किसी फोटो पर अपना नाम स्टाइल में कैसे लिखे


Photo Par Apna Naam Kaise Likhe . हम सभी सोशल मीडिया पर जमकर फोटो को काम में लेते है और डाउनलोड और शेयर करते है , पर कई बार हम यह चाहते है कि उस फोटो पर हम कुछ TEXT लिखे या फिर अपना नाम लिखे जिससे की फोटो के साथ हमारी पहचान जुड़ सके या हमारा मेसेज उसके साथ जा सके .

    किसी फोटो पर अपना नाम कैसे लिखे


    ऐसे में हम किस सॉफ्टवेर या फिर वेबसाइट की मदद ले और यह काम करे . इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किसी Image पर Text को आसानी से लिख सकते है .

    ➜ धुंधली ब्लर फोटो को साफ़ कैसे करे 


    Online फोटो एडिटिंग वेबसाइट से लिखे फोटो पर नाम 


    सबसे पहले आप img2go.com वेबसाइट को खोले , और जिस फोटो में एडिटिंग करनी है उस फोटो को यहा ऊपर अपलोड कर दे .

    Drop Photo in dropbox


    इसके बाद प्रोसेसिंग का कार्य शुरू हो जायेगा और आपको बहुत से इमेज एडिटिंग टूल्स दिखाई देंगे . 

    निचे दी गयी फोटो के अनुसार बहुत से Tools आपको दिखाई देंगे जिसमे बीच में होगा TEXT

    टेक्स्ट टूल्स

    इस पर क्लिक करके आप टेक्स्ट फोटो पर लिख सकते है . 

    इसके बाद आप TEXT पर क्लिक करे तो आपको फिर से बहुत से आप्शन निचे की फोटो की तरह दिखाई देंगे जैसे 

    फोटो एडिटिंग आप्शन

    • कलर पिकर - टेक्स्ट कलर चुनने का 
    • फॉण्ट फेस - फॉण्ट की स्टाइल चुनने का  ? 
    • Add Text - टेक्स्ट लिखने के लिए 

    इसके आप फोटो पर कुछ लिखकर उसका font Face , कलर बदल सकते है .

    इसके बाद जब आप APPLY पर क्लिक करेंगे तो दुसरे एडिशनल आप्शन भी आपको दिखाई देंगे जैसे

    • Text Style - Text की स्टाइल चुन सकते है  
    • Shadow - टेक्स्ट में शेडो (छाया ) प्रभाव डाल सकते है . 
    • Outline- टेक्स्ट के चारो तरफ बॉर्डर दे सकती है .
    • Background टेक्स्ट के पीछे का बैकग्राउंड कलर सेट कर सकते है . 
    • Texture - टेक्स्ट में टेक्सचर कलर डाल सकते है . 
    • Gradient - टेक्स्ट में दो से ज्यादा रंगों को काम में ले सकते है . 
    • Opacity - टेक्स्ट की रौशनी कम ज्यादा कर सकते है . 

    कंप्यूटर में RAM और ROM मेमोरी क्या होती है और इनमे क्या अंतर है ?


    इमेज एडिटिंग टेक्स्ट राइटिंग

    इससे आप लिखे गये टेक्स्ट में ग्रेडिएंट कलर , शैडो आउटलाइन आदि दे सकते है जिससे आपका टेक्स्ट और भी शानदार दिखाई देगा .

    इसके बाद बस आपको अप्लाई करके सेव करना है और फिर जब यह इमेज तैयार हो जाएगी तो आप इसे डाउनलोड कर सकते है और फिर आप इसे कही भी शेयर कर सकते है .

    इस तरह आप किसी भी फोटो में अपना नाम या कोई टेक्स्ट स्टाइल और फोर्मेटिंग  से लिख सकते है . 

    ➜ कैसे किसी फोटो के पीछे के बैकग्राउंड हटाये 


    एंड्राइड फ़ोन से कैसे फोटो पर लिखे स्टाइल में नाम  

    किसी इमेज पर कोई टेक्स्ट या नाम आप अपने एंड्राइड फोन से भी लिख सकते है . इसके लिए बहुत सी फोटो एडिटिंग एप्प आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी . 

    आप किसी को भी डाउनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल कर ले और फिर आसानी से फोटो पर एडिटिंग कर सकते है . 


    स्टेप 1 :- सबसे पहले दिए गये लिंक से Add Text नाम की ऐप को डाउनलोड कर ले 

    Add Text: Text on Photo Editor

    स्टेप 2 :- इसके बाद फोटो पर नाम लिखने के लिए इस एप को इनस्टॉल कर ले . 

    स्टेप 3 :- इसके बाद इस ऐप को खोले और उस इमेज को चुने जिस पर आपको हिंदी या इंग्लिश में नाम लिखना है 

    स्टेप 4 :- अब Text वाला आप्शन चुनकर इसमे कुछ भी लिख दे और फिर आपको फोर्मतिंग वाले टूल्स दिखाई देंगे जिससे आप , टेक्स्ट का कलर बदल सकते है , फॉण्ट फेस और फॉण्ट स्टाइल बदल सकते है आदि . 

    स्टेप 5 :- यदि आप 3D स्टाइल में भी कुछ लिखना चाहे तो आसानी से लिख सकते है . 

    दोस्तों यह तो एक छोटी सी एप्लीकेशन थी , ऐसी आपको हजारो एप मिल जाएगी जो आपको फोटो पर Text लिखने में मदद करेगी . 

    ➜ कैसे करे इमेज को कम्प्रेस , छोटी साइज़ में कैसे बदले 

    एंड्राइड फ़ोन में इमेज पर टेक्स्ट लिखने में मदद करने वाले एप्स 


    Photo Par Text Likhne Ke Liye बहुत सी एप्स है जिसमे से सबसे फेमस एप्स के लिंक हम निचे दे रहे है , लोगो ने इन्हे बहुत डाउनलोड किया है और अच्छे रिव्यु दिए है अत: ये एप्स आपको मदद करेगी फोटो पर अपना नाम लिखने में .

    राइटिंग वाले स्टाइलिश फॉण्ट कैसे लिखे 


    यदि आप किसी फोटो पर स्टाइल वाले फॉण्ट या सुपर राइटिंग वाले टेक्स्ट लिखना चाहते है जो आपके फोन या कीबोर्ड में नही है तो इसके लिए भी आप ऑनलाइन वेबसाइट की मदद ले सकते है .

    ऐसी बहुत से वेबसाइट है जिसमे आप सिंपल अक्षरों में टेक्स्ट लिखते है और वो उसे मॉडिफाई करके स्टाइलिश फॉण्ट में उसे बदल देती है .

    Stylish Font writing in hindi

    Step 1 :- सबसे पहले आप दी गयी वेबसाइट को खोले जिसका नाम है LingoJam Font Changer

    Step 2 :- इसके बाद आपको यहा दो विंडो दिखाई देगी , एक में आपको टाइप करना है और दुसरे में आपको वही Text बहुत सी डिजाईन और स्टाइलिश फॉण्ट में दिखाई देंगे . जैसा ही हमने ऊपर बताया है . 

    Step 3 :- इसके बाद जो राईट साइड में विंडो में आपको स्टाइलिश फॉण्ट दिखाई दे रहे है उसको आप कॉपी कर सकते है और फिर जहाँ आपको काम में लेना है उसे पेस्ट कर दीजिये . 

    इस तरह से आप किसी भी TEXT को Stylish तरीके से लिख सकते है . 

     

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो दोस्तों अब आपकी यह समस्या इस आर्टिकल को पढ़ने पर दूर हो जाएगी कि Photo Par Khud Ka Naam Kaise Likhe .  इसके लिए हम फ्री में वो सभी टूल्स की जानकारी आपको दे रहे है जो ऑनलाइन वेबसाइट या फिर एंड्राइड एप्स के द्वारा आपकी मदद करेगी और आप आसानी से किसी भी फोटो पर टेक्स्ट लिख सकते है . 

    आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी . 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post