All Computer Generations in Hindi

Computer Generations in Hindi . दोस्तों कंप्यूटर का विकास एक दिन में ही नही बल्कि 60 सालो में लगातार कुछ ना कुछ होता आया है . हर दिन इसे बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिस की जा रही है . आज हम जो मोडर्न कंप्यूटर देख रहे है वो 5 वी पीढ़ी (5th Generation ) के है और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस  से जुड़े हुए है . 

    कंप्यूटर में जनरेशन क्या है

    जैसे जैसे कंप्यूटर की पीढियों में इजाफा हुआ कंप्यूटर का आकार छोटा होता गया पर काम बड़े और ज्यादा विश्वशनीय और फ़ास्ट होने लगे . कमरे के आकार के कंप्यूटर पेंट की जेब में आने लगे . 

    कैसे पीढ़ी वाइज कंप्यूटर का विकास हुआ , इन सभी जनरेशन में क्या फर्क था (Computer Ki Sabhi Generation Me Antar ) और कैसे यह एक दुसरे से अलग थी और अच्छी थी . 


    Generation of Computer in Hindi (कंप्यूटर की पीढ़ी का परिचय)

    सबसे पहले जो कंप्यूटर बनाये गये वो इसी पीढ़ी के है . इन्हे कंप्यूटर की जनक पीढ़ी कहा जाता है . मशीनों के द्वारा गणितीय गणनाओ को इस पीढ़ी में किया गया . 

    Vacuum Tubes in first Generation


    • पहली पीढ़ी के कंप्यूटर बहुत ही बड़े आकार के लगभग कमरे के आकार के हुआ करते थे .  
    • यदि वजन की बात करे तो यह बहुत ही भारी थे और इनका वजन टन में हुआ करता था 
    • ऐसे भारी कंप्यूटर को चलाने में बहुत ज्यादा बिजली की जरुरत पड़ती थी जिससे बहुत ज्यादा हीट भी बनती थी . 
    • यदि गणना की बात करे तो इतने भारी भरकम होकर भी ये बहुत ही स्लो काम करते थे . 
    • इसमे मुख्य से वेकयूम ट्यूब (Vacuum Tubes ) को काम में लिया जाता था . यह संख्या में हजारो थे और इसी कारण इनका आकार बहुत बढ़ गया . कोई वेकयूम ट्यूब खराब होने पर उसे बदलना बहुत ही कठिन होता था .  
    • वेकयूम ट्यूब का बहुत जरुरी कार्य हुआ करता है वो ही स्टोरेज , कैलकुलेशन करती थी . 
    • यह बहुत ही महंगे साबित हुए क्योकि इन्हे बनाने में बहुत पैसा लगता था . 
    • इनको एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाना बहुत ही कठिन था क्योकि यह बहुत ही बड़े थे , साथ ही इनको ठंडी जगह की जरुरत पड़ती थी . 
    • यह पीढ़ी 1940 से शुरू हुई और 1956 तक रही . 
    • इस जनरेशन का सबसे मुख्य कंप्यूटर ENIAC (इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कंप्यूटर ,  UNIVAC, EDVAC और EDSAC) था . 

    कंप्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या होते है और जाने इनके प्रकार


    YearComputer Generation
    1940-1956First Generation (वैक्यूम ट्यूब)
    1956-1963Second Generation (ट्रांसिस्टर )
    1964-1975 Third Generation (इंटीग्रेटेड सर्किट )
    1975 -1985Fourth Generation (माइक्रोप्रोसेसर )
    1985 -अभी तक Fifth Generation (AI टेक्नोलॉजी )



    Second Generation of Computer  (कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी )


    पहली पीढ़ी के बाद फिर कुछ टेक्नोलोजी में बदलाव हुआ और कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी की शुरुआत हुई . इसे Second Generation Computer कहा गया . 

    Transistors in Computer 2nd generation


    • इस जनरेशन के कंप्यूटर 1956 से 1963 तक बनाये गये थे . 
    • यहा सेकंड जनरेशन में सबसे बड़ा बदलाव हुआ कि वेकयूम ट्यूब की जगह पर अब  ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया जाने लगा .  
    • ट्रांजिस्टर वाले ये सेकंड जनरेशन वाले कंप्यूटर असेंबली लैंग्वेज को समझ सकते थे अत: इनके प्रोग्राम को लिखना ज्यादा सरल हो गया था . 
    • इन्हे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना ज्यादा सरल हो गया था क्योकि यह छोटे हुआ करते थे . 
    • इसी कारण से दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर के आकार पहले से थोड़े कम हो गये . 
    • ट्रांजिस्टर कम बिजली पर काम करते थे और इसी कारण हीट भी कम पैदा करते थे . 
    • वैक्यूम ट्यूब की तुलना में ट्रांजिस्टर कम बिजली खाते , कम जगह लेते , बनाने में भी सस्ते थे और ज्यादा टिकाऊ और विश्वशनीय थे .  
    • यदि बात करे गणना की तो फर्स्ट जनरेशन के कंप्यूटर से ये तेज गणना किया करते थे
    • इस पीढ़ी में कंप्यूटर लैंग्वेज असेंबली और हाई-लेवल लैंग्वेज थी . 
    • इस जनरेशन में सबसे प्रसिद्ध कंप्यूटर IBM 1401, IBM 7094, PDP-8 था . 


    Third Generation of Computer  (कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी )


    आइये अब जानते है कि कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी के बारे मे मोटी बातें कि तीसरी पीढ़ी में कंप्यूटर कैसे थे .

    IC in 3rd Generation computer


    • तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर 1964 से शुरू हुए और 1975 तक रहे . 
    • इन कंप्यूटर में अब ट्रांजिस्टर की जगह आईसी (Integrated Circuit) लगाये गये . 
    • IC ट्रांजिस्टर से भी फ़ास्ट थे और कम साइज़ के थे  
    • IC एक तरह की सिलिकॉन से बनी चिप थी . 
    • इस तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर पिछली दोनों पीढियों से बहुत तेज और कम आकार के थे 
    • इस पीढ़ी में कंप्यूटर का बड़े स्तर पर विकास हुआ . 
    • IC के कारण कंप्यूटर पहले से अधिक फ़ास्ट हुए और इससे उनकी मेमोरी पॉवर ही बहुत बढ़ गयी . 
    • इस पीढ़ी के कंप्यूटर को चलने के लिए बहुत ही कम बिजली की जरुरत पड़ती थी . 
    • इस पीढ़ी में कंप्यूटर हाई लेवल लैंग्वेज पर काम करने में माहिर हो गये थे . 
    • थर्ड जनरेशन में ऑपरेटिंग सिस्टम आ गया था . 
    • मुख्य तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर IBM System/360, DEC PDP-11, NCR-395  आदि 

    4Th Generation of Computer  (कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी )


    • 1971 से 1985 के बीच आये कंप्यूटर चौथी पीढ़ी के कहलाते है . 
    • यहा IC की जगह माइक्रोप्रोसेसर काम में लिए जाने लगे . 
    • यह कंप्यूटर की सबसे दमदार पीढ़ी थी जिसमे कंप्यूटर बहुत जी तेजी से कार्य करते थे और बहुत ज्यादा ज्यादा स्टोर करने लगे गये . कंप्यूटर का आकार भी बहुत छोटा हो गया . 
    • इस पीढ़ी में पर्सनल कंप्यूटर का कांसेप्ट भी आ गया . 
    • यह बहुत ही सस्ते हुए करते थे पहली से तीसरी पीढ़ी की तुलना में . 
    • चौथी पीढ़ी के मुख्य कंप्यूटर थे IBM PC, Apple Macintosh आदि 

    Fifth  Generation of Computer  (कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी )


    • यह पीढ़ी करंट समय की है . इसमे कंप्यूटर AI टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले है जो खुद सोच सकते है और आपके प्रश्नों के जवाब दे सकते है . 
    • इसमे ULSI टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया गया है जिसका मतलब होता है अल्ट्रा लार्ज सिस्टम इंटरीगेशन .  
    • इसी कारण पांचवी पीढ़ी को हम एआई Based कंप्यूटर कहते है .
    • इस पीढ़ी में कई तरह की हाई लेवल लैंग्वेज को काम में लिया गया है जैसे जावा , C , डॉटनेट आदि . 
    • इस पीढ़ी के कंप्यूटर से रोबोट , हाई लेवल के गेम और सॉफ्टवेर तैयार किये गये है . 
    • यह बहुत ही सस्ते हुए करते थे पहली से तीसरी पीढ़ी की तुलना में .
    • पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर सबसे ज्यादा फ़ास्ट और सस्ते है . 
    • इस पीढ़ी में कंप्यूटर आवाज से टेक्स्ट लिखने लगे और आवाज सुनकर ही उससे जुड़ा ज्ञान देने लगे . 
    • मुख्य कंप्यूटर पांचवी पीढ़ी के है BM Watson, Google’s DeepMind , Smartphone , Supercomputer , Chrome Book . 
    • यह जनरेशन 1985 से लेकर अभी तक की मानी जा रही है . 
    • 5th जनरेशन कंप्यूटर की मुख्य भाषा C#, JAVA, Python etc
    • इसमे NLP (नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग) पर भी काम किया गया है . 
    • इस पीढ़ी के कंप्यूटर की स्टोरेज कैपेसिटी बहुत ही ज्यादा होती है और यह बहुत ही फ़ास्ट तरीके से काम करते है . 




    कंप्यूटर की जनरेशन से जुड़े मुख्य प्रश्न उत्तर 

    प्रश्न 1.कंप्यूटर में कुल कितनी जनरेशन है ? 

    उत्तर 1 : कंप्यूटर में कुल मिलाकर 5 जनरेशन है . 

    प्रश्न 2. 2024 में कौनसी जनरेशन चल रही है ? 

    उत्तर 2 : इस समय कंप्यूटर की 5Th जनरेशन चल रही है .  

    प्रश्न 3. कंप्यूटर की पांचवी जनरेशन कब से कब तक की है 

    उत्तर 3 : कंप्यूटर में पांचवी जनरेशन 1986 से अभी तक की है . 

    प्रश्न 4. Computer ki 5 Generation में सबसे अच्छी जनरेशन कौनसी है ? 

    उत्तर 4 : कंप्यूटर की पांच जनरेशन में सबस बेस्ट जनरेशन अभी वाली है क्योकि की यह AI Based है और इसमे वे खुद सोच सकते है और डिसिशन ले सकते है . 

    प्रश्न 5. परम सुपर कंप्यूटर किस जनरेशन में काम में लिए गये है 

    उत्तर 5 परम सुपर कंप्यूटर 5th जनरेशन में काम में लिए गये है . 

    प्रश्न 6 .Vacuum Tubes किस जनरेशन में काम में ली गयी ? 

    उत्तर 5 Vacuum Tubes को फर्स्ट जनरेशन कंप्यूटर में काम ले लिया गया . 

    प्रश्न 5.माइक्रोप्रोसेसर किस जनरेशन में काम में लिए गये ? 

    उत्तर 5 Microprocessor को चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर में काम में लिया गया . 

    प्रश्न 6. कमरे के आकार के कंप्यूटर किस जनरेशन में थे ? 

    उत्तर 6 कमरे के आकार के कंप्यूटर फर्स्ट जनरेशन में थे . 

    प्रश्न .IC की फुल फॉर्म क्या होती है ? 

    उत्त7  IC की फुल फॉर्म - इंटीग्रेटेड सर्किट होता है जो सिलिकॉन चिप पर बनाई जाती है . 

    प्रश्न 8 .स्मार्टफोन किस जनरेशन के कंप्यूटर है 

    उत्तर 8  स्मार्टफोन भी अभी वाली 5th जनरेशन के कंप्यूटर है .

    प्रश्न 9. कंप्यूटर का जनक किसे माना गया है ? 

    उत्तर 9  कंप्यूटर का जनक चार्ल्स बेबेज (Charles Babbage ) को माना गया है . 

    प्रश्न 10. कंप्यूटर का अर्थ क्या होता है ? 

    उत्तर 10  कंप्यूटर का अर्थ होता है गणना करने वाला क्योकि इंग्लिश में Compute का अर्थ गणना से होता है . 

    प्रश्न 11. दुनिया का सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर कौनसा है ? 

    उत्तर 11 दुनिया का सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर  ENIAC (Electronic Numerical Integrator and Computer) को माना गया है जो 1945 में आया था . 

    प्रश्न 12. ULSI की फुल फॉर्म क्या है 

    उत्तर 12 ULTRA LARGE SCALE INTEGRATION ULSI की शोर्ट फॉर्म है . 

    ➜ कंप्यूटर में RAM और ROM मेमोरी क्या होती है और इनमे क्या अंतर है ? 

    ➜  What is Computer Mouse in Hindi - माउस क्या होता है

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो दोस्तों इस आर्टिकल (Computer Generations in Hindi ) में आपने देखा कि किस तरह से कंप्यूटर का विकास आगे बढ़ा जिसे हमने मुख्य रूप से 5 पीढियों का नाम दिया है . इन्हे कंप्यूटर की फर्स्ट जनरेशन से लेकर फिफ्थ जनरेशन कहा जाता है . 

    इस जनरेशन में बटवारा (Difference Between Computer Generations  ) मुख्य रूप से कैलकुलेशन करने वाले यंत्र के द्वारा की गयी . हमने यहा आपको सभी तरह के कंप्यूटर जनरेशन के बारे में विस्तार से बताया . 

    ➜ जानिए गूगल फोटो की  हिंदी जानकारी

     कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन ऑफलाइन कैसे करे

    Post a Comment

    Previous Post Next Post