फोन के पीछे कवर लगाये या नही     


Smartphone Back Cover Ke Fayde Or Nuksan . हम जब भी स्मार्टफोन खरीदते है तो उसका पूरा ध्यान रखने और उसकी सेफ्टी के लिए उसके लिए अच्छे से अच्छा बेक कवर (Back Cover ) और टेम्पर्ड ग्लास (Tempered Glass ) जरुर लगाना चाहते है जिससे कि उसकी स्क्रीन और बेक दोनों गिरने की अवस्था में बचे रहे .

    बेक कवर और टेम्पर्ड गिलास फोन को पीछे और आगे से बचाने का कार्य करता है . 

    Phone Cover ke fayde or nuksan kya hai



    पर क्या फोन के पीछे कवर लगाने के फायदे ही फायदे है या नुकसान भी है , इसी  बात पर हम चर्चा करेंगे (Back Cover Smartphone Advantages and Disadvantages ) . 

    ➜ स्मार्टफोन बेचने से पहले इन बातों का जरुर रखे ध्यान , वरना होगा नुकसान 


    फ़ोन में बेक कवर लगाने के फायदे 


    फोन में बेक कवर लगाने के फायदे भी बहुत है जैसे कि

    सेफ्टी :- यदि फोन में बेक कवर लगा हुआ है तो यह फ़ोन के निचे गिरने की अवस्था में फोन के बेक को बचाता है . जो स्क्रेच आने थे वो फोन के बेक कवर में ही लग जाते है . 

    सुन्दरता :- फ़ोन के बेक कवर में एक से बढ़कर एक डिजाईन आती है जिससे कि उसकी सुन्दरता बढ़ जाती है . और कवर से पुराना फोन भी नया दिखाई देता है . 

    back cover phone



    स्क्रैच से बचाव फ़ोन पर आपने पीछे की तरफ यदि बेक कवर लगाया है तो फोन पर स्क्रैच से बचाव होता है . फोन अन्दर से नया का नया रहता है . 

    पानी से बचाव - कई बार  बारिश के दिनों में स्मार्टफोन हमारी जेब में रहता है और वर्षा के दौरान जब हम भीग जाते है तो गीले कपड़ो से फोन भी गिला हो जाता है . ऐसे केस में यदि फोन में बेक कवर है तो वो उसे कुछ हद तक पानी से बचा सकता है और आपका फोन सेफ रहता है . 

    ➜ कंप्यूटर में RAM और ROM मेमोरी क्या होती है और इनमे क्या अंतर है ? 


     फ़ोन के बेक कवर लगाने के नुकसान 

    Smart Phone Me Back Cover Se Nuksan . आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बेक कवर हमारे स्मार्टफ़ोन को कई तरह से नुकसान भी देता है . आइये जानते है एक एक करके कि वो कौनसे नुकसान है जो हमें मिलते है .

    पहला नुकसान :- 

    हम सभी जानते है कि फोन के बेक में बैटरी लगी होती है और फोन को ज्यादा यूज़ करने पर कई बार फोन बहुत गर्म हो जाता है , ऐसे में यदि हमने हार्ड और टाइट कवर लगा रखा है तो वो हीट को फ़ोन से बाहर निकलने नही देता और फोन को इन्टरनेट नुकसान दे सकता है .

    अत: यदि आप स्मार्टफ़ोन के पीछे कवर लगा रहे है तो ध्यान रखे कि फोन के गर्म होने पर बनने वाली हीट में कवर अवरोधक का काम ना करे . यदि बेक कवर हीट का अच्छे से निकास नही करने देगा तो यह फोन को हैंग करने लगेगा और फोन बहुत ही स्लो काम करेगा 

    दूसरा नुकसान :- 

    जो फोन हम बिना कवर के काम में लेते है वो ज्यादा हल्के होते है जबकि कवर के साथ फोन काम में लेने से वो पहले से भारी हो जाते है . फ़ोन स्लिम की जगह मोटा हो जाता है . यह भी एक बड़ा नुकसान है जब हम फोन पर कवर लगाते है .

    तीसरा नुकसान :- 

    यदि आप मेग्नेट वाला कवर काम में ले रहे तो आपके फ़ोन में जीपीएस (GPS in Hindi ) और मेग्नेटिक कंपास काम करना बंद कर सकते है .

    चौथा नुकसान :-

    कई बार कवर लगे फोन में अच्छे से हेडफोन लीड और चार्जर पिन काम नही करती है , ऐसे में हमें बार बार कवर उतारना पड़ता है और यह हमारा बहुत सा समय खराब करते है .

    पांचवा नुकसान :-

    कई कवर कैसे भी आते है जो ज्यादा डस्ट और बैक्टीरिया को खीचते है , साथ ही हम ज्यादातर समय फ़ोन हाथ में रखते है तो ये डस्ट हमारे हाथो में लगती रहती है , ऐसे में बार बार हाथ धोना तो संभव है नही तो यह डस्ट और बैक्टीरिया हमारे शरीर में , कपड़ो में कैसे ना कैसे चले ही जाते है और हमें बीमार कर देते है . अत: कवर आपकी हेल्थ के लिए भी खतरनाक साबित होते है . ख़ास तौर पर रबर और प्लास्टिक वाले कवर . 

    ➜ एंड्राइड फोन में सबसे जरुरी 15 एप्स , जो फ़ोन में होने ही चाहिए


    Conclusion (निष्कर्ष )

    क्या स्मार्टफोन में बेक कवर लगाना चाहिए या नही , दोनों ही केस में क्या फायदे और नुकसान है , इसी पर विस्तार से हमने आपको बताया है जिससे की बेक कवर का चुनाव करते समय आप याद रखे कि आपके फोन के लिए कैसा बेक कवर होना चाहिए .

    उम्मीद करता हूँ कि आप अच्छे से समझ गये होंगे कि बेक कवर लगाने से फायदे और नुकसान दोनों कैसे हो सकते है . इसलिए अब आप अपनी 

    आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी , यहा दिए गये टिप्स और ट्रिक्स 

    ➜ नए स्मार्टफोन को खरीदने से पहले जरुरी बाते जरुर जाने

    Post a Comment

    Previous Post Next Post