कंप्यूटर में आउटपुट डिवाइस क्या होते है ? 

What are Output Devices in Hindi . वे कंप्यूटर के पार्ट जो डाटा को बाहर लाकर देते है चाहे वो ऑडियो के रूप में हो या फिर विडियो या फिर टेक्स्ट या हार्ड कॉपी के रूप में , ऐसे सभी डिवाइस को हम आउटपुट डिवाइस के नाम से जानते है . यदि कंप्यूटर में आउटपुट डिवाइस ना हो तो हमें फिर रिजल्ट ही नही दिखाई देगा .

    आउटपुट डिवाइस क्या होते है ,जाने हिंदी में इनकी पूरी जानकारी

    अत: आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर के द्वारा प्रोसेस किये डाटा को दिखाने का कार्य करती है जैसे प्रिंटर , प्रोजेक्टर , स्क्रीन आदि .  तो चलिए विस्तार से जानते है कि (What is Output Devices in Hindi )

    कंप्यूटर की सभी जनरेशन की हिंदी में जानकारी - Computer Generation in Hindi 

    Output Devices  के उदाहरण 

    कंप्यूटर के वे भाग जो कि डाटा को दिखाने का कार्य करते है

    1. मॉनिटर (Monitor)
    2. हैडफ़ोन (Headphone)
    3. साउंड कार्ड (Sound card)
    4. प्रिंटर (Printer)
    5. प्लॉटर (Plotter)
    6. प्रोजेक्टर (Projector)
    7. स्पीकर (Speaker)
    8. विडियो कार्ड (Video card)
    9. स्पीच सिंथेसाइज़र (Speech synthesizer)

    ➜  कंप्यूटर में ROM और RAM में क्या फर्क होता है ?


    मॉनिटर (Monitor)


    कंप्यूटर का यह बहुत ही अहम पार्ट होता है जो डिस्प्ले को शो करता है . यह टीवी की तरह होता है जिसपर एक स्क्रीन होती है और जो रिजल्ट को दिखाने का कार्य करता है .

    मॉनिटर ने भी समय के साथ अपना रूप कई बार बदला है . आइये जानते है कि मॉनिटर के कितने प्रकार है .

    1 ) CRT :- कैथोड रेज ट्यूब इसमे एक वैक्यूम ट्यूब में इलेक्ट्रान के आने जाने से विडियो और इमेज दिखाई देती है 

    2) LCD :-  लाइट क्रिस्टल डायोड - इसमे बहुत से लाइट क्रिस्टल मॉलिक्यूल होते है जो लाइट क्रिस्टल के द्वारा इमेज फॉर्म करते है और स्क्रीन पर दिखाते है 

    3) LED :- लाइट इमीटिंग डायोड :- इसमे हजारो लाइट इमीटिंग डायोड होते है जिसके द्वारा अलग अलग रंग स्क्रीन पर शो होते है . 

    ➜  कंप्यूटर में काम आने वाली अलग अलग तरह की भाषाए - हाई , लो , असेंबली 

    हैडफ़ोन  (HeadPhone )


    जब हम कंप्यूटर या लैपटॉप के द्वारा विडियो चैट करते है तो हमें एक दोमुखी हेडफोन की जरुरत होती है जो हमें सामने वाली की आवाज सुना भी दे और हमारे बोले गये शब्द उस तक भी भेज सके . अत: हेडफोन इनपुट आउटपुट दोनों टाइप का डिवाइस है जो आवाज को सुनने और बोलने में काम आता है .

    headphone output device


    निचे गये हैडफ़ोन के कुछ मुख्य काम है . 

    1. मल्टीमीडिया साउंड सुनने में आप हेडफोन को काम में ले सकते है . 
    2. आप इन्टरनेट पर विडियो कॉल करके अपनी आवाज दूसरी जगह पर भेज सकते है . 
    3. ये म्यूजिक सुनने में काम आते है . 
    4. गेम खेलने और बात करने में ये काम आते है . 
    5. विडियो बनाते समय आप विडियो में आवाज इसके द्वारा सुन सकते है . 

    Printer ( प्रिंटर) 


    कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिख रही किसी भी चीज को हमें पेपर पर प्रिंटर के द्वारा ही प्राप्त करते है . कंप्यूटर में किसी डॉक्यूमेंट , स्प्रेडशीट या फिर फोटो की हार्डकॉपी निकालना प्रिंट आउट कहलाता है अत: प्रिंटर भी एक आउटपुट डिवाइस के रूप में देखा जाता है .

    Printer के बहुत से प्रकार होते है जैसे 

    1. इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिंटर (Electromagnetic printer) :- यह मेग्नेटिक तरीके से प्रिंटिंग कर कार्य करते है 
    2. थर्मल प्रिंटर (Thermal printer) :- ऐसे प्रिंटर में पिंस पहले हीट से गर्म हो जाती है और फिर प्रिंट कर कार्य करती है , ऐसे प्रिंटर बहुत धीरे काम करते है .  यह सिर्फ ब्लैक एंड वाइट में ही प्रिंट करते है . 
    3. इंकजेट प्रिंटर (Inkjet printer ) ऐसे प्रिंटर अपनी नोझल से इंक का छिडकाव करके करैक्टर को प्रिंट करते है . यह कलर में भी प्रिंट कर सकते है 
    4. लेजर प्रिंटर (Laser printer) ऐसे प्रिंटर हाई क्वालिटी के होते है और महंगे भी होते है . ये लेज़र टेक्नोलॉजी से प्रिंटिंग कर कार्य करते है . ये भी कलर और ब्लैक एंड वाइट में प्रिंट कर सकते है . 

    ➜  Arrow Keys क्या होती है और इनके क्या कार्य है

    Speaker  ( स्पीकर ) 


    स्पीकर भी कंप्यूटर से आवाज आपको सुनाने में मदद करता है अत: स्पीकर को भी हम आउटपुट डिवाइस में ही शामिल करते है .

    आप स्पीकर का प्रयोग , विडियो और ऑडियो सुनने में करते है .

    Plotter (प्लॉटर )


    प्लॉटर को हम प्रिंटर का ज्यादा व्यापक रूप कह सकते है , जहाँ प्रिंटर टेक्स्ट और फोटो की हार्डकॉपी निकाल सकता है वही प्लॉटर बड़े बड़े नक़्शे और ड्राइंग और कैनवास को प्रिंट कर देता है .

    प्लॉटर कैसे काम करता है


    यानी की प्लॉटर प्रिंटर की तुलना में बड़े ग्राफ़िक्स को प्रिंट करने में मदद करता है .

    Plotter के तीन प्रकार होते है .

    1. प्रिंटिंग प्लॉटर :- यह सबसे महंगे शानदार  है जो बड़ी फोटो और प्रोजेक्ट का प्रिंट निकालने में काम आते है 
    2. कटिंग प्लॉटर :- यह सही साइज़ में ही प्रिंटिंग करने में सहायक होता है . 
    3. मिक्सिंग प्लॉटर :- यह प्रिटिंग  और कटिंग प्लॉटर का मिश्र रूप है जो दोनों प्लॉटर का कार्य कर सकता है 


    Projector (प्रोजेक्टर )



    प्रोजेक्टर आपके कंप्यूटर की स्क्रीन को बड़े परदे पर (Projection Screen ) दिखाने का कार्य करता है जैसे मॉनिटर आपको शो करता है . इसकी मदद से आप सिनेमा का फील पा सकते है क्योकि यह स्क्रीन को काफी बड़ी कर सकता है .

    Projector


    इसी कारण इसे आउटपुट डिस्प्ले डिवाइस भी कहा जाता है . मार्किट में यह 6000 रुपए से शुरू होते है .

    ➜  कंप्यूटर में फंक्शन keys क्या होती है

    Sound Card (साउंड कार्ड )


    साउंड कार्ड स्पीकर और हेडफोन में साउंड इनेबल करने का कार्य करता है .इसे मदरबोर्ड में लगाया जाता है . 

    Sound Card in Hindi


    Video Card (विडियो कार्ड )


    साउंड कार्ड की तरह ही विडियो कार्ड भी मदरबोर्ड में अटेच किया जाता है . इसके द्वारा ही कंप्यूटर स्क्रीन पर विडियो और फोटो दिख पाती है .

    Speech Synthesizer  (स्पीच सिंथेसाइज़र )


    यह भी एक आउटपुट डिवाइस है जो कि यूजर से डाटा टेक्स्ट के रूप में लेता है और उसे फिर प्रोसेस करके उसका आउटपुट ऑडियो फाइल के रूप में सुनाने का कार्य करता है . इसी कारण इसे TEXT तो Audio Converter भी कहते है . स्पीच सिंथेसाइज़र का सबसे अच्छा फायदा यह है कि आपको टाइप करने की जरूरत नही होती है यह अपनेआप ही ही आपके बोलो को समझ कर टाइप कर देता है . 

    हमने ऑनलाइन भी AI टेक्स्ट टाइप से वोइस कन्वर्ट  टूल के बारे में बताया है . 


    Braille Display  (ब्रैली डिस्प्ले  )


    Braille Display उन लोगो के लिए बनाई गयी है जो अंधे है और स्क्रीन को पढ़ नही पाते है . उनके लिए स्क्रीन पर जो रिजल्ट आता है वो Braille Display के द्वारा एक यन्त्र पर उभर आता है , इससे वो छू कर उसे पढ़ पाते है . 

    ब्रैल्ली सिस्टम डिजिटल आउटपुट डिवाइस


    यह मान ले कि यह आउटपुट डिवाइस ब्रैल्ली सिस्टम को डिजिटल रूप से पेश करने का एक एक साधन है .

    Computer Output Devices से जुड़े प्रश्न उत्तर 


    प्रश्न 1 : कंप्यूटर में आउटपुट डिवाइस इनपुट डिवाइस से कैसे अलग होते है ?

    उत्तर 1 :- कंप्यूटर में आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर के डेटा को दिखाने का कार्य करते है जबकि इनपुट डिवाइस से हम डेटा को अन्दर प्रोसेसिंग के लिए डालते है . इसे ऐसे समझे की जैसे कान सुनने में काम आते है वैसे ही इनपुट डिवाइस अन्दर लेने का कार्य करे है और जैसे मुख से बोला जाता है वैसे ही आउटपुट डिवाइस इनफार्मेशन को शो करने का काम करते है . 

    प्रश्न 2 : अंधे लोगो के लिए कौनसा आउटपुट डिवाइस होता है 

    उत्तर 2 :- कंप्यूटर में अंधे लोगो के लिए ब्रैली डिस्प्ले नाम का आउटपुट डिवाइस होता है जो स्क्रीन पर उभार कर अक्षर लाता है जिसे वो व्यक्ति छू कर पता लगा पाते है . 

    प्रश्न 3 :  किस तरह का डेटा आउटपुट डिवाइस यूजर के लिए लाते है ? 

    उत्तर 3 :- कंप्यूटर में आउटपुट डिवाइस टेक्स्ट , इमेज , ऑडियो , विडियो जैसे मल्टीमीडिया (Multimedia in Hindi ) डेटा को यूजर के लिए निकाल कर लाते है . 

    प्रश्न 4 :  क्या ब्लूटूथ भी एक आउटपुट डिवाइस है ? 

    उत्तर 4 :- जी हां ब्लूटूथ में डबल स्पीकर होता है जिसके द्वारा आप सुन और बोल दोनों सकते है अत: यह आउटपुट और इनपुट दोनों तरह का डिवाइस है . 

     प्रश्न 5 :  कंप्यूटर माउस किस तरह का डिवाइस है ? 

    उत्तर 5 :- कंप्यूटर माउस इनपुट टाइप का डिवाइस है जिसके द्वारा हम अपना सिलेक्शन या कमांड कंप्यूटर के अन्दर डालते है . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो दोस्तों आपने जाना कि कंप्यूटर में Output Devices कौनसे होते है और उनके क्या कार्य होते है . आउटपुट डिवाइस के क्या गुण होते है और किस किस तरह से ये यूजर की हेल्प करते है .

    ➜ जानिए गूगल फोटो की  हिंदी जानकारी

     कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन ऑफलाइन कैसे करे

    Post a Comment

    Previous Post Next Post