Internet से फ्री कॉल कैसे करें?
कई बार ऐसा समय आता है कि हमें फोन करना होता है पर हम फोन कर नही पाते है क्योकि हमारे सिम कार्ड में बैलेंस नही होता है , ऐसे में हम यहा तो व्हात्सप्प कॉल कर सकते है या फिर दुसरे सोशल मीडिया वेबसाइट के द्वारा ऑडियो विडियो कालिंग के फीचर काम में ले सकते है .
आज के दौर में इन्टरनेट की मदद से ऑनलाइन फ्री कॉल करने के बहुत से फीचर है और हम आज उन सभी तरीको के बारे में आपको बताएँगे जो फ्री में आपको इन्टरनेट के द्वारा कालिंग करने में मदद करेंगे .
इन्टरनेट से जुड़े मुख्य शब्द और उनके अर्थ
APN सेटिंग क्या होती है ? मोबाइल में APN सेटिंग कैसे की जाती है ?
PopTox से फ्री कॉल
पॉपटोक्स एक फ्री वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप किसी भी नंबर पर फ्री में कॉल कर सकते है . यह कॉल आप कंप्यूटर या स्मार्टफोन के माध्यम से सिर्फ इन्टरनेट की मदद से कर सकते है .
बस आपको यहा तीन स्टेप्स में यह कॉल करनी है .
STEP 1. सबसे पहले इस वेबसाइट के लिंक को अपने डिवाइस के वेब ब्राउज़र में खोले - PopTox Website
STEP 2. स्क्रीन पर आपको देश और फिर नंबर डालने है जिस पर आप कॉल करना चाहते है .
STEP 3. इसके बाद आपको Call Wale Button पर क्लिक करना है .
यहा ध्यान रखने वाली बात है कि आप कॉल एक लिमिट तक और एक लिमिट के यूजर तक ही कर सकते है , यदि आपको सर्विस ज्यादा लेनी है तो फिर आपको अपने यहा बने अकाउंट में रिचार्ज करवाना होगा
LIFI क्या होता है - क्या है लाई फाई टेक्नोलॉजी और कैसे काम करती है
WhatsCall के द्वारा फ्री इन्टरनेट कॉल
इन्टरनेट कॉल करने की सबसे शानदार ऐप में आती है फिर WhatsCall App . इसके द्वारा भी आप किसी भी नंबर पर फ्री में Internet Call कर सकते है . इस एप के द्वारा आप 5 से 7 ,मिनट तक एक बार में कॉल कर सकते है .
WhatsUp Free Internet Call
आप भारत के नंबर 1 इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सअप के कॉल सिस्टम के बारे में अच्छे से जानते होंगे . इसके द्वारा आप फ्री में वौइस् टॉक कर सकते है .
बस आपके स्मार्टफोन में व्हाट्सअप इनस्टॉल होना चाहिए और आपके कांटेक्ट लिस्ट में उस व्यक्ति के नंबर होने चाहिए .
आप उसे व्हाट्सअप फ्री इन्टरनेट कॉल करना चाहते है तो बस व्हात्सप्प पर उसकी प्रोफाइल खोले और ऊपर कॉल के बटन पर क्लिक कर दे , अब आपका व्हाट्सअप कॉल उस व्यक्ति को चला जायेगा .
Phone से कैसे चेक करे अपने इन्टरनेट की स्पीड
Google Duo से ऑडियो विडियो कॉल
आप गूगल डुओ से भी इन्टरनेट कॉल कर सकते है . गूगल आपको ऑडियो और विडियो दोनों तरह की कॉल करने का विकल्प देता है . आपको गूगल प्ले से पहले इसे एप्प को इनस्टॉल करना है फिर जरुरी सेटिंग करनी होगी है .
पासवर्ड हैकिंग से बचने के प्रभावी उपाय
Viber के द्वारा फ्री में कॉल
Viber के द्वारा भी आप फ्रीम कॉल और मेसेज कर सकते है . आपको इसके लिए Viber App को डाउनलोड करना होगा .
यह वेबसाइट दावा करती है कि आपके कॉल और मेसेज सिक्योर रहेंगे .
globfone.com के द्वारा फ्री इन्टरनेट कॉल
आप फ्री में कॉल फ़ोन या लैंडलाइन नंबर पर ग्लोबफोन नाम की वेबसाइट से भी कर सकते है . इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा . उसके बाद यह वेबसाइट आपकी मदद करेगी फ्री में फोन करने में .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों आपने जाना कि Internet Se Free Me Call Kaise Kare , जिसके लिए आपको सिम नंबर की कोई जरुरी नही होती है , यदि आपकी सिम में इन्कोमिंग आउटगोइंग सुविधा बंद हो गयी है तब भी आप इन्टरनेट और वेबसाइट या एप्प की मदद से फ्री में कालिंग कर सकते है .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत ही ज्ञानवर्धक लगी होगी . ऐसे ही अच्छे आर्टिकल के लिए आप समय समय पर हमारी वेबसाइट पर आया करे .
Post a Comment