किसी फोटो पर गाना कैसे लगाये , जाने सबसे सरल तरीके से
Kaise Lagaye Kisi Photo Par Apni Gana . दोस्तों अपनी पसंद की फोटो पे गाना लगाना सबको अच्छा लगता है . हम अपने मूड के अनुसार गाना लगाना पसंद करते है . पहले के समय में इसके लिए हमें वेब डिजाईन सीखनी होती थी , अच्छे से विडियो एडिटिंग आनी चाहिए थे पर साल 2024 में अब यह काम (Photo Me Gana Kaise Lagaye ) बहुत ही सरल हो गया है . आज सोशल मीडिया वेबसाइट खुद आपकी मदद कर देती है जिससे की आप अपनी फोटो में कोई सोंग आसानी से लगा भी सकते है और उसे फिर स्टोरी या फिर स्टेटस के रूप में अपनी प्रोफाइल या फिर व्हाट्सअप पर शेयर भी आसानी से कर सकते है .
तो मित्रो आज हम यही सीखेंगे कि Kaise Photo के साथ गाना या सोंग को जोड़ा जाता है . हम आपको Youtube , Facebook , Instagram और दूसरी एप्प का सहारा लेते हुए बताएँगे . तो जानेंगे बेस्ट तरीका किसी फोटो पर गाना सेट करने का .
डीपी किसे कहते है , जाने जरुरी बातें
Facebook से कैसे जोड़े फ़ोटो के साथ गाना
Kisi Photo Par Gana Lagana सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में अपनी फेसबुक को खोले .इसमे आप उस पेज पर जाए जहाँ आपको फोटो विडियो शेयर करके का यह आप्शन देता है .
यहा आपको निचे ही निचे Music का आप्शन दिखाई देगा . इस पर टैब करके खोले .
खोलते ही आपको बहुत से गाने दिख जायेंगे . आप चाहे तो अपनी पसंद का गाना सर्च भी कर सकते है .
जो गाना आपको पसंद आ रहा है , उस पर टैब कर दे .
अब इसके बाद आपसे यह आपकी गैलरी में रखी फोटो को चुनने को कहेगा जिसके साथ यह गाना अटेच हो जायेगा .
इसके बाद आप DONE कर दे
फिर आपको यह पोस्ट शेयर करने के लिए कहेगा . आप चाहे तो इसे शेयर कर सकते है . यह आपको प्रोफाइल में शेयर हो जाएगी फिर इसे आप दुसरे सोशल मीडिया साईट पर भी शेयर कर सकते है .
इस तरह आपने सिखा कि Facebook से कैसे आप फोटो पर गाना लगा सकते है .
किसी फोटो से उसकी डिटेल्स नाम , लोकेशन कैसे निकाले
इन्स्टाग्राम से कैसे फोटो में गाना लगाये
स्टेप 1 :- सबसे पहले अपनी इनस्टॉल को खोले और फिर इसमे पोस्ट करने वाले आप्शन पर जाये .
स्टेप 2 :- अपनी गैलरी से कोई फोटो चुने और फिर जैसे ही फोटो अपलोड हो जाएगी . टॉप राईट में आपको Music का आप्शन दिखाई देगा जिसमे भी आप फेसबुक की तरह म्यूजिक चुन कर लगा सकते है .
स्टेप 3 :- इसके बाद यह आपको पोस्ट करने के लिए कहेगा और आप अपनी प्रोफाइल में इसे पोस्ट कर सकते है
इस तरह आप इन्स्टाग्राम पर भी आसनी से किसी भी फोटो में गाना लगा सकते है .
विडियो एडिटर एप्प के माध्यम से जोड़े फोटो में गाना
ऐसे बहुत से विडियो एडिटर एप्प है जिसमे आप विडियो तो एडिट कर ही सकते है साथ ही किसी फोटो में में कोई गाना भी ऐड कर सकते है . इसके लिए आपके पास ही वो गाना भी होना चाहिए .
जैसे काइनमास्टर , फिल्मोरा , इनशॉट विडियो एप्प आदि .
यहा भी सबसे पहले आप इसे अपने फोन में इनस्टॉल कर ले .
इसके बाद फिर आप पहले एक फोटो को चुने और उसके बाद ऑडियो ऐड करने में ऑडियो को अत्तेच कर दे .
फिर लास्ट में प्रोसेसिंग के बाद यह विडियो तैयार हो जायेगा .
Online Website Se Photo Me Song Add Karna
आप चाहे तो बहुत ही आसन तरीके से भी ऑनलाइन किसी फोटो में गाना लगा सकते है वो भी फ्री वेबसाइट के द्वारा , इसके लिए निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे
- सबसे पहले यह वेबसाइट ओपन करे जो आपकी मदद करेगी https://www.addmusictophoto.com
- इसके बाद आप इसमे दो बॉक्स देखेंगे जहाँ से आप कोई फोटो अपलोड कर सकते है और साथ ही दुसरे बॉक्स से कोई सोंग .
- इसके बाद यह वेबसाइट प्रोसेसिंग शुरू कर देगी जिसमे आपके अपलोड किये गये फोटो के साथ वो गाना जुड़ जायेगा .
- थोड़ी देर बाद ही आपको यह विडियो डाउनलोड करने का एक लिंक मिल जायेगा , साथ ही इसकी साइज़ भी आपको बता दी जाएगी
- आप फिर इस विडियो को डाउनलोड करके आगे काम में ले सकते है .
इस तरह आपने सिखा कैसे आप Online Method Se Website Se Photo Ke Sath Music लगा सकते है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों यहा आप अच्छे से समझ गये होंगे कि किसी फोटो में कैसे हम बैकग्राउंड गाना जोड़ सकते है और उसका विडियो बना सकते है . इसके लिए सबसे सरल एप्प और सॉफ्टवेयर के बारे में हमने आपको बताया है
आप अब आसानी से किसी भी इमेज पर गाना सेट कर सकते है और यह फोटो फिर विडियो की तरह काम करना शुरू कर देगी .
आपका प्यार हमारी इस टेक वेबसाइट को बहुत मिल रहा है इसलिए आप सभी का दिल से शुक्रिया .
Post a Comment