Keyboard क्या होता है , What is Computer Keyboard In Hindi
What is Computer Keyboard in Hindi . कंप्यूटर में कुछ टाइप करना हो या फिर कुछ स्क्रीन पर नेविगेशन करना हो तो हमें एक ऐसे डिवाइस की जरुरत पड़ती है जो हमसे टेक्स्ट , डिजिट , और स्पेशल करैक्टर कंप्यूटर में इंटर करवा सके , ऐसे ही डिवाइस को हम Keyboard कहते है .
इसके द्वारा आप कंप्यूटर या लैपटॉप में कुछ लिख सकते है , कुछ ड्रा कर सकते है , कोई कमांड को एक्सीक्यूट कर सकते है , एक तरह से यह सिस्टम से इंटरैक्ट करने का एक साधन है , इसके द्वारा आप अपनी बात टाइप द्वारा लिख सकते है .
Keyboard की फुल फॉर्म
वो बोर्ड जिस पर बहुत सारी जरुरी नंबर , करैक्टर और स्पेशल कीज होती है , उस बोर्ड को कीबोर्ड कहा जाता है Key का अर्थ है कुंजी और Board का अर्थ है पटल - अत: हिंदी में कीबोर्ड की फुल फॉर्म होती है कुंजीपटल .
कीबोर्ड के प्रकार कौनसे है
कीबोर्ड भी बहुत से प्रकार के होते है जैसे वायर कीबोर्ड और वायरलेस कीबोर्ड . नाम के अनुसार जो कीबोर्ड वायर के साथ सीपीयू में जुड़ा होता है उसे वायर कीबोर्ड कहते है जबकी वायरलेस कीबोर्ड में कोई वायर नही होता है और यह सिर्फ ब्लूटूथ से ही सिस्टम से जुड़ जाते है .
- Standard Keyboard :-ऐसा कीबोर्ड जिसमे Keys एक दुसरे से अलग नही होती है, प्रेस करने पर आवाज देती है और यह कीबोर्ड बहुत ही प्रचलन में होता है .
- Mechanical Keyboard :-ऐसा कीबोर्ड जिसमे Keys एक दुसरे से अलग नही होती है
- Gaming Keyboard :-गेमिंग कीबोर्ड गेम के दीवानों के लिए बनाया गया है जिनका लुक्स बहुत ही कूल होता है , लाइटिंग इसे डैशिंग बनाती है और इसमे customizable keys भी होती है जिससे की गेमर को गेम खेलने में आसानी होती है .
- Membrane Keyboard - ऐसा कीबोर्ड जिसमे Keys एक दुसरे से अलग नही होती है . यह सब अलग अलग लम्बी बार पर होते है . इसमे आपकी फिंगर के प्रेशर और कांटेक्ट से पता लगा लेते है कि आप किस Key को प्रेस कर रहे है . की प्रेस करने पर कोई साउंड भी नही आता है .
कीबोर्ड की हिस्ट्री
कंप्यूटर के निर्माण से पहले टाइपराइटर का निर्माण हो चूका था जिसमे बहुत सी keys होती है और हर key को प्रेस करने पर उस Key पर लिखा अक्षर कागज पर छप जाता था . इसी से कंप्यूटर में भी डिजिटल रूप में लिखने की सीख प्राप्त हुई .
1864 में सबसे पहले टाइपराइटर बनाया गया और काम में लिया गया . इससे उन्हें keys का ज्ञान हुआ और टाइप करना आ गया . फिर कंप्यूटर के विकास में इसी तकनीक को काम में लिया गया और कीबोर्ड का निर्माण हुआ .
➜ कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस क्या होते है - Computer Input Devices in Hindi
अलग अलग प्रकार के Keyboard Layouts
- QWERTY Keyboard :-ऐसे Keyboard में keys QWERTY फोम में होती है . यह सबसे स्टैण्डर्ड टाइप का कीबोर्ड माना जाता है जिसमे लोग बहुत तेजी से टाइपिंग कर सकते है .
- AZERTY लेआउट :-इस तरह के कीबोर्ड में Keys का क्रम AZERTY होता है . ऐसे कीबोर्ड ज्यादातर फ्रेंच देशो में काम में आते है और फ्रेंच भाषा में ही सहायक होते है .
- QWERTZ लेआउट: यह भी एक कीबोर्ड लेआउट का विशेष प्रकार है . इसको विशेष रूप से जर्मनी के लोगो के लिए बनाया गया है . इसमे Z और Y कुंजि को और भी सही जगह बदला गया है जिससे की जर्मन लोग और भी तेज टाइप कर सके.
➜ लैपटॉप के बैटरी जल्दी हो जाती है डिस्चार्ज , तो अपनाये ये जरुरी टिप्स
कीबोर्ड में अलग अलग तरह की Keys
Number Keys :- यह कीबोर्ड के राईट पार्ट में होते है और साथ ही स्पेशल करैक्टर के निचे भी होते है . यह 0 से लेकर 9 तक के होते है . इनकी मदद से आप कितना भी बड़ा नंबर डिजिट के रूप में लिख सकते है .
अल्फाबेट Keys :- ये Keys इंग्लिश टाइपिंग करने में मदद करते है , इसके द्वारा आप लैटर लिख सकते है . यह a से z तक के होते है . यदि आपको किसी अक्षर को कैपिटल में लिखना है तो आप शिफ्ट की के साथ a से z तक कुछ लिखे तो वो कैपिटल में हो जायेगा .
सब कुछ कैपिटल अल्फाबेट में लिखने के लिए CAPS Lock Key को प्रेस करना पड़ता है .
Special Keys :- कुछ स्पेशल लैटर को लिखने के लिए आप इन Keys का प्रयोग करते है जैसे @, #, $, % ,& etc
फंक्शन Keys :- ये विशेष प्रकार की Keyboard पर keys होती है जो F1 से लेकर F12 तक होती है . यह कीबोर्ड के LEFT Top पार्ट में एक की लाइन में होती है . इन Keys का काम है सिस्टम से जुड़े फंक्शन को पूरा करना . ये Keys ALT और Shift Keys के साथ मिलकर सिस्टम के बहुत से जरुरी कार्य को पूरा करती है .
उदाहरण के लिए जब आप ALT के साथ F4 को दबायेंगे तो यह Shut Down विंडो को शो कर देगा .
कुछ विशेष कीय और उनके प्रयोग
- Delete Key :-ऐसे यह Key किसी सिलेक्टेड पार्ट या फाइल और फोल्डर को डिलीट करने में काम में आती है .
- Prt Scr :- यह प्रिंट स्क्रीन key कहलाती है जो कंप्यूटर स्क्रीन में स्क्रीनशॉट लेने के काम में आती है .
- Page Up :- इस Key के द्वारा आप किसी File में Page को ऊपर कर सकते है . यह एक पेज ऊपर करने के काम में आता है .
- Page Down :- इसके द्वारा आप पेज को एक पेज डाउन कर सकते है .
- Home :- इस Key से आप किसी लाइन के स्टार्टिंग में जा सकते है .
- End :- इस End key से आप किसी लाइन के अंत में जा सकते है .
- Arrow Keys :- इसके द्वारा आप कंप्यूटर में ऊपर निचे दाए बाए कर्सर को मूव करा सकते है . ये संख्या में चार होती है . Arrow Keys in Hindi का मुख्य काम स्क्रीन पर नेविगेशन कराने का है .
- Tab Key :- इसके द्वारा आप जंपिंग करवा सकते है . इसमे आप 5 मल्टीप्ल स्पेस दे सकते है या किसी वेबसाइट पर एक टैब से दुसरे टैब पर जा सकते है . इसके द्वारा आप फॉर्म भरते समय भी बॉक्स में स्विच कर सकते है .
- Window Key :- इस विंडो की के द्वारा आप System शोर्टकट कमांड को काम में ले सकते है .
- Enter Key :- यह किसी कमांड को ओके करने में काम में आती है और डॉक्यूमेंट में एक लाइन निचे लाने का कार्य करती है .
- Space Bar Key :- यह टाइप करते समय स्पेस देने का कार्य करती है .
- Backspace Key :- इसके द्वारा आप बेक कर सकते है और किसी डॉक्यूमेंट में कर्सर के लेफ्ट साइड वाली चीजो को डिलीट कर सकते है .
- Ctrl Key :- यह कण्ट्रोल Key होती है जो कई सिस्टम सॉफ्टवेर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेर में दूसरी की के साथ मिलकर कई फंक्शन को पूरा करते है . जैसे क्ट्रोल +A - सेलेक्ट आल करने के काम में आता है .
- Delete Key :-ऐसे यह Key किसी सिलेक्टेड पार्ट या फाइल और फोल्डर को डिलीट करने में काम में आती है .
- Prt Scr :- यह प्रिंट स्क्रीन key कहलाती है जो कंप्यूटर स्क्रीन में स्क्रीनशॉट लेने के काम में आती है .
.
➜ कंप्यूटर में किसी फोल्डर को लॉक कैसे लगा सकते है
कंप्यूटर में किबोर्ड के क्या कार्य है
कंप्यूटर , लैपटॉप में कीबोर्ड के मुख्य कार्य इनपुट करने का है , यह इनपुट करैक्टर हो सकता है , कोई कमांड हो सकती है या फिर कोई फंक्शन की हो सकती है . इसके लिए कीबोर्ड के द्वारा हम नेविगेशन का भी कार्य आसानी से कर लेते है .
कंप्यूटर स्क्रीन पर कीबोर्ड कैसे काम में ले
दोस्तों वैसे तो कंप्यूटर स्क्रीन पर काम आने वाला कीबोर्ड एक सॉफ्टवेर होता है . इसे आप विंडो में यदि निकालना चाहते है निचे वाली स्टेप्स को फॉलो करे .
- सबसे पहले तो आप स्टार्ट में जाए और सर्च करे Onscreen Keyboard .
- . इसके बाद इसे क्लिक करके खोल ले .
- अब आउटर कीबोर्ड के साथ ओनस्क्रीन कीबोर्ड भी आपकी स्क्रीन में आ गया है .
- अब आप इससे भी कुछ भी टाइप कर सकते है .
बीएमआई से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1.कीबोर्ड में नुम्बेरिक Keys क्या होती है ?
उत्तर 1 : गणित से जुड़े कार्य को पूरा करने वाली Keys को हम numeric keys कहते है जो 0 से 9 तक होती है .
प्रश्न 2. Special Keys Keyboard में क्या होती है ?
उत्तर 2 : वे Keys जो स्पेशल करैक्टर को दर्शाती है जैसे <, ? : . ऐसी keys को हम स्पेशल keys कहते है , इनके लिए Shift बटन कर प्रयोग करना पड़ता है .
प्रश्न 3. कीबोर्ड में कितनी Keys होती है ?
उत्तर 3 : अलग अलग कीबोर्ड में अलग अलग keys होती है फिर भी यह 100 से 150 के बीच में होती है .
प्रश्न 4. कीबोर्ड में Window Key का क्या कार्य है ?
उत्तर 4 : यह Window key System से हम सिस्टम की सेटिंग को जरुरी शोर्टकट से निकाल सकते है . जैसे Window Key +R से हम रन कमांड बॉक्स को खोल सकते है . Window Key +Q से हम Search को खोल सकते है . Window + से हम ज़ूम इन कर सकते है और Window - से Zoom Out .
प्रश्न 5. Keyboard का कंसेप्ट कहाँ से आया
उत्तर 5 : कीबोर्ड का कंसेप्ट सबसे पहले टाइपराइटर से आया जिसमे बहुत से Keys थी और जो लिखने में काम में लिया जाता था .
प्रश्न 5. Keyboard कितने रुपए के आते है ?
उत्तर 5 : कीबोर्ड 200 से लेकर लाखो उपे तक आते है .
➜ कंप्यूटर में RAM और ROM मेमोरी क्या होती है और इनमे क्या अंतर है ?
➜ What is Computer Mouse in Hindi - माउस क्या होता है
Conclusion (निष्कर्ष )
तो मित्रो कीबोर्ड क्या होता है और कंप्यूटर में इसका क्या काम होता है . कीबोर्ड में कौन कौन से प्रकार की keys होती है आदि , Keyboard में Special Keys कौनसी होती है आदि .
इस तरह अपने जाना कि What is Keyboard in Hindi , बिना कीबोर्ड के कंप्यूटर अधुरा होता है , हालाकि अब वोइस रिकोजनाएजेशन से काफी काम अच्छा हो गया है .
➜ जानिए गूगल फोटो की हिंदी जानकारी
➜ कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन ऑफलाइन कैसे करे
Post a Comment