What is Function Keys In Hindi  

Function keys in keyboard and their uses in Hindi . हम सभी जानते है कि कंप्यूटर में कीबोर्ड मुख्य इनपुट डिवाइस है जिसके द्वारा हम करैक्टर और नंबर को कंप्यूटर में इंटर करते है . कीबोर्ड में 100 से भी ज्यादा Keys होती है और कुछ Keys का काम Text टाइप करने का नही बल्कि कुछ स्पेशल होता है , ऐसे ही कुछ keys है जिनका काम विशेष तरह के फंक्शन करने का होता है .

    Function keys kya hoti hai


    ऐसी Keys को हम फंक्शन कीज (Function Keys) के नाम से जानते है . बहुत से लोगो को यह फालतू की Keys लगती है क्योकि उन्हें इनका प्रयोग करना नही आता है  जबकि यदि आप इन फंक्शन कीस के बारे में जान लोगो तो आप कंप्यूटर में बहुत स्मार्ट बन जाओगे और आपका बहुत सा काम फटाफट होने लग जायेगा . यह कीज आपको सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software in Hindi) में भी कार्य करने में मदद करती है .  

    यहा हम जानेंगे कि Function Keys In Hindi . इन फंक्शन कीज के क्या कार्य होते है आदि .

    ➜ Arrow Keys क्या है और इनका क्या काम होता है - What is Arrow Keys in Hindi

    Function Keys कीबोर्ड में कहाँ होती है ? 


    किसी भी स्टैण्डर्ड कीबोर्ड में फंक्शन कीज Top First लाइन में एक क्रम में होती है . यह  F1 से लेकर   तक  F12  कुल 12 होती है . सभी फंक्शन कीज का एक विशेष कार्य होता है . इन Keys के शुरू में ESC Key होती है .

    Function Keys in Hindi

    ➜  What is Computer Mouse in Hindi - माउस क्या होता है


    Function Keys के क्या कार्य होते है 



    • F1 (Function 1 Key) :-  F1 Key का मुख्य कार्य बूटिंग के समय होता है, कंप्यूटर को शुरू करते ही यदि आप F1 कीय को प्रेस कर देते है तो यह बूटिंग और सेटअप से जुड़ी सेटिंग को दिखाना शुरू कर देता है .  इसके साथ ही ज्यादातार सॉफ्टवेयर में जब आप F1 Key प्रेस करते है हेल्प विंडो खुल जाती है . 
    • F2 (Function 2 Key) :- यह कीय किसी फोल्डर या फाइल का नाम बदलने में काम में आती है . सबसे पहले आप उस फोल्डर या फाइल को सेलेक्ट करे फिर F2 Key Press करे और फिर नाम बदल सकते है . 
    • F3 (Function 3 Key) :- window में F3 प्रेस करने पर Search Box आ जता है जिससे आप विन्डो में कोई फाइल फोल्डर, सॉफ्टवेयर  या सेटिंग को खोज सकते है  
    • F4 (Function 4 Key) :- यदि आप ALT Key के साथ F4 को एक साथ दबाते है तो विंडो में यह Shut Down Box को लेकर आ जायेगा . यहा से आप कंप्यूटर को शट डाउन या Sleep Restart कर सकते है . 
    • F5 (Function 5 Key) :- इसे Refresh बटन भी कहते है . इसके द्वारा वेब पेज रिफ्रेश होकर रीलोड हो जाता है . 
    • F6 (Function 6 Key) :- बहुत से वेब ब्राउज़र में F6 प्रेस करने पर वो टैब जैसा काम करती है और एड्रेस बार में ले आती है . 
    • F7 (Function 7 Key) :- F7 से आप MS डॉक्यूमेंट में स्पेल्लिंग चेक कर सकते है . 
    • F8 (Function 8 Key) :- MS वर्ड में आप इस कीय के द्वारा टेक्स्ट को सेलेक्ट कर सकते है . इसके लिए आपको माउस और शिफ्ट की जरुरत नही होती है . 
    • F9 (Function 9 Key) :- इसके द्वारा आप माइक्रोसॉफ्ट के Outlook ,में ईमेल भेज सकते है . 
    • F10 (Function 10 Key) :- किसी सॉफ्टवेयर में जब आप काम कर रहे है तो यह F10 प्रेस करने पर मेनू हाईलाइट हो जाते है और उन पर शोर्टकट कीय दिखना शुरू हो जाती है जिससे आप उस मेनू को शॉर्टकट कीय से खोल सकते है . 
    • F11 (Function 11 Key) :- F11 Key के द्वारा आप फुल स्क्रीन मोड पर जा सकते है और फिर वापिस F11 प्रेस करके आप नार्मल स्क्रीन पर आ सकते है . आप यह Key Web Broswer में काम में ले सकते है . 
    • F12 (Function 12 Key) :- यदि आप MS Word में किसी खुले हुए डॉक्यूमेंट पर Ctrl+F12 दबाते है तो ओपन विंडो खुल जाएगी. Ctrl+Shift+F12 दबायेंगे तो Print विंडो खुल जाएगी . 

    ➜ कंप्यूटर में RAM और ROM मेमोरी क्या होती है और इनमे क्या अंतर है ?


    Function Keys से जुड़े FAQ 


    प्रश्न 1. कीबोर्ड में किस फंक्शन Key से Search किया जाता है ? 

    उत्तर 1 : Keyboard में F3 से सर्च किया जाता है . 

    प्रश्न 2. कीबोर्ड में किस फंक्शन Key से फाइल का नाम Change (Rename) किया जाता है ?  

    उत्तर 2 : Keyboard में F2   Key के द्वारा हम File Folder का नाम  Rename कर सकते है 

    प्रश्न 3. Refresh करने के लिए कौनसी Function Key काम में आती है ? 

    उत्तर 3 : Refresh करने के लिए F5  Function Key को काम में लिया जाता है . 

    प्रश्न 4. Booting और Bios सेटिंग के लिए कौनसी फंक्शन कीय काम में ली जाती है ? 

    उत्तर 4 : बूटिंग और बायोस के लिए हमें F1 कीय कंप्यूटर को शुरू करते ही काम में लेते है . 

    प्रश्न 5. फंक्शन Keys कितनी होती है ? 

    उत्तर 5 फंक्शन Keys F1 से F12 तक 12 होती है . 

     कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस क्या होते है - Computer Input Devices in Hindi 

     कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन ऑफलाइन कैसे करे


    Conclusion (निष्कर्ष )

    Keyboard में फंक्शन कीज के क्या कार्य होते है . What are Function Keys (F1 to F12) in Keyboard and Their Uses में आपने जाना कि फंक्शन Keys स्पेशल चाबियाँ होती है जो सिस्टम और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में जरुरी फंक्शन को करने का शोर्टकट उपलब्द करवाती है .  

    ➜ जानिए गूगल फोटो की  हिंदी जानकारी


    Post a Comment

    Previous Post Next Post