने में मदद करता है . 

    • Blur Photo को आप इसके द्वारा Clean फोटो बना सकते है . 
    • आप ब्लैक एंड वाइट फोटो को कलर फोटो में बदल सकते है . 
    • आप एनिमिशन वाले विडियो बना सकते है .  
      Remini App in Hindi

    • आप फोटो में कई तरह के फ़िल्टर लगा सकते है . 
    • आप बोलने वाली फोटो से विडियो बना सकते है आदि 
    • आप फेस फोटो में ग्लो बढ़ा सकते है . 
    • आप फोटो के बैकग्राउंड में एन्हांस इफ़ेक्ट को बढ़ा सकते है . 

    रेमिनी एप्प से कैसे करे धुंधली फोटो को क्लीन 


    • सबसे पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से Remini App को डाउनलोड कर ले .  
    • इसके बाद इसे अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर ले . 
    • इसके बाद आप जब इस एप्प को खोलेंगे तो आपको यह साइन करने को कहेगा जो आप रजिस्टर होकर या फिर गूगल या फेसबुक अकाउंट की मदद से कर सकते है . 
    • इसके बाद आपको इस ऐप में Enhance का पहला आप्शन दिखाई देगा जिसके द्वारा आप अपने फोन की गैलरी में मौजूद फोटो को चुन सकते है जिसका धुंधलापन आपको मिटाना है . 
    • उसके बाद आगे एक पेज खुलेगा जो कहेगा कि Optimize Photo For Enhance Facial Textures. यहा से आप अपनी फोटो को Blur से Clean कर सकते है .
    • जब फोटो का Enhance बढ़ जायेगा तो वो नयी HD फोटो आपके लिए डाउनलोड करने के लिए Available हो जाएगी .
    • यहा आपको आपकी पहले की फोटो और अब बनी नयी फोटो दोनों एक साथ कमपेयर करके दिखाई जाएगी . 
    •   आप Download बटन पर क्लिक करके इस HD फोटो को डाउनलोड कर सकते है 

    रेमिनी वेबसाइट से भी HD फोटो कन्वर्ट कर सकते है 


    • सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में इस लिंक को क्लिक करे . https://remini.ai
    • इसके बाद इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा . 
    • Accept All Cookies के आप्शन पर क्लिक कर दे . 
    • Try Remini के बटन पर क्लिक कर दे .
    • फिर आपको Choose File का आप्शन दिखाई देगा , जिसमे आप फोटो या विडियो उपलोड कर सकते है. 

    • जैसे ही आपकी फाइल अपलोड होती है कुछ सेकंड के बाद यह वेबसाइट उसे Enhance करके आपको रिजल्ट दिखा देती है , आप फिर अपनी फोटो और विडियो को डाउनलोड कर सकते है

    इस तरह आप Online HD Photo Convert कर सकते है .

    Blur Photo से जुड़े FAQ 


    प्रश्न 1 : ब्लर फोटो क्या होती है ?

    उत्तर 1 : ऐसी फोटो जिसमे साफ़ नही दिखता उसे ब्लर फोटो कहा जाता है .

    प्रश्न 2 : क्या लो क्वालिटी की फोटो को HD बनाया जा सकता है ? 

    उत्तर : जी , हां ऐसी बहुत से ऐप और सॉफ्टवेर है जो किसी भी Blur Photo को High Defination Photo में बदल सकते है .  

    प्रश्न 3 : धुंधली फोटो क्या होती है 

    उत्तर  : ऐसी फोटो जो साफ़ दिखाई नही देती और थोड़ी दबी दबी सी होती है उसे ही  धुंधली फोटो कहते है .

    प्रश्न 4 :क्यों हो जाती है फोटो blur ? 

    उत्तर : यदि कम लो क्वालिटी कैमरे से फोटो खिची है या फिर किसी फोटो को बहुत ज्यादा कॉम्प्रेस कर दिया तो उसकी क्वालिटी बिगड़ जाती है और वो लो क्वालिटी की या फिर ब्लर हो जाती है . 

    प्रश्न 5 : Blur फोटो को क्लीन करने की ऐप का नाम बताये ? 

    उत्तर : Blur फोटो को क्लीन करने के लिए हम Remini एप्प को काम में ले सकते है . 

    प्रश्न 6 : किसी फोटो को Enhance करना क्या होता है ? 

    उत्तर : फोटो Enhance का अर्थ है फोटो की क्वालिटी को बढ़ाना और इसके लिए बहुत सी ऐप्स Enhance का फीचर देती है . 

    प्रश्न 7 : Photo Ki Full HD Quality Kya Hoti Hai 

    उत्तर : जब फोटो फुल HD (High Definition) में हो तो उसे Full HD कहा जाता है . 

    प्रश्न 8 : Remini फोटो App क्या होता है ? 

    उत्तर : Remini फोटो एप्प आपको धुंधली और Blur फोटो को क्लीन करने में मदद करने वाली एप्लीकेशन है जिसे आपको अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करना होता है . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो मित्रो आपने जाना कि Blur फोटो को कैसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन फुल HD बना सकते है , इससे आपको धुंधली फोटो भी क्लीन हो जाएगी और फिर आगे आप उसे काम में ले सकते है . 

    आशा करता हूँ आपको ये स्टेप्स अच्छी लगी होगी और आप फिर अपनी किसी भी लो क्वालिटी की फोटो को HD में बदल सकते है . 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post