फोन में शानदार लाइव वॉलपेपर कैसे लगाये 

Smartphone me Live Wallpaper Kaise Lagaye .  दोस्तों हम चाहते है कि हमारा स्मार्टफोन सबसे अलग दिखे और इसके लिए हम मोबाइल बेक कवर से लेकर इसके वॉलपेपर , थीम पर बहुत ध्यान देते है . हम सभी जानते है कि स्मार्टफोन में वॉलपेपर दो प्रकार के होते है . एक स्टेटिक वॉलपेपर और दुसरे डायनेमिक वॉलपेपर . स्टेटिक वॉलपेपर में कोई मोशन नही होता है जबकि   डायनेमिक वॉलपेपर सेंसर के अकार्डिंग मोशन करते है . ऐसे वॉलपेपर को हम लाइव वॉलपेपर भी कहते है . 

स्मार्टफ़ोन में कैसे लगाये लाइव वॉलपेपर


    आज हम इस आर्टिकल में आपको बहुत ही शानदार लाइव वॉलपेपर को सेट करना बताने जा रहे है . साथ ही आप जानेंगे कि कैसे और कहाँ से आप Live मोशन वाले वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते है . 

    स्मार्टफोन Live Wallpaper क्या होते है ? 

    स्मार्टफोन में लाइव वॉलपेपर GIF फॉर्मेट की फोटो होती है जो एक लूप पर चलती है या फिर आपके टच के सेंसर से मोशन शो करती है . यानी की इसमे गतिमान ऑब्जेक्ट होते है . लाइव वॉलपेपर को बहुत से ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विंडो , एंड्राइड , मैक सपोर्ट करते है . 

    Phone के पीछे लगे बेक कवर के फायदे और नुकसान 

    स्मार्टफोन में Fluid से लगाये लाइव वॉलपेपर 


    दोस्तों आज मैं आपको शानदार एक ऐसी ऐप्प के बारे में बताने वाला हूँ जो आपको लाइव वॉलपेपर फ्लूइड टाइप आपको अपने स्मार्टफोन में सेट करने में मदद करेगी . यह वॉलपेपर इतना शानदार होगा की आपकी अंगुली के मोशन के साथ स्क्रीन पर कलर बिखरेगा . यह दिखने में बहुत ही डैशिंग होगा और जो भी इसे देखेगा आपको इसके बारे में जरुर पूछेगा . 

    आइये जानते है कि कैसे आप Live Wallpaper Smartphone Me Set Kar Sakte hai . 

    Step 1 . सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर को खोले और सर्च करे - Fluid Simulation . 


    Step 2 . इसे आप अपने फोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले . 

    Step 3 . जब आप इसे फिर ओपन करेंगे जो स्क्रीन पर आपकी फिंगर के मोशन से यह कलर बिखरेगा .

    Step 4 . अब इसे आपको इस लाइव वॉलपेपर को अपने स्मार्टफ़ोन में सेट करना है तो आप इसके राईट साइड में बने सर्किल पर टच करे . 

    Fluid Live Wallpaper


    Step 5 . इससे राईट साइड में एक साइड विंडो खुलेगी जो आपको बहुत से पैटर्न दिखाएगी . 

    लाइव वॉलपेपर फ्लूइड


    Step 6 . आप इसमे से कलर चुन सकते है , preset चुन सकते है , स्पीड कम ज्यादा कर सकते है . 

    Step 7 . इसके बाद आप ऊपर टॉप राईट में जाकर सेटिंग के आइटम पर टेब करे . 

    लाइव वॉलपेपर


    Step 8 .इससे ऊपर की तरह स्क्रीन आ जाएगी जिसमे पहला आप्शन होगा - Set Live Wallpaper का 

    Step 9 . आप इस पर टेब करेंगे तो आपका बनाया हुआ Fluid Live Wallpaper आपकी स्क्रीन पर सेट हो जायेगा . 

    फोन में नही आ रहा है OTP , तो करे ये काम , तुरंत आएगा ओटीपी 

    स्मार्टफोन में  Live Wallpaper 4 K से लगाये लाइव वॉलपेपर 


    अब हम आपको एक और शानदार एप्प के बारे में बताने जा रहे है जो भी आपको गूगल प्ले स्टोर से मिल जाएगी .
    इस ऐप्प के द्वारा आप फ्री और पेड दोनों तरह के लाइव वॉलपेपर डाउनलोड करके लगा सकते है .

    Step 1 आप अपने फ़ोन में सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से सर्च करे - Live wallpapers , 4K .  

    Live Wallpapers 4K


    Step 2 . इसके बाद आप इसे अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर ले . 

    Step 3 . इनस्टॉल होने के बाद जब आप इस एप्लीकेशन को खोलेंगे 

    Skip this


    Step 4 . फिर आपको Skip क ओप्तिओं दिखाई देगा , जिस पर आप टेब कर दे . 

    Step 5 . इसके बाद आपको यह अपनी कंडीशन एक्सेप्ट करने को कहेगा जो आप कर दे  .

    Accept Condition

     

    Step 6 .  इसके बाद जब यह खुल जाये तो आपको Menu में Live वॉलपेपर पर जाना है , यहा आपको Paid और Free Dono तरह के वॉलपेपर दिखाई देंगे . 

    Step 7 . यदि आपको Free Live Wallpaper Download करना है तो आपको इनके विडियो एड्स देखने होंगे और उसके बाद आप उस वॉलपेपर को डाउनलोड करके अपने smartphone की स्क्रीन पर लगा सकते है . 

    Live Wallpaper Set kare


    Step 8 . जैसे की ऊपर वाली इमेज में आप देख सकते है कि बॉटम राईट कार्नर पर आपको एक विडियो देखने का आइकॉन दिख रहा है , इस पर क्लिक करते है पहले आपको एक विडियो दिखाई देगा , जब आप उसे पूरा देख लेंगे तो आपको यह Live Wallpaper Download करने देगा , 

    लाइव वॉलपेपर डाउनलोड


    Step 9 . फिर इसके बाद आप उसे सिस्टम App की मदद से सेट कर सकते है . 

    dynamic Wallpaper

    ➜ स्मार्टफोन बेचने से पहले इन बातों का जरुर रखे ध्यान , वरना होगा नुकसान

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो मित्रो आपने जाना कि कैसे आप Smartphone में Live Wallpaper लगा सकते है . साथ ही हमने आपको फ्लूइड वॉलपेपर कैसे लगा सकते है . आपने यह भी जाना कि Kaise Aap Live Wallpaper Download कर सकते है और अपने फोन में सेट कर सकते है . 

    आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत ही ज्ञानवर्धक लगी होगी और आप आसानी से सीख गये होंगे कि कैसे आप लाइव वॉलपेपर सेट कर सकते है जो डायनामिक होते है . 

    ➜ एंड्राइड फोन में सबसे जरुरी 15 एप्स , जो फ़ोन में होने ही चाहिए 

    ➜  कंप्यूटर में फंक्शन keys क्या होती है



    Post a Comment

    Previous Post Next Post