कैसे करे कंप्यूटर में किसी फोल्डर या फाइल को हाइड
Kaise Kare Kisi Folder Ko Hide Window हमें कंप्यूटर में मोका देता है कि हम किसी फाइल या फोल्डर को हाईड कर सकते है . ऐसा इसलिए हम करते है कि वो दुसरे लोगो को इस कंप्यूटर या लैपटॉप में ना दिखाई दे . यह एक फाइल या पूरा का पूरा फोल्डर हो सकता है जिसे हम हिडन कर सकते है .
aap s
क्यों की जाती है फाइल और फोल्डर को हाईड
किसी फाइल या फोल्डर को छिपाने के पीछे बहुत से कारण हो सकते है जैसे कि
- इम्पोर्टेन्ट होना
- पर्सनल होना
- एडल्ट कंटेंट होना
- सिक्योर फाइल या फोल्डर का होना
कैसे बनाये किसी फाइल या फोल्डर को हिडन
आइये सीखते ही कि कैसे आप किसी फाइल या फोल्डर को हिडन कर सकते है
स्टेप १ : सबसे पहले आप उस फोल्डर को खोले और उसमे उस फाइल को सेलेक्ट करे जिसे आप हिडन करना चाहते है . इसके लिए आप फाइल पर राईट क्लिक कर लिस्ट खोल ले .
स्टेप २ : इसके बाद आपको निचे ही निचे Property का आप्शन दिखाई देगा जिससे एक नई विंडो खुलेगी .
स्टेप ३ : इसमे आपको Hidden का आप्शन दिखाई देगा जिसे आप चेक करना है . ऐसा करने से यह फाइल Hidden बन जाएगी .
इसका रंग थोडा ट्रांसपेरेंट हो जायेगा . यदि आपको यह अब भी दिखाई दे रही है तो इसका मतलब है कि आपने कंप्यूटर की सभी Hidden Files को Visible कर रखा है .
आपको कंप्यूटर की View Setting में जाकर पहले View Hidden File Option को Uncheck करना होगा .
कैसे देखे हिडन फाइल को - How To View Hidden Files
यह आपको Computer -> View में जाकर मिलेगा .
Hidden फाइल से जुड़े मुख्य FAQ
प्रश्न 1. Windows में फाइल और फोल्डर को हाइड करने की सेटिंग क्या से मिलती है
उत्तर 1 : आप सबसे पहले उस फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करे फिर उसकी प्रॉपर्टी में जाये और उसके General Tab में आपको Hidden का Option दिख जायेगा , उस पर चेक बॉक्स को चेक कर दे . इससे यह फाइल या फोल्डर हिडन हो जायेगा .
प्रश्न 2.कैसे कंप्यूटर में सभी हिडन फाइल को देखे
उत्तर 2 : इसके लिए आपको हिडन फाइल को शो करने का आप्शन चुनना होगा . इसके लिए आप This PC-> View में जाये और फिर Hidden Tab को सेलेक्ट कर दे . इससे सभी हिडन फाइल दिखना शुरू हो जाएगी .
प्रश्न 3. Hidden Files Aur Folder बनाने के क्या फायदे है ?
उत्तर 3 : जिन फाइल को आप दुसरे लोगो से छिपा कर रखना चाहते है , उन्हें आप हिडन कर सकते है जिससे वो पब्लिकली दिखाई नही देती है .
Arrow Keys क्या है और इनका क्या काम होता है - What is Arrow Keys in Hindi
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों इस आर्टिकल (What is USB Port in Hindi ) में आपने देखा कि यूएसबी पोर्ट क्या होता है और किस तरह से यह हमारे लिए इतना उपयोगी है . साथ ही हमने बताया कि USB Port के कितने प्रकार होते है और उनमे क्या अंतर होता है .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी होगी .
➜ कंप्यूटर में RAM और ROM मेमोरी क्या होती है और इनमे क्या अंतर है ?
➜ कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन ऑफलाइन कैसे करे
Post a Comment