कंप्यूटर और लैपटॉप में लॉक स्क्रीन पासवर्ड कैसे करे सेट जाने सबसे सरल तरीका
Kaise Lagaye Computer Laptop Screen Par Lock . दोस्तों आज के दौर में सुरक्षा बहुत जरुरी है चाहे वो आपके किसी डिवाइस की ही क्यों ना हो . इसके लिए कंप्यूटर और लैपटॉप में काम में लिए गये ओपरेटिंग सिस्टम आपको पासवर्ड डालकर कंप्यूटर में अन्दर प्रवेश करने की अनुमति देते है . इससे कोई भी आपके कंप्यूटर के अन्दर प्रवेश करके फाइल और फोल्डर को देख नही सकता और ना ही छेदछाड़ कर सकता है .
बहुत से यूजर लेकिन यह नही जानते कि कैसे आप कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो ओपरेटिंग सिस्टम में पासवर्ड सेट कर सकते है .
तो चलिए जानते है कि इसके लिए आपको क्या करना होगा .
कंप्यूटर और लैपटॉप में कैसे करे किसी फोल्डर या फाइल को हाइड
क्यों लॉक स्क्रीन जरुरी है कंप्यूटर में
जैसे फोन में स्क्रीन लॉक आपके फ़ोन को बाहरी लोगो को फ़ोन में इंटर करने से रोकता है उसी तरह कंप्यूटर या लैपटॉप को स्टार्ट करने के बाद किसी व्यक्ति को रोकने के लिए कंप्यूटर में पासवर्ड लगाया जाता है .
इससे बहुत से सारे फायदे होते है जैसे
- कोई दूसरा व्यक्ति आपके कंप्यूटर की कोई फाइल या फोल्डर को नही खोल सकता है
- आपके पीसी की कोई भी फाइल कोई दूसरा डिलीट नही कर सकता है
- आपकी सभी फाइल और फोल्डर सेव रहते है
कैसे लगाये कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड Window 8 में
कंप्यूटर में पासवर्ड लगाने के लिए उसमें डले ओपरेटिंग सिस्टम के अनुसार हमें कार्य करना पड़ता है .
यहा हम आपको Window 8.1 में Password Set करने की जानकारी दे रहे है .
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर की Setting में जाये .
- उसके बाद आप Control Panel में जाए .
- उसके बाद User Account And Family Safety में जाए .
- इसके बाद यदि आपके कंप्यूटर में एक से ज्यादा अकाउंट है तो आप Change Account Type में जाये
- यहा से मैने उस अकाउंट को खोला है जिसमे पहले से पासवर्ड लगा हुआ है और मुझे इसका पासवर्ड बदलना है .
- यहा से आप Change Account Password को चुन कर अपना password बदल सकते है .
इस तरह इसी स्क्रीन से आप नया पासवर्ड भी सेट कर सकते है या फिर पुराने पासवर्ड को हटा कर दूसरा पासवर्ड बदल सकते है .
Whatsapp में Kept By फीचर क्या होता है और इसे कैसे ले काम में
कैसे लगाये Window 10 में Screen Password
यदि बात करे Window 10 की तो निचे वाली स्टेप्स के द्वारा आप कंप्यूटर के स्टार्ट होने के बाद पासवर्ड को लगा सकते है .
* सबसे पहले Setting App को Search करे .
* इसके बाद आपको Account के Option में जाना है .
* इसके बाद आपको Sign In Option में जाना है जिसके बाद आपको बहुत से आप्शन अपने Account से जुड़े हुए दिखाई देंगे
जैसे Password , Picture Password , Window Hello Pin आदि .
आप चाहे तो इसमे PIN भी सेट कर सकते हो . PIN Change करने के बाद आप जब कंप्यूटर को बंद करके चलोगे तो आपसे आपके द्वारा Set किया गया PIN पूछेगा और सही पिन नंबर डालने पर ही Enter करने देगा .
Computer में WiFi से इन्टरनेट कैसे चलाये ,
कंप्यूटर में पासवर्ड लगाने से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न : पासवर्ड कैसा होना चाहिए ?
उत्तर : - पासवर्ड आपको स्ट्रोंग सेट करना चाहिए जिसमे कम से कम 8 करैक्टर हो . कुछ कैपिटल लैटर , कुछ स्माल लैटर कुछ नंबर और कुछ स्पेशल करैक्टर . कभी भी पासवर्ड में अपना नाम या फिर मोबाइल या गाड़ी नंबर का प्रयोग ना करे
प्रश्न : विंडो में पासवर्ड को कैसे लगाये
उत्तर : - विंडो में आप लॉक स्क्रीन पासवर्ड को सेट कर सकते है इसलिए लिए आपको विंडो की सेटिंग में जाकर यूजर अकाउंट में जाकर sign in करना होगा .
Window 8 में यह आपको Setting -> System Security ->Change User Account में जाकर पासवर्ड चेंज करने का आप्शन मिलेगा .
प्रश्न : किस Window में आप Screen Lock में PIN Set कर सकते है ?
उत्तर : -Window में आप PIN लगाने के लिए Window 10 से ऊपर काम में ले सकते है .
प्रश्न : विंडो में यूजर अकाउंट कहाँ मिलेगा
उत्तर : - यह आपको Control Panel में User Account में दिखाई देगा .
Computer की जनरेशन 1 से 5 तक की जानकारी
कंप्यूटर में लॉक स्क्रीन का पासवर्ड भूल जाए तो क्या करे ?
देखिये इसके लिए आप पासवर्ड के साथ हिंट दे सकते है जो आपकी मदद करेगा कि आपने क्या पासवर्ड डाला है . इसके अलावा आप इसमे अपनी Recovery Email भी डाल सकते है जिसपे पर पासवर्ड भोल जाने पर पासवर्ड Reset करने का कोड आ जायेगा .
Conclusion (निष्कर्ष )
यहा हमने आपको इस आर्टिकल (Computer Laptop Me Password Kaise Lagate Hai ) में आपने जाना कि कैसी भी विंडो हो आप उसमे कैसे Password को सेट कर सकते है जिससे कि कोई अनजान व्यक्ति आपके कंप्यूटर की फाइल को देख नही सकता है . इससे आपके कंप्यूटर की फाइल और फोल्डर की सुरक्षा बढ़ जाती है .
आशा करता हूँ कि Whatsapp Keep Message आपको अच्छे से समझ में आया होगा .
Post a Comment