कंप्यूटर में RAM और ROM मेमोरी क्या होती है और इनमे क्या अंतर है ?
What is RAM and ROM in Hindi . कंप्यूटर कई तरह के पार्ट से मिलकर बनता है जैसे इनपुट डिवाइस , आउटपुट डिवाइस , प्रोसेसर और मेमोरी . यहा मेमोरी का अर्थ यादाश्त से है और यह स्थाई और अस्थाई दोनों तरह की होती है . जैसे हमारे शरीर में सभी जरुरी अंग होते है और उनके सबके अलग अलग कार्य होते है उसी तरह कंप्यूटर सिस्टम भी कई कॉम्पोनेन्ट से बनता है और सबके कार्य अलग अलग होते है .
RAM OR ROM भी इसी मेमोरी के ही भाग है और हम बचपन से स्कूली शिक्षा में इनके बारे में पढ़ते आये है जिसमे कंप्यूटर की मुख्य और प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory in Hindi ) को कहा जाता है .
सिर्फ कंप्यूटर या लैपटॉप ही नही बल्कि स्मार्टफ़ोन में भी RAM और ROM मेमोरी आती है जिसमे ROM में तो ऑपरेटिंग सिस्टम सेव रहता है वही गेम खेलने विडियो देखने में RAM का मुख्य काम होता है .
आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से RaM और RoM Memory Hindi में जानेंगे कुछ जरुरी बाते जैसे
- राम और रोम मेमोरी की फुल फॉर्म क्या है ?
- RAM और ROM के प्रकार और मुख्य कार्य क्या है ?
- RAM और ROM में क्या अंतर है ?
क्या होती है रोम (ROM)
ROM Memory की फुल फॉर्म है - Read Only Memory . यानी की वो कंप्यूटर की मेमोरी जिसे आप सिर्फ पढ़ सकते है , पर लिख नही सकते है . यह मेमोरी कंप्यूटर में परमानेंट मेमोरी होती है और नॉन वोलेटाइल (Non Volatile ) होती है .
रोम में रखा डाटा प्री इनस्टॉल होता है और कंप्यूटर बंद करने पर भी इस ROM में रहता है .
ज्यादातर ऐसी मेमोरी में डाटा सिस्टम से जुड़ी फाइल्स का होता है जो एक ओपरेटिंग सिस्टम को चलने में मदद करता है .
क्या होती है RAM मेमोरी
RAM Ki Full Form होती है RANDOM Access Memory . यह ROM Memory से बिलकुल अलग है . यह सिर्फ पढ़ी ही नही बल्कि हर बार लिखी जाती है . इसे Volatile (वोलेटाइल ) मेमोरी भी कहते है . इसे READ - Write Memory भी कहते है यानी की लिखने और पढने वाली मेमोरी .
आप जो भी कंप्यूटर में काम करते है वो टेम्पररी रूप से इसी मेमोरी में रहता है और फिर सेव करने पर वो Secondary Memory में चला जाता है .
यदि आपने इसे सेव नही किया और कंप्यूटर को शट डाउन कर दिया तो यह डाटा फिर गायब हो जाता है .
RAM Memory के प्रकार कौनसे है ?
RAM Memory के प्रकार मुख्य रूप से दो है . स्टेटिक और डाइनेमिक RAM .
(1) STATIC RAM - (SRAM)
ऐसी RAM में सिक्स ट्रांजिस्टर मेमोरी सेल से डाटा को डाला जाता है . यह माइक्रोप्रोसेसर से जुडी है .
(1) DYANAMIC RAM - (DRAM)
डायनेमिक रैम में ट्रांजिस्टर और कैपेसीटर की माध्यम से मेमोरी सेल बनाकर डाटा को स्टोर किया जाता है.यह कैपेसीटर से जुड़ी हुई है .
SRAM और DRAM में क्या अंतर है
SRAM | DRAM |
---|---|
यह छोटे कैपेसिटर से बनाई जाती है | यह D फ्लिप फ्लॉप सर्किट से बनाई जाती है |
यह महँगी होती है | यह SRAM की तुलना में सस्ती होती है |
यह DRAM से फ़ास्ट होती है | यह SRAM से स्लो होती है |
यह एक चिप में मल्टीपल बिट स्टोर नही कर सकते है | यह एक चिप में मल्टीपल बिट स्टोर कर सकते है |
यह ज्यादा गर्म हो जाते है | यह कम गर्म होते है |
यह CACHE मेमोरी में काम करते है | यह मुख्य मेमोरी में काम करते है |
यह लम्बे समय तक रिचार्ज रहते है | यह बार बार रिचार्ज करने पड़ते है |
➜ What is Computer Mouse in Hindi - माउस क्या होता है
ROM के प्रकार - अलग अलग तरह की ROM
रीड ओनली मेमोरी के कई प्रकार होते है .
(1) PROM -
फुल फॉर्म - प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी
ऐसी ROM में डाटा मेमोरी चिप बनने के बाद लिखा जाता है .
(2) EPROM -
फुल फॉर्म - इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी
इस तरह की ROM को अल्ट्रा वायलेट किरणों के द्वारा मिटाया जा सकता है .
(3) EEPROM -
फुल फॉर्म - इलेक्ट्रिकल इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी
इस तरह की Rom में लिखे DATA को इलेक्ट्रिकल रूप से मिटाया जा सकता है और फिर से बाद में लिखा जा सकता है .
(4) Mask Rom -
इसमे डाटा तब ही लिख दिया जाता है जब इसकी मेमोरी चिप का निर्माण किया जाता है .
➜ Arrow Keys क्या है और इनका क्या काम होता है - What is Arrow Keys in Hindi
ROM VS RAM - रोम और रेम में क्या अन्तर है ?
- Cost :-RAM और ROM की कीमत की बात करे तो ROMMemory थोड़ी महँगी आती है जबकि RAM थोड़ी सस्ती इसलिए रोम को बदलना बहुत महंगा पडता है .
- Add :- आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Ram Memory की Size को कम या ज्यादा कर सकते है पर ROM आपकी परमानेंट वही रहती है .
- कैपेसिटी :- RAM में डाटा को स्टोर करने की क्षमता ज्यादा होती है जबकि ROM में यह क्षमता कम होती है .
- Speed :- RAM की स्पीड बहुत तेज होती है , यह मेमोरी में लिखे डाटा को फ़ास्ट रीड करता है जबकि ROM की स्पीड कम होती है .
- पॉवर :- RAM कम पॉवर लेती है और जल्दी ही काम करती है जबकि ROM को ज्यादा पॉवर लेना पड़ता है .
- स्टोरेज :- RAM में रखा डाटा टेम्पररी होता है जबकि ROM में रखा डाटा परमानेंट होता है .
- स्टोरिंग साइज़ :- RAM में चुकी टेम्पररी डाटा होता है जो MB में होता है जबकि ROM में रखा डाटा GB में होता है .
- कार्यप्रणाली :- जब आप कंप्यूटर को स्टार्ट करते है तो सबसे पहले बूटिंग होती है उस समय ROM में रखी फाइल्स अपना काम करती है , पर जब कंप्यूटर स्टार्ट होकर तैयार ही जाता है तब आप जो भी एप्लीकेशन ओपन करते है या फिर कोई फाइल में काम करते है वो सब ROM में रहता है .
ROM RAM से जुड़े FAQ
प्रश्न 1. RAM और ROM की Full Form in Hindi
उत्तर 1 : RAM का अर्थ Random Access Memory जबकि ROM का अर्थ है Read Only Memory
प्रश्न 2. RAM और ROM में मुख्य अन्तर क्या है ?
उत्तर 2 : ROM को सिर्फ पढ़ा जा सकता है , फिर से लिखा नही जा सकता है जबकि RAM को पढ़ा और लिखा जा सकता है
प्रश्न 3. कंप्यूटर में RAM कितने प्रकार की हो सकती है ?
उत्तर 3 : RAM मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है , पहली स्टेटिक रेम और दूसरी डाइनेमिक रेम .
प्रश्न 4. कंप्यूटर में ROM कितने प्रकार की होती है ?
उत्तर 4 : कंप्यूटर में ROM 4 प्रकार की होती है , PROM , EPROM , EEPROM, MASK ROM .
Conclusion (निष्कर्ष )
RAM AND ROM में क्या अंतर होता है , ROM और RAM के कितने प्रकार होते है और उनके नाम क्या है . RAM और ROM का कंप्यूटर में क्या कार्य है आदि .
➜ जानिए गूगल फोटो की हिंदी जानकारी
➜ कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन ऑफलाइन कैसे करे
Post a Comment