Call Bomber Website से लोग  कैसे करते है फेक कॉल और OTP 

 Kya Hoti Hai Prank Call . Kaise Kare Prank Call क्या आपको पता है इन्टरनेट पर ऐसी भी वेबसाइट है जो कॉल फ्रैंक करने में काम में आती है वो भी unknown नंबर से . आप बस किसी का नंबर इस वेबसाइट पर डाले गये बॉक्स में डाले और उस नंबर पर फालतू के स्पैम मेसेज ओटीपी और कॉल जाना शुरू हो जाएगी .

यदि आपके फोन पर भी लगातार ऐसी ही फेक कॉल और मेसेज आ रहे है तो हम आपको जानकारी के तौर पर बता रहे है कि हो सकता है कि किसी ने आपके साथ कोई मजाक कॉलर बॉम्बर वेबसाइट और आपके नंबर को काम में ले कर की है . 

कॉल बॉम्बर फ्रैंक कॉल क्या है


    Disclaimer : - पर यह चीजे मजाक के लिए बनी है आप किसी को फालतू परेशान ना करे , ऐसा हमारा कहना है आपसे . यदि आप कॉल बॉम्बर का प्रयोग किसी को परेशान करने के लिए करेंगे तो यह एक दंडनीय अपराध है . हम बस सिर्फ जानकारी के लिए यह आर्टिकल दे रहे है कि कैसे लोग फालतू के स्पैम कॉल और मेसेज इस वेबसाइट के द्वारा करते है . 



    ➜ कैसे किसी फोटो के पीछे के बैकग्राउंड हटाये 

    क्या है कॉल बॉम्बर वेबसाइट जो करती है फेक कॉल और OTP मेसेज  


    दोस्तों यह वेबसाइट किसी सिरफिरे व्यक्ति के दिमाग की उपज है जिसके द्वारा आप किसी भी सिम नंबर पर फेक कॉल और फेक मेसेज की बमबारी कर सकते है . बमबारी से मेरा मतलब है कि एक के बाद एक OTP मेसेज और फेक कॉल उस नंबर पर आना शुरू हो जाएगी और उसे यह भी नही पता चल पायेगा कि यह आपने किया है .

    मोटे शब्दों में जब आपको अपने दोस्त के साथ कोई कॉल के माध्यम से मजाक करनी है तो आप इस वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है . 


    कैसे करे प्रैंक कॉल और भेजे OTP मेसेज 


    किसी को फेक कॉल या फेक OTP मेसेज भेजने के लिए आप कॉल बॉम्बर वेबसाइट की मदद ले सकते है .

    इसके लिए निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे 

    STEP 1 :- सबसे पहले अपने फोन या कंप्यूटर में किसी Web Browser को ओपन करे और फिर इस लिंक को खोले . 

    https://www.callbomberz.in

    STEP 2:- इसके बाद आपको वेबसाइट में एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमे आपको 10 डिजिट का वो नंबर डालना है जिस पर आप Fake Calls या Message करवाना चाहते है . 

    STEP 3:- इस बॉक्स में आप वो नंबर डाल दे और उसके बाद निचे I Agree पर टिक लगा कर Submit बटन पर क्लिक कर दे . 

    STEP 4:- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा कि Call Bombarding on ....<Mobile Number >

    Call bombarding in hindi


    इसका अर्थ है कि अब यह वेबसाइट उस नंबर पर लगातार फालतू के OTP और Messages भेजने का काम कर रही है . 

    STEP 5:- यह तब तक होता रहेगा जब तक आप इस Call Bombarding को रोकोगे नही . 


    Call Bomber Website से हर मिनट में कई बार उस नंबर पर फालतू के OTP , Message और कॉल जाएगी . 

    प्रैंक कॉल फेक OTP मेसेज  से जुड़े FAQ 


    प्रश्न 1 क्या होती है Prank कॉल (प्रैंक कॉल ) ?

    उत्तर 1 प्रैंक कॉल वो होती है जो हम किसी को मजाक के रूप में करते है और जिसमे हमारे नंबर भी नही जाते है . ऐसी कॉल का उद्देश्य सिर्फ अपने दोस्तों के साथ मजाक करना होता है .

    प्रश्न 2 क्या मैं भी प्रैंक कॉल कर सकता हूँ ? 

    उत्तर 2 जी हां , हर कोई जिसके पास इन्टरनेट है या फिर स्मार्टफोन है वो ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट और एप्लीकेशन से Prank Call कर सकते है .

    प्रश्न 3 क्या प्रैंक कॉल मैं मेरे पर्सनल नंबर दिखाई देते है

    उत्तर 3 जी नही , इसमे एक रैंडम नंबर से ही कॉल जाती है . पर यदि कोई आपकी जानकारी निकालना चाहे तो आपके आईपी एड्रेस से यह जानकारी निकाल सकता है . 

     प्रश्न 4 कुछ प्रैंक कॉल (Prank Call in Hindi ) करने वाली एप्लीकेशन का नाम बताये ? 

    उत्तर 4   कुछ  प्रैंक कॉल करने वाली एप्लीकेशन है JokesPhone etc . 

    प्रश्न 5  बॉम्बर वेबसाइट क्या है ? What is Call Bomber Website in Hindi 

    उत्तर 5 बॉम्बर वेबसाइट फेक कॉल करने में आती है और इसमे आप अपने नंबर दिखाए बिना फेक कॉल और ओटीपी भेज कर प्रैंक कर सकते है . 

    प्रश्न 6  कॉल बोम्बबार्डिंग का क्या अर्थ होता है ? 

    उत्तर 6 जब किसी फोन नंबर पर एक के बाद एक मेसेज , OTP या कॉल आते है तो उसे कॉल बोम्बबार्डिंग कहते है 

    प्रश्न 7   क्या कॉल बोम्बबार्डिंग इल्लीगल है  ? 

    उत्तर 7 जी हां , यह परेशान करने वाली वेबसाइट है जो किसी नंबर को फालतू के मेसेज और OTP भेज कर परेशान करती है साथ ही दुसरे ब्रांड के नाम बदनाम करती है . अत: हम ऐसी वेबसाइट का पुरजोर विरोध करते है 

    प्रश्न 8   Kya Hai Call Bomber Website 

    उत्तर 8 ऐसी वेबसाइट जिसके द्वारा आप किसी भी नंबर पर धमाधम कॉल और मेसेज स्पैम कर सकते है . 

    Disclaimer : - पर यह चीजे मजाक के लिए बनी है आप किसी को फालतू परेशान ना करे , आप ऐसी वेबसाइट का प्रयोग सिर्फ अपने नंबर पर कॉल बोम्बर्डिंग के लिए करे . हम ऐसी वेबसाइट का पुरजोर विरोध करते है . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि Prank Call Kaise Ki Jati Hai , साथ ही कॉल और मेसेज  बोम्बर्डिंग कैसे की जाती है . 

    क्या होती है . Kaise Fake Call Ki Jati Hai जिसमे आपके नंबर भी Hide रहते है , ऐसी कॉल सिर्फ इन्टरनेट और वेबसाइट या एप्प की मदद से होती है और ये स्पेशल तरह से तैयार की जाती है . 

    आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी . 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post