बीएसएनएल प्रीपेड़ प्लान की जानकारी
हम सभी जानते है कि भारत की तीन प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने सिम वैलिडिटी प्लान में 25 % तक का इजाफा कर दिन है जो बहुत ही चिंता का विषय हो गया है . हम सभी यही चाहते है कि हमें कम से कम कीमत में अच्छी से अच्छी सुविधा मिलती रहे .
सबसे ज्यादा रेट जिओ टेलिकॉम ने अपने प्लान में बढ़ा दी है . फिर एयरटेल और फिर वीआई ने . ऐसे में सबसे सस्ते इन्टरनेट और कालिंग के प्लान सिर्फ BSNL के पास ही है .
इससे अब लोग बीएसएनएल की तरफ रुख करने लगे है , बहुत से लोगो ने अपनी सिम नंबर को पोर्ट भी करवाना शुरू कर दिया है .
BSNL के प्लान
बता दे की भारत में जितनी टेलिकॉम कंपनिया है उन्होंने मिलकर अपने अपने प्लान में इजाफा किया है पर बीएसएनएल अभी भी अपनी प्लान लिस्ट को पहले की तरह ही रख रखा है . ऐसे में लोगो को बीएसएनएल के प्रीपेड प्लान ज्यादा सस्ते लग रहे है और वे उधर की तरफ रुख करने लगे है .
यहा हम BSNL के सभी सस्ते प्लान के बारे में आपको बताएँगे जो मंथली बेस पर , तीन महीने की वैलिडिटी , 6 माह की वैलिडिटी और पुरे साल भर की वैलिडिटी पर आते है .
इससे यदि आप अपने सिम को पोर्ट करवाने जा रहे है तो आपको बहुत मदद मिलेगी .
BSNL का मंथली बेस्ट प्लान
बीएसएनएल का सबसे बेस्ट प्लान महीने के हिसाब से देखा जाए तो है 229 रुपए का प्लान .
इस प्लान से जुड़ी जरुरी जानकारियाँ ये है .
- वैलिडिटी पुरे महीने यानी की 1 जुलाई को रिचार्ज करवाया तो 1 अगस्त तक चलेगा
- हर दिन 2GB का इन्टरनेट
- अनलिमिटेड कॉल्स
- हर दिन 100 मेसेज की सुविधा
- बस एक प्लान का एक नुकसान है कि इसमे डेटा की स्पीड इतनी तेज नही मिल पायेगी .
BSNL का 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
यदि आप लगभग तीन माह की वैलिडिटी वाला प्लान लम्बे समय के लेने की सोच रहे है तो इसके लिए आप बीएसएनएल का 599 रुपए के प्लान ले सकते है .
यह प्लान लगभग 200 रुपए की मंथली कास्ट पर आएगा .
इसमें आपको हर दिन 3 GB का डेटा मिलता है और हर दिन 100 मेसेज की सुविधा मिलती है . साथ ही 3 माह तक आपको अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलती है .
यदि बात करे कि दूसरी टेलिकॉम कंपनी का 84 दिन की वैलिडिटी का पैक कितने का आ रहा है तो
जिओ :- जियो का 84 दिन की वैलिडिटी का पैक अलग अलग डेटा की सुविधा देता है .
479 रुपये वाले प्लान के साथ कुल 6 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है।
479 Plan | 799 Plan | 859 Plan |
---|---|---|
यह आपको पुरे महीने में 6 GB डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी देता है | इसमे आप को 84 दिन की वैलिडिटी और हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा | इसमे वैलिडिटी तो उतनी ही है पर डेटा 2GB हर दिन मिलता है |
इन्टरनेट से जुड़े मुख्य शब्द और उनके अर्थ - इन्टरनेट शब्दावली
BSNL सिम का नुकसान
बीएसएनएल सिम लेने जा रहे है तो बस दो बातो का ध्यान रखे जो थोड़ी नुकसानदायक हो सकती है .
पहली : - स्पीड की कमी - भारत में जहाँ सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनी अपना 4G , 5G इन्टरनेट ला चुकी है वहां BSNL अभी भी 4G पूरी तरह से नही ला पाया है .अभी सिर्फ उसने तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर जिले में 4G सेवाओ को शुरू किया है . लेकिन आशा कर रहे है कि लोगो के जुड़ने से वो भी अब 4G और 5G की सुविधा जल्दी लेकर आएगा . ऐसे में बीएसएनएल उतनी अच्छी इन्टरनेट की स्पीड नही दे सकता है जो दुसरे नेटवर्क में हमें मिलती है .
अभी ISP (इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर ) कंपनी में BSNL की स्पीड सबसे कम है .
दूसरी :- नेटवर्क की पकड़ :- भारत में दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के नेटवर्क के मामले में भी BSNL अभी पीछे है . बहुत सारी जगह ऐसी है जहाँ BSNL के टावर इतने ज्यादा नही पकड़ते है . ऐसे में बार बार सिग्नल लॉस्ट की समस्या बनी रहती है .
BSNL प्लान से जुड़े मुख्य प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 : BSNL का प्रीपेड़ प्लान महीने के लिए कौनसा है ?
उत्तर 1 : बीएसएनएल का प्रीपेड़ प्लान अलग अलग डेली डेटा के हिसाब से अलग अलग है . 185 रुपए में आपको हर दिन एक जीबी तक नेट मिलता है , कालिंग अनलिमिटेड है .
प्रश्न 2 : BSNL का 6 माह के लिए अनलिमिटेड प्लान कौनसा है ?
उत्तर 2 : बीएसएनएल का आप यदि 397 वाला प्लान लेते है तो इसमे आपको पुरे 150 दिन की वैलिडिटी मिलती है . लेकिन शुरू के 60 दिन ही आपको हर दिन 2GB Data और अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलती है . यानी की हर महीने सिर्फ आपका खर्च आएगा 80 रुपए का .
प्रश्न 3 : BSNL का पुरे साल चलने वाला प्लान कितने का है ?
उत्तर 3 : BSNL का पुरे साल चलने वाला प्लान 1515 का पुरे 12 माह के लिए है जिसमे आपको हर दिन 2GB तक नेट और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा प्राप्त होती है .
प्रश्न 4 : BSNL की फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर 4 :BSNL की फुल फॉर्म है - भारत संचार निगम लिमिटेड . यह भारत सरकार की स्वदेशी टेलिकॉम कंपनी है
प्रश्न 5 : भारत में कौनसी सरकारी टेलिकॉम कंपनी है
उत्तर 5 :भारत में BSNL को सरकारी टेलिकॉम कंपनी कहा जाता है .
प्रश्न 6 : भारत में कितनी मुख्य टेलिकॉम कंपनियां है ?
उत्तर 6 :भारत में Jio, Airtel, VI, BSNL आदि मुख्य टेलिकॉम कंपनियां है .
प्रश्न 7 : BSNL की घर वापसी क्या है ?
उत्तर 7 : BSNL बहुत पुरानी भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी है पर प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की अच्छी सुविधा के कारण लोग प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की सिम का प्रयोग करने लग गये थे . अभी कुछ दिनों पहले जब सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने सिम प्लान में जबरदस्त इजाफा कर दिया तो लोगो को अब BSNL के सस्ते प्लान दिखाई देने लग गये और बहुत से लोग अब अपनी सिम को BSNL में पोर्ट कर रहे है .
X (Twitter) पर लोगो ने BSNL Ki Ghar Wapasi का ट्रेंड चला रखा है . लोगो का गुस्सा सोशल मीडिया पर प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों पर फूट रहा है और BSNL के साथ खड़े दिख रहे है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों यहा हमने आपको बताया कि Jio Airtel VI Or BSNL के प्लान में क्या अंतर है और क्यों बीएसएनएल के प्लान दुसरो की तुलना में इतने सस्ते है .
साथ ही हमने BSNL के सभी सस्ते और किफायती प्लान की आपको जानकारी दी जिससे कि इन्टरनेट और कालिंग की कास्ट आपको कम से कम पड़े .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत ही ज्ञानवर्धक लगी होगी . ऐसे ही अच्छे आर्टिकल के लिए आप समय समय पर हमारी वेबसाइट पर आया करे .
➜ जानिए गूगल फोटो की हिंदी जानकारी
➜ कंप्यूटर में फंक्शन keys क्या होती है
Post a Comment