बिना सिम नंबर के कैसे बनाये व्हाट्सअप अकाउंट
Kya Bina Number Whatsapp Message Kiye Jaa Sakte Hai . आपने जब भी व्हात्सप्प को अपने फ़ोन में शुरू किया होगा तो आपसे एक नंबर जरुर माँगा होगा . आपका व्हाट्सअप अकाउंट नंबर से ही चलता है और उससे ही आपका अकाउंट बनता है .
पर यदि आप बिना नंबर के भी व्हाट्सअप्प अकाउंट बनाना चाहे और उसे चलाना चाहे तो ऐसी भी ट्रिक है .
तो आज की पोस्ट में हम यही जानेंगे कि कैसे आप बिना नंबर के कोई व्हाट्सअप अकाउंट बना सकते है और उसे आसानी से चला कर मेसेज कर सकते है .
देखिये व्हाट्सअप्प को काम में लेने के लिए आपको एक नंबर की जरूरत तो होगी पर आप वो नंबर अपना काम में नही लेना चाहते तो आप किसी वर्चुअल नंबर फेक नंबर से भी यह काम कर सकते है .
बिना नंबर के कैसे चलाये व्हाट्सअप
Bina Number Ke Kaise Chalaye Whatsapp . आइये बहुत से लोगो का यह सवाल होता है कि क्या बिना खुद के नंबर काम में लिए हम व्हात्सप्प इनस्टॉल करके काम में ले सकते है तो इसका उत्तर है जी हां . पर कैसे इसके लिए निचे दी गयी स्टेप्स को पढ़े .
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर खोले और TEXT NOW app को खोजे .
- मिलने पर इस एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले .
- इसके बाद इस एप्प पर आप अपना अकाउंट बना ले .
- इसके बाद आपको यह एप अमेरिका और कनाडा के किसी वर्चुअल नंबर को चुनने को कहेगी .
- आप कोई भी नंबर चुन सकते है यह आपका वर्चुअल नंबर होगा जिससे की आपका नया व्हाट्सअप्प शुरू होगा . यह नंबर किसी भी तरह से आपके फोन की सिम नंबर से नही जुदा होगा .
- अब आपको व्हात्सप्प फिर से इनस्टॉल करना है और इस बार जब व्हाट्सअप्प आपसे नंबर मांगे तो आपको ये वर्चुअल नंबर ही देने है .
- अब कंट्री कॉड में भी आपको अमेरिका और कनाडा का डालना है .
- इसके बाद आपको व्हाट्सअप कोई OTP नही भेजेगा ,
- इसके बाद आपको कॉल मी बटन पर क्लिक करना है .
- समय पूरा होने पर आपको कॉल आएगी जो आपको TEXT NOW app पर वेरिफिकेशन कोड भेजेगी .
- इस कोड के द्वारा आप खुद कोवेरीफाई कर पाएंगे और फिर व्हात्सप्प इसी वर्चुअल नंबर से शुरू हो जायेगा .
इस तरह आप ने जाना कि कैसे आप किसी एप्लीकेशन के द्वारा फेक नंबर से भी नया व्हाट्सअप अकाउंट बना सकते है और उसे काम में भी ले सकते है .
Without Number Whatsapp FAQ
प्रश्न 1. क्या बिना अपने नंबर को काम में लिए व्हात्सप्प चला सकते है ?
उत्तर 1 : जी हां , आप व्हात्सप्प को बिना अपने नंबर के भी चला सकते है
प्रश्न 2. वर्चुअल नंबर क्या होता है
उत्तर 2 : वर्चुअल नंबर के दिखावटी नंबर होता है जो रियल में नही होता है और ना ही किसी नेटवर्क कैरिएर से जुडा होता है .
प्रश्न 3. वर्चुअल नंबर कैसे प्राप्त होता है
उत्तर 3 : वर्चुअल नंबर आपको बहुत से एप्लीकेशन या एप्प के द्वारा दिया जाता है जिससे की आप इन्टरनेट फ्री कॉल और मेसेज कर सकते है . इसके द्वारा आप बिना रियल नंबर के व्हाट्सअप भी इनस्टॉल कर सकते है .
प्रश्न 4. किस एप्प के द्वारा फेक नंबर से व्हाट्सअप अकाउंट बनाया जा सकता है ?
उत्तर 4 : गूगल प्ले पे मिलने वाली TEXT Now App के द्वारा आप वर्चुअल नंबर से भी व्हाट्सअप अकाउंट बना कर उसे काम में ले सकते है .
➜ कैसे पता करे कि मेरा व्हात्सप्प स्टेटस किसने देखा
Conclusion (निष्कर्ष )
तो मेरे प्यारे दोस्तों इस पोस्ट के द्वारा हमने व्हाट्सअप्प अकाउंट से जुड़े नंबर से जुडी जानकारी आपको दी है . इसमे आपने जाना कि बिना आपके ओरिजिनल नंबर के भी आप व्हाट्सअप्प पर फेक नंबर से अकाउंट बना सकते है और उसे काम में भी ले सकते है . हमने आपको उस एप्प के बारे में भी जानकारी दी जो आपकी मदद करेगी इस काम में .
आशा करता हूँ कि आपको दी गयी जानकारी जरुर पसंद आई होगी .
Post a Comment