इन्स्टाग्राम पर कैसे करे किसी को अनब्लॉक  

Instagram Par Block List Kaise Dekhe . दोस्तों हम सभी इन्स्टाग्राम चलाते है जो एक बहुत ही पोपुलर सोशल मीडिया वेबसाइट है . इसमे आप लोगो को फॉलो कर सकते है और उनसे जुड़ी स्टोरी , पोस्ट देख सकते है . यह आपकी सुविधा को ध्यान रखते हुए आपको किसी भी व्यक्ति को ब्लॉक करने का भी मौका देता है . 

instagram par block list kaise dekhe


    कई बार हम गलती से ऐसी व्यक्ति को इन्स्टाग्राम पर ब्लॉक कर देते है और फिर से उसे अनब्लॉक करना चाहते है पर समझ नही पाते कि कैसे Instagram Par Unblock Kare

    तो आज हम आपको बहुत ही सरल तरीके से यह बताने जा रहे है कि आप कैसे इन्स्टाग्राम पर ब्लॉक लिस्ट देख सकते है . 


    ऐसे देखे इन्स्टाग्राम पर किये गये लोगो की ब्लाक लिस्ट 

    यदि आप इन्स्टाग्राम पर ब्लॉक किये गये लोगो की लिस्ट को एक साथ देखना चाहते है जिससे आपको पता चल जाये कि आपकी आईडी से आपने कितने लोगो को अभी तक ब्लाक किया है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे .

    • स्टेप 1 :- सबसे पहले अपनी इन्स्टाग्राम की आईडी को खोले और अपनी प्रोफाइल पेज पर जाए.   
    • स्टेप 2 :- अपने और राईट टॉप साइड में दिए गये  तीन लाइन पर क्लिक करे .    
      इन्स्टाग्राम पर तीन लाइन

    • स्टेप 3 :- इससे यहा पर आपको एक आप्शन की लिस्ट दिखाई देगी जिसे हम सेटिंग और एक्टिविटी पेज कहते है . 
      सेटिंग और एक्टिविटी पेज

    • यहा से थोडा निचे जाने पर आपको Block List नजर आएगी . इस पर क्लिक करते है कि वो सभी व्यक्ति के नाम आ जायेंगे जिन्को आपने ब्लाक किया है . 
    इस तरह से मित्रो आप इन्स्टाग्राम से अपनी Block List को निकाल सकते है . 

    इन्स्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक से अनब्लॉक  कैसे करे


    Instagram par block ko unblock kaise kare यदि आप किसी आईडी को ब्लॉक से अनब्लॉक करना चाहते है तो यह करना भी बहुत सरल है .

    सबसे पहले जो हमने आपको ऊपर बताया उस तरीके से सभी ब्लॉक आईडी की लिस्ट निकाल ले और फिर जिस आईडी को अनब्लॉक करना है तो उसके आगे UNBLOCK का आप्शन दिखाई देगा . उस पर टैब कर दे .

    इस तरह वो आईडी अब इन्स्टाग्राम पर अनब्लॉक हो जाएगी . अब आप चाहे तो उसे मेसेज या फॉलो कर सकते है जिससे की सामने वाले को भी पता चल जाये कि आपने उसे  UNBLOCK  कर दिया है . 

    इन्स्टाग्राम पर किसी ने  ब्लॉक किया तो अनब्लॉक कैसे करवाए 

    Agar kisi ne hame block kiya toh unblock kaise kare . आपको किसी ने इन्स्टाग्राम  पर ब्लॉक कर दिया है पर आप चाहते है की वो हमें अनब्लॉक कर दे , इसके लिए आपको ये जरुरी बाते ध्यान में रखनी चाहिए . 

    सबसे [पहले तो यह समझे कि सामने वाले ने हमें ब्लॉक किस कारण से किया है . साथ ही हो सके तो उस व्यक्त इसे दुसरे प्लेटफार्म यानी की सोशल मीडिया पर सम्पर्क करे और अनब्लॉक के लिए कहे , यदि कोई गलती आपने की है तो उसके लिए माफ़ी मांगे और वादा करे की आप फिर से वो गलत नही दोहराएंगे . 

    सिर्फ एक ही तरीके से आप खुद को अनब्लॉक करवा सकते है कि सामने वाला आपको अनब्लॉक करना चाहे . उसे मनाये और खुद को अनब्लाक करवाए . 

    इन्स्टाग्राम पर किसी आईडी को ब्लॉक कैसे करे ? 

    यदि आप किसी आईडी को इन्स्टाग्राम पर ब्लॉक करना चाहते है तो उसके लिए भी निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे .

    स्टेप 1 :- सबसे पहले उस व्यक्ति की इन्स्टाग्राम आईडी का होम पेज खोले . 

    स्टेप 2 :- इसके बाद आपको टॉप राईट साइड में तीन डॉट्स दिखेंगे , आप उस पर टेब करे . 

    इन्स्टाग्राम पर ब्लॉक कैसे करे


    स्टेप 3 :- इससे एक आप्शन  लिस्ट आपके सामने आ जाएगी . 

    स्टेप 4 :- आप इसमे देखेंगे ब्लॉक का आप्शन , बस आपको इस ब्लॉक के आप्शन पर टैब करना है . 

    ब्लॉक लिस्ट



    स्टेप 5 :- इसके बाद आपसे फिर से ब्लॉक के कन्फर्म करा जायेगा . आप यदि फिर से ब्लॉक को चुनते है तो यह आई डी इन्स्टाग्राम पर ब्लॉक हो जाएगी . 

    ➜  इन्स्टाग्राम की कोई रील, स्टोरी ,विडियो कैसे डाउनलोड करे 

    इन्स्टाग्राम पर ब्लॉक आईडी क्या क्या नही कर सकती 

     आप जिस आईडी को  ब्लॉक करते है उस पर बहुत से प्रतिबंध लग जाते है . वो प्रतिबंद क्या है आइये जानते है . 

    1 ) जिसको आप ब्लॉक करते है वो आपकी प्रोफाइल को देख नही सकता है . 

    2) आप भी उसकी प्रोफाइल को नही देख सकते है . 

    3) आप उसे इन्स्टाग्राम पर कोई मेसेज नही कर सकते है और वो भी आपको कोई मेसेज नही कर पायेगा  

    4 ) आप उसकी पोस्ट , स्टोरी नही देख सकते है और वो भी आपकी कोई पोस्ट और स्टोरी नही देख सकता है .

    ➜  Instagram पर अपना Qr Code कैसे देखे और डाउनलोड करे 


    Instagram unblock app क्या है ? 

    दोस्तों आपको गूगल सर्च में यह खोज देखने को मिलेगी जो लोगो ने इन्स्टाग्राम पर खोजी है पर हम बता देना चाहते है कि ऐसी कोई एप्प नही है जिसके माध्यम से आपको किसी ने इन्स्टाग्राम पर ब्लाक किया है और आप से अनब्लाक कर सकते है .

    पर बता दे कि ऐसी कोई एप्प वास्तव ने नही है . आपको यदि किसी ने ब्लॉक किया है तो वो व्यक्ति ही आपको अनब्लॉक कर सकता है वो भी सिर्फ अपनी आईडी से . 

    इन्स्टाग्राम  ब्लॉक से जुड़े मुख्य प्रश्न उत्तर   

     प्रश्न 1 : इन्स्टाग्राम पर ब्लॉक किसे कहते है ? 

    उत्तर 1 : जब हम किसी व्यक्ति को अपने इन्स्टाग्राम पर किसी भी तरीके से देखना नही चाहते तो उसे अपनी आईडी से हटाने के लिए उसे ब्लॉक कर सकते है . ब्लॉक हुआ कांटेक्ट फिर हमें ना ही मेसेज कर सकता है और ना ही हमारी प्रोफाइल देख सकता है . 

    उदाहरण के लिए कोई हमें इन्स्टाग्राम पर गलत मेसेज कर रहा है या फिर गलत कमेंट कर रहा है तो हमें उसको ब्लॉक करना बहुत जरुरी हो जाता है . 

    प्रश्न 2 : इन्स्टाग्राम पर ब्लॉक लिस्ट कैसे देखे 

    उत्तर 2 : आप सेटिंग में जाकर ब्लॉक लिस्ट देख सकते है . इसके लिए आप Setting-> Block में जाए .

     प्रश्न 3 : इन्स्टाग्राम पर हम कितने लोगो को ब्लॉक कर सकते है 

    उत्तर 3 : दोस्तों इन्स्टाग्राम पर कोई लिमिट नही है आप कितने भी लोगो को ब्लॉक कर सकते है . 

    प्रश्न 3 : इन्स्टाग्राम पर अनफॉलो और ब्लॉक में क्या अंतर है ? 

    उत्तर 3 : किसी को अनफॉलो करने से भी वो आपकी DP को देख सकता है पर ब्लॉक करने पर वो आपकी DP प्रोफाइल नही देख पायेगा . यानी की  अनफॉलो का बड़ा रूप है ब्लॉक . 

    अनफॉलो आईडी भी आपको मेसेज कर सकती है पर ब्लॉक कांटेक्ट आपको मेसेज नही कर सकते . 

    ➜ Instagram से फोटो / विडियो कैसे डाउनलोड करे ? 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    इस आर्टिकल में हमने जाना कि कैसे हम इन्स्टाग्राम पर किसी भी आईडी को ब्लॉक कर सकते है और जरुरत पड़ने पर यह भी देख सकते है कि हमने कितने लोगो को अभी तक ब्लॉक किया है . 

    साथ ही आपने यह भी जाना कि कैसे हम इन्स्टाग्राम पर किसी ब्लॉक आईडी को अनब्लॉक कर सकते है . 

    आशा करता हूँ आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी जिससे की आप फालतू लोगो को और उनके मेसेज को ब्लॉक कर सकते है . 

    ➜  किसी कोई हुई सिम को कैसे कराये ब्लॉक जिससे की फोन और मेसेज नही जा सके 

     स्मार्टफोन में कैसे होता है ब्लास्ट, क्या हैं इससे बचने का तरीका



    Post a Comment

    Previous Post Next Post