ऍप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या है ?? What is Application Software in Hindi 

Application Software Uses in Hindi . ऍप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या है और इनके कौनसे प्रकार है ?
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में एक विशेष तरह का प्रोग्रामिंग कोड होता है जिसके द्वारा आप कोई स्पेशल टास्क को पूरा कर सकते है .

जैसे कैलकुलेटर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर - इस तरह के सॉफ्टवेयर से हम कैलकुलेशन करने के विशेष  कार्य कर सकते है .

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या होता है ?


    ऐसे ही MS Paint - यह भी एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा आप शेप को ड्रा कर सकते है , पेंट कर सकते है .

    तो आपने देखा कि कंप्यूटर मे विशेष तरह के कार्य को करने के लिए उसी तरह का एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software in Hindi ) का निर्माण किया जाता है .

    यहाँ यह जरुरी है कि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को चलने के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है जबकि सिस्टम सॉफ्टवेयर को चलने के लिए कोई एप्लीकेशन की जरुरत नही होती है . 

    सिस्टम सॉफ्टवेयर जहाँ मशीनरी भाषा में बनाये जाते है वही एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हाई लेवल लैंग्वेज में बनाये जाते है . 


    Application  Software की विशेषताए 

    इस तरह के सॉफ्टवेयर का विकास लोगो की जरुरत को पूरा करने के लिए किया जाता है अत: इनकी रेंज बहुत बड़ी है . टाइप से लेकर कैलकुलेशन , ड्राइंग से लेकर प्रेजेंटेशन तक और बड़े बड़े डेटा को टेबुलर फॉर्म में सुरक्षित रखने में और उस पर फिर अलग अलग तरह की क्वेरी लगाकर रिजल्ट को प्राप्त किया जा सकता है . 

    Application  Software के प्रकार 

    आइये जानते है विभिन्न प्रकार और केटेगरी के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कौनसे होते है और उनका क्या प्रयोग होता है .

    • Word Processing Software:-
    • Spread Sheet Software
    • Presentation Software
    • Graphic Software
    • Database Software
    • Gaming Software
    • Web Browser
    • Video Creator 

    कंप्यूटर में सीपीयू क्या होता है और इसके क्या कार्य है ?

    वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेर 


    सबसे पहले बात करते है की कंप्यूटर या लैपटॉप में टेक्स्ट लिखने के लिए वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेर की . आपको इस तरह के एप्लीकेशन सॉफ्टवेर टेक्स्ट लिखने में मदद करते है


    माइक्रोसॉफ्ट के वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेर तीन रूप में आते है . नोटपेड़ , वर्डपेड़ और फिर एम एस वर्ड .

    नोटपेड में सिर्फ आप ब्लैक एंड वाइट में टाइप कर सकते है . इसमे बहुत ही कम फोर्मेटिंग होती है .


     

    वर्डपेड में आप नोटपेड से ज्यादा फीचर प्राप्त कर सकते है .

    एम एस वर्ड - टेक्स्ट लिखने के लिए और बहुत सारे फीचर के साथ आता है MS Word .

    इसके अलावा गूगल डॉक्स , एप्पल पेजेज , अपाचे ओपन ऑफिस राइटर

    ➜  Arrow Keys क्या होती है और इनके क्या कार्य है

    स्प्रेड शीट सॉफ्टवेर 


    टेबुलर डाटा पर काम करने के लिए जो सबसे अच्छा एप्लीकेशन सॉफ्टवेर होता है उसे स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर कहलाता है .

    इसमे रो और कॉलम के रूप में हम डाटा को रखते है , डाटा नंबर या फिर करैक्टर में हो सकता है और फिर इसमे गणितीय गणना करने के फोर्मुले होते है जिससे हम आसानी से कैलकुलेशन कर सकते है . 

    इसका सबसे अच्छा सॉफ्टवेर है एम एस एक्सेल . 


    प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेर 


    किसी चीज के बारे में हमें एनीमेशन के रूप में उसके बारे में कुछ प्रेजेंट करना होता है तो हम प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेर को काम में लेते है . यह विडियो की तरह होता है जिसमे एक के बाद एक स्लाइड चलती है . उस स्लाइड में एनीमेशन , ऑडियो , विडियो तक हो सकता है .

    इसका सबसे अच्छा उदाहरण है - MS Power Point , Google Slides 

    ग्राफ़िक सॉफ्टवेयर  



    यदि आपको किसी फोटो में चेंज करना है या फिर वॉलपेपर , थंबनेल बनाना है तो आप ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते है . इसमे आप फ्लेश बना सकते है और फिर बड़े प्रिंटर या प्लॉटर जैसे आउटपुट डिवाइस के माध्यम से उसका हार्ड कॉपी ले सकते है . 

    उदाहरण :- Coral Draw, Adobe Photoshop 

    ➜  कंप्यूटर में काम आने वाली अलग अलग तरह की भाषाए - हाई , लो , असेंबली

    गेमिंग सॉफ्टवेयर  


    ऐसे सॉफ्टवेयर जो गेम खेलने में काम आते है . इन्हे आप फ्री में या पैसा देकर खरीद सकते है और फिर अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करके गेम खेल सकते है . यह ऑनलाइन और ऑफलाइन गेम खेलने की सुविधा देते है . 

    डेटाबेस सॉफ्टवेयर  

    ऐसे सॉफ्टवेयर का प्रयोग डेटाबेस में रिकार्ड्स को सेव रखने , संसोधित करने और देखने के लिए किया जाता है . डेटाबेस डेटा का एक संगठित संग्रह होता है . इसमे हम अलग अलग तरह के क्वेरी के माध्यम से इच्छित परिणामो को आसानी से प्राप्त कर सकते है .

    बहतु बड़े डेटाबेस में से सर्च क्वेरी और लॉजिकल और कंडीशन लगाकर आसानी से हम चीजो को खोज सकते है .

    इसके उदाहरण है ओरेकल , DBMS, MYSQL आदि  


    विडियो क्रिएटर सॉफ्टवेयर   


    वो सॉफ्टवेयर जिसमे आप विडियो बना सकते है या किसी विडियो को एडिट कर सकते है . ऐसे सभी सॉफ्टवेयर विडियो क्रिएटर सॉफ्टवेयर में आते है . इसमे मुख्य है , Inshot , Filmora , Kinemaster .

    Web Browser सॉफ्टवेयर   


    एक ऐसा सॉफ्टवेयर जो आपको इन्टरनेट पर वेबसाइट और वेबपेजेज को देखने में मदद करता है , अपलोड और डाउनलोड करने में मदद करता है . इसके बिना इन्टरनेट की फाइल को देखना संभव नही है .

    इसमे आपको एड्रेस बार दिखाई देगी जिसमे आपको कोई चीज सर्च कर सकते है या वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक खोल सकते है .

    आप अपने वेब ब्राउज़र में कौनसी चीजे खोल रहे है उसे यह अपनी हिस्ट्री में सेव करके रखता है , साथ ही आप अपने पसंदीदा वेब लिंक को बुकमार्क भी बना सकते है जिससे की भविष्य में आप उसे वहा से आसानी से खोल सके . 

    वेब ब्राउज़र के कुछ उदाहरण निम्न है . 

    वेब ब्राउज़र नाम Company
    गूगल क्रोम (Chrome)गूगल (Google)
    इन्टरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer)माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
    सफारी (Safari)एप्पल (Apple )
    फायरफॉक्स (FireFox)मोज्जिला (Mozilla)
    ओपेरा (Opera)ओपेरा (Opera)
     नेटस्केप नेविगेटर (Netscape Navigator)नेटस्केप (Netscape)

    ➜ कंप्यूटर की सभी जनरेशन की हिंदी में जानकारी - Computer Generation in Hindi


    Application  Software के फायदे 


    जैसे इंसान की जरुरत अनंत है उसी तरह से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर भी बहुत सारे सारे कार्य कर सकते है . 

    संचार के रूप में - कुछ एप्लीकेशन सॉफ्टवेर से आप लोगो से ऑडियो , विडियो फॉर्मेट में बात कर सकते है या फिर चैटिंग कर सकते है . 

    डेटा प्रबंधन में -  बहुत बार आपको बहुत सा डेटा डिजिटल रूप से कंप्यूटर में रखना होता है . अत: बहुत से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ऐसे आते है जो आपको डेटा को क्रमवाइज स्टोर करने में , प्राप्त करने में और अलग अलग कंडीशन में छटनी करने में मदद करते है .

    फ़ास्ट वर्क करने में :- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की मदद से आप बहुत तेजी से कार्य कर सकते है यदि हम कम्पेयर करे मैन्युअल कार्य से तो . इससे व्यक्ति की कार्य क्षमता भी बढ़ जाती है .गलतियां कम से कम होती है और एडिट करना बहुत आसान होता है . 

    ➜  कंप्यूटर में ROM और RAM में क्या फर्क होता है ?


    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो दोस्तों आपने जान लिया कि कंप्यूटर में एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर किसे कहा जाता है और साथ ही हमने आपको बताया कि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के कितने अलग अलग प्रकार होते है . 

    एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का निर्माण ही यूजर की जरुरत को पूरा करने के लिए होता है और उसे हर तरह से हेल्प देने के हिसाब से उसमे फीचर बनाये जाते है . 

    एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हर एरिया में काम में आते है चाहे कुछ टेक्स्ट लिखना हो या रिपोर्ट बनानी हो , बिलिंग करनी हो या फिर डेटा का एनालिसिस करना हो , गेम खेलना हो या फिर ऑडियो विडियो से जुड़ा कोई कार्य हो . 

    मेडिकल , इंजीनियरिंग , व्यापार , एजुकेशन , इंडस्ट्री हर क्षेत्र में उनके हिसाब से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर तैयार किये जाते है . 

    ➜ जानिए गूगल फोटो की  हिंदी जानकारी

     कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन ऑफलाइन कैसे करे

    Post a Comment

    Previous Post Next Post