phone में कॉल फॉरवर्डिंग किसे कहते है
What is Call Forwarding in Hindi . दोस्तों जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा है कि कॉल फॉरवर्डिंग का अर्थ होता है कॉल को आगे फॉरवर्ड करना . यहा आगे फॉरवर्ड का अर्थ है कि किसी दुसरे नंबर पर कॉल को ट्रान्सफर कर देना . इसके लिए आपके फोन में आपको कॉल फॉरवर्डिंग फीचर (Call Forwarding Feature) को एक्टिव करना होता है और उसके बाद आपको वो नंबर भी डालने होते है जिस पर आप कॉल को रिडायरेक्ट करना चाहते है .
कैसे की जाती है कॉल फॉरवर्डिंग
कॉल फॉरवर्डिंग ( Mobile Me Call Divert Kaise Karte Hain) करने के लिए निचे दी गयी स्टेप्स को काम में लिया जाता है . .
- स्टेप 1 :- यदि आप *141# के बाद कोई सिम नंबर डालते है तो आपके सिम पर आने वाले सभी कॉल और मेसेज को आप दुसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते है .
कैसे काम करती है कॉल फॉरवर्डिंग सेटिंग
मान लीजिये आपने अपने फोन में कॉल फॉरवर्डिंग फीचर को शुरू कर दिया है तब जो भी व्यक्ति आपके फोन पर कोई मेसेज या कॉल करेगा , तब वो आपके फोन में आएगी और फिर सबसे पहले कॉल फॉरवर्डिंग में जाकर उस नंबर को चेक करेगी जिसमे आपने उसे रिडायरेक्ट कर रखा है .
और फिर उस रिडायरेक्ट नंबर पर वो कॉल और मेसेज चले जायेंगे और आपको इसका पता भी नही चलेगा .
इस तरह से कॉल फॉरवर्डिंग फीचर काम करता है .
कॉल फॉरवर्डिंग के अलग अलग केस
दोस्तों हम कॉल फॉरवर्डिंग फीचर का प्रयोग अलग अलग केस के रूप में अलग अलग कर सकते है . जैसे कि आपका फोन नंबर अनरिचएबल हो तब कॉल फॉरवर्डिंग करना , जब फोन बिज़ी हो तो कॉल फॉरवर्डिंग करना आदि .
आइये जानते है अलग अलग कंडीशन और उसके अनुसार कॉल फॉरवर्डिंग
- बिजी होने पर :- यदि आपका फोन बिजी है तब ही आपके बताये नंबर पर कॉल फॉरवर्ड होगी .
- अनरिचएबल :- यदि आपका फोन ऐसी जगह पर है कि वहा नेटवर्क नही आ रहा है तब उस केस में ही कॉल फॉरवर्ड होगी .
- अनआंसर :- यदि आपने किसी कॉल का आंसर नही दिया तब उस केस में कॉल फॉरवर्ड आपके बताये गये नंबर पर हो जाएगी .
- हमेशा फॉरवर्ड :- यदि आपने यह आप्शन चुन रखा है तो फिर सभी इनकमिंग कॉल आपके चुने हुए दुसरे नंबर पर फॉरवर्ड की जाएगी .
कॉल फॉरवर्डिंग को कैसे एक्टिवेट करते है ?
ययदि आपको भी कॉल फॉरवर्डिंग को अपने फोन में एक्टिवेट करना है तो आप अपने फोन की सेटिंग में जानकर इसे इनेबल कर सकते है . इसके लिए मुख्य स्टेप्स यह है .
* सबसे पहले फ़ोन की सेटिंग में जाए .
* उसके बाद कॉल के आप्शन में जाए और एडवांस सेटिंग को चुने
* यहा आपको Call Forwarding का आप्शन दिख जायेगा .
Settings > Call > Advanced settings > Call forwarding
यदि आपको इस तरह का आप्शन नही मिले तो आप फिर सिंपल तरीके से सेटिंग में जानकर सर्च बॉक्स में सर्च करे Call forwarding
और निचे वाली इमेज के अनुसार आपको वो आप्शन दिखाई देने लगेगा .
System Apps > Call > Carrier Call Setting
Call Forwarding करने से मुख्य नंबर पर कोई सुचना नही
यदि आपने किसी नंबर पर आने वाले कॉल और मेसेज को किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड कर दिया है तो फिर आपके उस नंबर पर इससे जुड़ी कोई जानकारी नही मिलेगी कि किसने फोन किया है
यह जानकारी सिर्फ फॉरवर्ड किये गये नंबर पर प्राप्त होगी .
Call Forwarding से हो रहे है बड़े धोखाधडी
बहुत से ऐसे केस आये है जिसमे कोई व्यक्ति किसी तरह का झांसा देकर सामने वाले के फोन से उससे *401#और उसके बाद खुद का नंबर ऐड करवा लेता था , जिससे की कॉल फॉरवर्डिंग एक फ़ोन से दुसरे फ़ोन में हो जाती थी .
ऐसे में आपके फोन पर आने वाले सभी OTP और कॉल दुसरे नंबर पर जाने लगते है और फिर इससे आपके बैंक अकाउंट को या सोशल मीडिया खातो को भारी नुकसान हो सकता है .
अत: कभी भी आप किसी की बातो में आकर *401#<MobileNumber> ना डाले नही तो आपके फोन में आने वाले सभी मेसेज और कॉल उस नंबर पर जाने लग जायेंगे और आपको पता भी नही चलेगा .
सरकार ने Call Forwarding को बंद करने का निर्देश दिया
कॉल फॉरवर्डिंग से होने वाली लुटपाट और धोखाधडी से परेशान होकर सरकार ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को साफ़ निर्देश दे दिए है कि वो कॉल फॉरवर्डिंग का आप्शन डिफ़ॉल्ट रूप से बंद कर दे . यदि किसी को अपनी कॉल फॉरवर्डिंग शुरू करवानी है तो वो उस टेलिकॉम कंपनी के कस्टमर केयर में बात करके इसे शुरू करा सकता है .
15 अप्रैल 2024 से ये सेवाए देश भर में बंद कर दी गयी है जिससे की लोगो के साथ कोई धोखाधडी ना हो .
Call Forwarding से जुड़े मुख्य प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 : कॉल फॉरवर्डिंग फीचर किसे कहते है ?
उत्तर 1 : कॉल फॉरवर्डिंग का अर्थ होता है कि आने वाली कॉल को आप किसी अन्य पर ट्रान्सफर कर देते है . इससे फोन दुसरे फोन पर चला जाता है .
प्रश्न 2 : कॉल फॉरवर्डिंग का दूसरा नाम क्या है ?
उत्तर 2 : कॉल फॉरवर्डिंग को हम दुसरे शब्दों में कहते है कॉल कॉल डायवर्जन फीचर .
प्रश्न 3 : क्या कॉल फॉरवर्डिंग करने से सामने वाले को पता चल जाता है कि आपने कॉल फॉरवर्ड किया है ?
उत्तर 3 : जी हां , जब सामने वाला व्यक्ति आपके फोन पर कॉल करता है तब उसकी स्क्रीन में उसे दिखाई दे जाता है कि किया गया कॉल फॉरवर्ड किया गया है .
➜ Instagram से फोटो / विडियो कैसे डाउनलोड करे ?
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल में हमने जाना की Call Forwarding Kise Kahte Hai , यह कैसे अब सरकार के द्वारा बेन कर दिया गया है और इससे कैसे आपको नुकसान पहुँचाया जा सकता है . आशा करता हूँ आपको कॉल फॉरवर्डिंग से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी पसंद आई होगी .
➜ किसी कोई हुई सिम को कैसे कराये ब्लॉक जिससे की फोन और मेसेज नही जा सके
➜ स्मार्टफोन में कैसे होता है ब्लास्ट, क्या हैं इससे बचने का तरीका
Post a Comment