कंप्यूटर में क्या होता है USB Port
USB अर्थात यूनिवर्सल सीरियल बस का मुख्य कार्य है कंप्यूटर के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स के बीच में डाटा और पॉवर को ले जाना और लाना . जहाँ बस एक सर्किट कनेक्शन को बनाने का कार्य करती है . सीरियल बस जहाँ डाटा को केबल के द्वारा 1 बिट पर सेकंड के रूप में डाटा भेजती है .
आप जब कंप्यूटर के कैबिनेट (सीपीयू ) में पेन ड्राइव लगाते है तो जो प्लग काम में लेते है वही होता है USB Port . अब यहा से आप पेन ड्राइव का डाटा कंप्यूटर में ले भी सकते है तो कंप्यूटर का डाटा पेन ड्राइव में भेज भी सकते है
इसी तरह से आप USB PORT के द्वारा कीबोर्ड , माउस , प्रिंटर को आसानी से जोड़ कर काम में ले सकते है .
इस तरह USB एडिशनल रूप से कंप्यूटर के साथ अन्य बहुत से उपकरणों को जोड़ने के लिए USB PORT का सहारा लेता है .
सिर्फ कंप्यूटर में ही नही बल्कि बहुत से डिवाइस में भी USB port आते है , जैसे मोबाइल के चार्जर में , एक्सटर्नल हार्डडिस्क में , प्रिंटर , स्कैनर , कैमरा आदि में .
USB PORT से कौनसे डिवाइस जोड़े जा सकते है
आइये जानते है कि आप अपने सिस्टम के USB Port के माध्यम से कौनसे डिवाइस को जोड़ सकते है .
- फ्लेश ड्राइव (पेन ड्राइव )
- माउस
- कीबोर्ड
- एक्सटर्नल हार्डडिस्क
- डिजिटल कैमरा
- स्कैनर
- स्मार्टफोन को कंप्यूटर से जोड़ना
- WIFI Adapter जोड़कर कंप्यूटर में वाईफाई नेट चलाना
- प्रिंटर
USB की Full Form in Hindi
यूएसबी की फुल फॉर्म हिंदी में है - यूनिवर्सल सीरियल बस (Universal Serial Bus ). इसके निर्माण कर्ता भारतीय अमेरिकन व्यक्ति अजय भट्ट है .
USB Port के अलग अलग वर्जन
हम सभी जानते है कि टेकनोलोजी लगातार खुद को बेहतर समय के साथ करती रहती है अत: शुरूआत में USB 1.0 वाला वर्जन आया था , फिर उसके बाद इसकी स्पीड और कार्यशैली बढती गयी और फिर USB 2.0, USB 3.0 और अब USB 4.0 आ गया है .
USB Version | SPEED |
---|---|
USB 1.0 - 1996 | 1.5 Mbit /s |
USB 2.0 - 2000 | 12 Mbit /s |
USB 3.0 - 2013 | 1250MB/s |
USB 4.0 - 2019 | 20GB/s |
USB OTG क्या होता है .
OTG की फुल फॉर्म होती है - ON TO GO . यानी की लगाते ही शुरू हो जाना . इसे समझने के लिए हम एक पेन ड्राइव की बात करते है जो OTG पेन ड्राइव है . इस तरह की पेन ड्राइव आपके स्मार्टफोन में लग जाती है और आप फिर उस पेन ड्राइव में स्टोर चीजो को अपने स्मार्टफोन के माध्यम से आसानी से देख सकते है .
एक तरह से OTG Pen Drive आपके Phone के External Storage को बढ़ाने का कार्य करती है .
USB PORT से जुड़े मुख्य प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1.USB प्रोटोकोल को कब लांच किया गया था ?
उत्तर 1 : USB प्रोटोकोल को साल 1996 में लांच किया गया था .
प्रश्न 2. USB Port के जनक कौन है ?
उत्तर 2 : इसके जनक अजय वी. भट्ट एक भारतीय-अमेरिकी कंप्यूटर आर्किटेक्ट है .
प्रश्न 3. USB के मुख्य रूप से कितने वर्जन है ?
उत्तर 3 : USB के मुख्य रूप से वर्जन USB 1.0, USB 2.0,USB 3.0,USB 4.0 है जिसमे सबसे फ़ास्ट USB 4.0 और सबसे स्लो USB 1.0 है .
प्रश्न 4. USB की फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर 4 : USB की फुल फॉर्म है - यूनिवर्सल सीरियल बस .
प्रश्न 5. USB 4.0 की स्पीड कितनी है ?
उत्तर 5 USB 4.0 की स्पीड 20GB/s की है जिसे एप्पल कंपनी अभी काम में ले रही है
प्रश्न 6 .USB OTG क्या है ?
उत्तर 5 USB OTG वो यूएसबी डिवाइस है जो लगाते ही अपने विशेष कार्य करना शुरू कर देता है . इसे प्लग एंड प्ले भी कहते है
प्रश्न 7 .USB क्या मुख्य कार्य क्या है ?
उत्तर 7 USB का मुख्य कार्य इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स के बीच में डेटा और पॉवर की सप्लाई वायर के रूप में करने का है .
प्रश्न 8 .USB 4.0 किस प्रोटोकोल पर आधारित है ?
उत्तर 8 USB 4.0 Thunderbolt protocol पर आधारित बहुत ही तेज डेटा ट्रांसफ़र करने में सहायक है .
प्रश्न 9 माइक्रो USB और USB C में क्या अंतर है?
उत्तर 9 माइक्रो USB की केबल मोबाइल में एक तरफ से लगाई जा सकती है जबकि USB C वाली केबल को आप दोनों तरफ से लगा सकते है .
प्रश्न 10 यूएसबी कंडोम क्या होता है
उत्तर 10 माइक्रो USB की केबल मोबाइल में एक तरफ से लगाई जा सकती है जबकि USB C वाली केबल को आप दोनों तरफ से लगा सकते है .
Arrow Keys क्या है और इनका क्या काम होता है - What is Arrow Keys in Hindi
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों इस आर्टिकल (What is USB Port in Hindi ) में आपने देखा कि यूएसबी पोर्ट क्या होता है और किस तरह से यह हमारे लिए इतना उपयोगी है . साथ ही हमने बताया कि USB Port के कितने प्रकार होते है और उनमे क्या अंतर होता है .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी होगी .
➜ कंप्यूटर में RAM और ROM मेमोरी क्या होती है और इनमे क्या अंतर है ?
➜ कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन ऑफलाइन कैसे करे
Post a Comment