Whatsapp में Kept By फीचर क्या होता है
WhatsApp KEEP Message Feature क्या है . व्हाट्सअप आए दिन कोई ना कोई फीचर लाता रहता है जो यूजर को तरफ तरह की सुविधा देते है . यहा हम बात करेंगे व्हाट्सअप के उस फीचर की जिससे की आप कोई विशेष मेसेज को सेव कर सकते है जिससे की भविष्य में आपको उसे खोजने पर दिक्कत ना हो .
तो यहा हम बात करेंगे व्हाट्सअप के कुछ दमदार फीचर की जिससे की आप किसी स्पेशल मेसेज को Keep या PIN करके अलग सुरक्षित रख सकते है जिससे कि वो आपको तुरंत बाद में दिख जाये .
➜ Google मेरी शादी कब होगी ? गूगल बताएगा आपकी शादी की डेट
कैसे करे किसी मेसेज को Kept By
यदि आपको किसी मेसेज को केपट बाई करना है तो इसके लिए हम आपको निचे सभी जरुरी स्टेप्स बता रहे है .
- अब अपने मेसेज पर लॉन्ग टेब करे और फिर ऊपर राईट टॉप में जाकर तीन डॉट पर टेब करके मेसेज की इनफार्मेशन निकाले .
- यहा आपको पहला आप्शन इन्फो (Info) का मिलेगा , जिस पर टैब करे .
- टैब करने पर आपको सबसे पहले दिखाई देगा कि किसने आपके मेसेज को टैब किया है और उसका नाम भी आप देख पाएंगे .
➜ Google मेरी शादी कब होगी ? गूगल बताएगा आपकी शादी की डेट
कैसे देखे की आपके मेसेज को किसने Kept By किया है ?
यदि आप व्हाट्सअप में कोई मेसेज करते है और फिर देखना चाहते है कि क्या किसी ने आपके मेसेज को Kept By किया है या नही . और किया है तो किसने किया है तो इसके लिए आपको निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा .
- सबसे पहले आप Whatsapp के उस ग्रुप को खोले जिसमे आपने मेसेज किया है .
- अब अपने मेसेज पर लॉन्ग टेब करे और फिर ऊपर राईट टॉप में जाकर तीन डॉट पर टेब करके मेसेज की इनफार्मेशन निकाले .
- यहा आपको पहला आप्शन इन्फो (Info) का मिलेगा , जिस पर टैब करे .
- टैब करने पर आपको सबसे पहले दिखाई देगा कि किसने आपके मेसेज को टैब किया है और उसका नाम भी आप देख पाएंगे .
- निचे आपको पता चल जायेगा कि Group में किस किसने आपके मेसेज को देख लिया है
➜ Google मेरी शादी कब होगी ? गूगल बताएगा आपकी शादी की डेट
Whatsapp में Keep Message के फायदे
मान लीजिये आपने किसी ग्रुप या प्रोफाइल के मेसेज में किसी मेसेज को keep कर रखा है और उस ग्रुप या प्रोफाइल का Whatsapp Disappearing Message Feature On किया हुआ है . इससे सभी मेसेज एक समय के बाद अपने आप डिलीट हो जायेंगे . पर यदि आपने किसी मेसेज को Keep कर दिया तो यह मेसेज फिर भी इस ग्रुप में या उस प्रोफाइल में दिखाई देगा .
तो इस तरह आपने देखा कि कितना गजब का फायदा होता है व्हाट्सअप में किसी मेसेज को Keep करने का .
दुसरे के मेसेज को कर सकते है पिन
यदि आप किसी और के मेसेज को KEEP की जगह PIN भी कर सकते है . इसके लिए आप उस मेसेज को पिन कर सकते है . इससे फायदा है होगा कि यह मेसेज आपको उस ग्रुप में सबसे ऊपर एक लिंक के रूप में दिखेगा .
इस पर क्लिक करते ही यह मेसेज फोटो या विडियो ओपन हो जायेगा . आप हजारो मेसेज में से तुरंत इसे PIN करके अलग कर सकते है .
आप चाहे तो एक से ज्यादा भी मेसेज को पिन कर सकते है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो मित्रो आपने जाना कि Whatsapp में KEEP और PIN मेसेज क्या होता है और यह कैसे हमारे लिए बहुत ही काम के है . इसके द्वारा हम कैसे अपने मेसेज को सुरक्षित रख सकते है .
आशा करता हूँ कि Whatsapp Keep Message आपको अच्छे से समझ में आया होगा .
Post a Comment