Google Assistant को ऐसे ले काम में , बहुत मदद करेगा
What is Google Assistant in Hindi . गूगल अस्सिस्टेंट के द्वारा आप अपने स्मार्टफ़ोन में बहुत से काम सिर्फ बोलकर करवा सकते है . यह तब बहुत फायदेमंद होता है जब आप ड्राइविंग कर रहे हो तब आपको अपने हाथो की नही बल्कि बोलकर ही आप इससे बहुत से जरुरी कार्य मोबाइल में करा सकते है .
इसमें बहुत से फीचर होते है जिसके बारे में बहुत ही कम लोगो को पता होता है , इसी लिए हम यह लेख लिख रहे है जिससे की आप गूगल अस्सिस्टेंट को अच्छे से समझे और जाने कि यह कौनसे काम कैसे कर सकता है .
इससे आपका बहुत समय बचेगा और आप अपने दोस्तों के बीच में जब इससे काम करवाएंगे तो एक अच्छा इम्प्रैशन आपके दोस्तों पर पड़ेगा .
➜ Google मेरी शादी कब होगी ? गूगल बताएगा आपकी शादी की डेट
Google Assistant क्या है ?
What is Google Assistent in Hindi . गूगल अस्सिस्टेंट गूगल का एक प्रोग्राम है जो बहुत से एंड्राइड प्लेटफार्म जैसे स्मार्टटीवी ,एंड्राइड फोन टेबलेट , गूगल फोन में काम करता है , इसका मुख्य काम आपको टाइपिंग से बचाता है और सुनकर आपके शब्दों पर प्रतिक्रिया देता है , इसमे एक लड़की की आवाज है , इसे हम एक प्रोग्रमिंग रोबोट कह सकते है जो आपके सवालो के जवाब देती है और आपके फ़ोन से जुड़े बहुत से काम करती है जैसे कि फ़ोन लगाना , मैप दिखाना , अलार्म सेट करना , यूट्यूब विडियो दिखाना आदि .
Google Assistant ऐप को चेक करे
यदि आपके पास एंड्राइड फोन है तो सबसे पहले यह चेक करे कि क्या आपके फोन में गूगल अस्सिस्टेंट है या नही , यदि नही है तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से उसे डाउनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल कर ले .
इसके बाद ही आप Google Assistant को काम में ले सकते है .
➜ किसी फोटो से उसकी डिटेल्स गूगल सर्च से ऐसे निकाले
गूगल अस्सिस्टेंट फोन में कैसे शुरू करे
How to Start Google Assistant in Phone . अब अपने फोन के होम बटन को लॉन्ग प्रेस करके आप गूगल अस्सिटेंट को खोल सकते है .
इसके बाद आप इससे कोई भी बात वौइस् के द्वारा पूछ सकते है . यह एक तरह से गूगल की अस्सिस्टेंट है जो आपकी हेल्प करने के लिए बनाई गयी है , इसमे आपको टाइप करने की जरुरत नही है बल्कि सिर्फ वौइस् कमांड देने की जरूरत है .
गूगल अस्सिस्टेंट के मुख्य कार्य क्या है
गूगल अस्सिस्टेंट बहुत से जरुरी काम करती है जिससे की आपका बहुत सा समय बचता है जैसे -
➨मौसम का हाल :- आपके आस पास मौसम कैसा है ? इसकी जानकारी आपको गूगल अस्सिस्टेंट से पता चल सकती है . आपको बोलना है कि आज का मौसम कैसा है .
➨ यूट्यूब का विडियो देखे : - आप इसके द्वारा बोल कर ही कोई विडियो यूट्यूब पर देख सकते है .
➨ कॉल लगाना :- गूगल अस्सिस्टेंट के द्वारा आप किसी भी कांटेक्ट को कॉल लगा सकते है .
➨ म्यूजिक सुनना :- गूगल आप इसके द्वारा म्यूजिक सुन सकते है .
➨ अलार्म सेट करना :- आप इसके द्वारा स्मार्टफ़ोन में अलार्म सेट कर सकते है और आपको यह उस समय पर रिमाइंडर भी दे सकता है .
➨ गूगल मैप की जानकारी :- आप बोलकर भी गूगल मैप की जानकारी इसके द्वारा ले सकते है .
➨ प्रश्नों के जवाब :- गूगल अस्सिस्टेंट आपके सवालों के जवाब यथा संभव सही से सही देनी की क्षमता रखता है
गूगल अस्सिस्टेंट किस किस डिवाइस में काम करता है
चुकी गूगल अस्सिस्टेंट गूगल का ही प्रोग्राम है और उसी का ऑपरेटिंग सिस्टम है एंड्राइड अत: यह स्मार्ट टीवी , एंड्राइड फोन , गूगल फोन , टेबलेट में काम करता है . यह बहुत ही समय को बचाने वाला हेल्पर है जो आज कल बहुत मददगार हो रहा है .
➜गूगल फाइंड माई डिवाइस एप्प के फायदे क्या है ?
गूगल अस्सिस्टेंट से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 : गूगल अस्सिस्टेंट को कब शुरू किया गया था ?
उत्तर 1 : गूगल ने गूगल अस्सिस्टेंट को 18 मई 2016 को शुरू किया था .
प्रश्न 2 : Google Assistant की तरह के दुसरे प्रोग्राम के नाम क्या है ?
उत्तर 2 :Window का Cortana , Amazon की Alexa इसी तरह के वौइस् डिजिटल अस्सिस्टेंट का कार्य करते है .
प्रश्न 3 : Google Assistant कौनसे डिवाइस में काम करता है ?
उत्तर 3 : जिस भी डिवाइस में आप इन्टरनेट का प्रयोग कर सकते है उसमे गूगल अस्सिस्टेंट कार्य करता है जैसे कंप्यूटर , लैपटॉप , टेबलेट , स्मार्टफोन , स्मार्टटीवी आदि .
प्रश्न 4 : Google Assistant का मुख्य कार्य क्या है ?
उत्तर 4 : इसका मुख्य कार्य आपकी कमांड के ऊपर रिजल्ट लाना या फिर उस सेटिंग को शुरू करना होता है .यह वौइस् कमांड पर काम करता है और आपके फ़ोन में कॉल मिला सकता है , कोई एप्लीकेशन को खोल सकता है , फ़ोन की सेटिंग बदल सकता है आदि
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों आपने जान लिया कि गूगल अस्सिस्टेंट क्या है और कैसे काम करता है और इसकी कितनी ज्यादा उपयोगिता है . Google Assistant हमारे फ़ोन में कौनसे काम कर सकता है और कैसे कर सकता है . आने वाले समय में गूगल इसमे और भी शानदार फीचर को जोड़ेगा और बस बोलते ही हमारे सारे काम यह कर देगा .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी .
Post a Comment