Mr, Mrs, Miss और Ms का मतलब क्या होता है ?
Meaning of Mr. Mrs. Miss and Ms. in Hindi: कई बार फॉर्म भरते समय या किसी को संबोधित करते समय हमें सामने वाले के आदर के लिए कुछ टाइटल शब्द आगे अंग्रजी में काम में लेने पड़ते है जैसे कि मिस्टर , मिस , मिसेज , एमएस आदि , इन छोटे से शब्दों में उस व्यक्ति का बहुत सा व्यक्तित्व छिपा होता है जैसे कि वो मेल है या फीमेल , शादी सुदा है या कुंवारा आदि .
हममें से बहुत से लोग इन्हे लेकर कुछ कंफ्यूज हो जाते है इसलिए आज हम इस पोस्ट में आपको इन सभी शब्दों के बारीक़ डिफरेंस के बारे में बताएँगे .
आज हम जानेंगे कि ये शब्द क्या होते है और किस को कब काम में लेना चाहिए (What is the Meaning and Full Form of Mr. Mrs. Miss and Ms. in Hindi:)
Genyoutube Website क्या है और क्यों है गेनयूट्यूब वेबसाइट इतनी फेमस
Mr, Mrs, Miss और Ms शब्दों की फुल फॉर्म क्या है इंग्लिश में
- Mr :- Mister (मिस्टर )
- Mrs :- Missus Mistress मिसेज़, मिसेस या मिसज़
- Miss :- मिस
- Ms:- सुश्री अर्थात कुंवारी लड़की , कन्या
Mr का क्या अर्थ होता है
अंग्रेजी में पुरषों के लिए आदरसुचक सिर्फ एक शब्द है जो है Mr . इसकी फुल फॉर्म है मिस्टर . यह किसी भी आदमी के नाम के आगे लगाया जाता है . जैसे Mr Narendra Modi , Mr Amit Shah आदि .
जैसे हम हिंदी में किसी के नाम के आगे श्रीमान लगाते है वैसे ही इंग्लिश में नाम के आगे मिस्टर लगाया जाता है .
यहा मिस्टर आप कुंवारे लड़के या शादी सुदा लड़के या किसी बूढ़े आदमी के नाम के आगे भी लगा सकते है .
Miss का अर्थ और प्रयोग
Mrs (मिसेज ) का अर्थ और इसका प्रयोग
अत: शादी सुदा औरते के लिए आप मिसेज लगा सकते है .
Mr - पुल्लिंग है तो इसके s लगाने से स्त्रीलिंग यानी कि Mrs बन जाता है .
Google Main Kab Marunga जैसे सवालों के जवाब बड़े अच्छे से जाने
Ms का अर्थ और इसका प्रयोग
इन शब्दों में सबसे कठिन और कंफ्यूज करने वाला शब्द है Ms . इसका अर्थ संदेहवाचक स्त्रीलिंग में होता है .
मान लीजिये आप किसी एक ऐसी लड़की से मिले जिसके विवाह के बारे में आपको पता नही है कि वो विवाहित है या नही तो आप उसके लिए Ms शब्द को प्रयोग कर सकते है .इसका हिंदी में अर्थ होता है सुश्री .
Ms का हिंदी में प्रनाउन्स मिज होता है .
Mr, Mrs, Miss और Ms से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 :- कुंवारी लड़की के नाम के पहले क्या लगाये Ms , Miss ?
उत्तर :- यदि आप पूर्ण निश्चित है की सामने वाली लड़की कुंवारी है तो आपको उसके नाम के आगे Miss लगाना चाहिए , यदि आप डाउटफुल है कि कुंवारी हो भी सकती है और शादी सुधा भी तो फिर उस विडम्बना में Ms , Miss भी लगा सकते है
प्रश्न 2 :- पुरष के लिए आदर सूचक शब्द कौनसा है ?
उत्तर :- पुरुष के लिए सिर्फ ही एक आदर सूचक शब्द अंग्रेजी में है जिसे हम Mr. (मिस्टर ) कहते है जैसे मिस्टर राहुल , मिस्टर निर्मल आदि .
प्रश्न 3 :- विवाहित औरत के लिए कौनसा शब्द काम में ले ?
उत्तर :- विवाहित औरत के लिए हमें मिसेज (Mrs) शब्द काम में लेना चाहिए .
प्रश्न 4 :- Mr, Mrs, Miss और Ms के हिंदी में अर्थ बताये
उत्तर :- Mr का हिंदी अर्थ है मिस्टर , Mrs का हिंदी अर्थ है मिसेज , Miss का हिंदी अर्थ है मिस और Ms का हिंदी अर्थ है सुश्री .
प्रश्न 5 :- Ms शब्द लड़की के नाम के आगे कब लगाया जाता है ?
उत्तर :- ऐसी लडकियां जिनके विवाहित होने पर हमें संदेह होता है कि वो शादी सुदा हो भी सकती है और नहीं भी तो ऐसी लडकियों के लिए हम ना तो मिस लगा सकते है और ना ही मिसेज तो हम फिर इसके लिए Ms शब्द को काम में लेते है .
प्रश्न 6 :- सुश्री हिंदी में किसके लिए आता है ?
उत्तर :- हिंदी में सुश्री कन्याओ और अविवाहित लडकियों के लिए काम में लिया जाता है .
Hindi भाषा में आदरसूचक शब्द और उनके अर्थ
हिंदी भाषा में भी इंग्लिश की तरह कुछ आदरसूचक शब्द है जिनका उपयोग व्यक्ति के आधार पर किया जाता है . इसमे मुख्य श्री , श्रीमान
श्रीमान या श्री :- श्रीमान यहा हम पुरुष के लिए काम में लेते है ज्यादतर यह शब्द वयस्क व्यक्ति या उससे अधिक उम्र के लिए व्यक्ति के लिए काम में लिया जाता है .
श्रीमती :- श्रीमती हम महिलाओ के लिए काम में लेते है जो विवाह कर चुकी है .
सुश्री :- यह उन लडकियों के लिए या महिलाओ के लिए काम में लिया जाता है जो या तो कुंवारी है या फिर अभी अभी जिनकी शादी हुई है .
इसके अलावा किसी के नाम के आगे जी लगाने से भी एक आदर का भाव प्रकट होता है . यह जी शब्द आप छोटे या बड़े किसी के भी नाम के पीछे लगा सकते है . जैसे
(क) अमित , इधर आ .
(ख ) अमित जी इधर आओ .
ऊपर दोनों की वाक्य से हम अमित को बुला रहे है पर आप देख सकते है कि (ख ) वाक्य में ज्यादा आदर का भाव है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो आपने जाना कि पुरषो और महिलाओ के नाम के पहले जो आदर सूचक शब्द लगाये जाते है वो कौनसे है और इन शब्दों की फुल फॉर्म Mr, Mrs, Miss और Ms का क्या अर्थ है और इन्हे किसके लिए काम में लिया जाता है .
इसके अलावा हमने हिंदी भाषा में भी आपको आदरसूचक शब्द के बारे में बताया है .
इनका सही ज्ञान होने पर आप अब से सही शब्दों का प्रयोग करने लग जायेंगे .
Post a Comment