कंप्यूटर में बाइट , बिट , एमबी , जीबी , टीबी क्या होता है  

Memory Napne Ki Units in Hindi . आज के युग में जहाँ दुनिया मॉडर्न टेक्नोलॉजी के रूप आगे बढ़ रही है . वहा Data और Information को प्राप्त करना भी ऑनलाइन रूप से बहुत आसान हो गया है . आप Youtube पर लगभग सभी विडियो देख सकते है . व्हाट्सअप और फेसबुक को सभी काम में ले रहे है . यहा जो भी शेयर हो रहा है वो परमानेंट रूप से कही ना कही सेव होता है . यह सेव किसी स्टोरेज डिवाइस में होता है और उसका आकलन उसकी कैपेसिटी से किया जाता है . तो आप सोच सकते है कि दुनिया में कितने बड़े बड़े स्टोरेज डेटा सेण्टर होंगे .  

    कंप्यूटर में स्टोरेज डिवाइस


    कंप्यूटर की मेमोरी को नापने के लिए छोटी बड़ी एक तरह की इकाइयाँ है . जिसे हम उनकी साइज़ के आधार पर अलग अलग नाम से जानते है . 

    हम जब भी कंप्यूटर के स्टोरेज डिवाइस की बात करते है तो उसके आकर का पता हम उसकी मेमोरी कैपेसिटी से लगाते है , जो जितने बड़े डेटा को स्टोर कर सकता है वो उतना ही बड़ा है . 

    तापमान नापने की यूनिट सेल्सियम और फ़ारेनहाइट क्या है और इनका आपस में रूपांतरण

    BIT - बिट क्या है ? 

    What is Bit in Hindi . कंप्यूटर या स्मार्टफ़ोन जैसे डिजिटल डिवाइस के स्टोरेज की सबसे छोटी यूनिट . इसे 0 और 1 के रूप में दर्शाया जाता है . यह सबसे छोटी और बेसिक यूनिट होती है और इससे ही बड़ी यूनिट का निर्माण होता है . शुरू में कंप्यूटर  जनरेशन की पीढियों में सबसे पहले पीढ़ी में मशीनरी लैंग्वेज में इन्ही बिट से प्रोग्रामिंग की जाती थी . 

    कंप्यूटर में OUTPUT DEVICE कौनसे होते है और यह कितने प्रकार के है

    Byte  - बाइट क्या है ? 


    Byte Kise Kahte Hai . 8 बिट मिलकर एक बाइट बनाते है . 1 Byte = 8 Bits . जैसे SI (System International) में सभी को मेजर करने की एक SI यूनिट होती है ऐसे ही Byte स्टोरेज को मापने की सबसे आधारभुत यूनिट है . 

    किलो बाइट क्या होता है ? 

    1024 बाइट्स मिलकर जो यूनिट बनती है उसे हम कहते है किलो बाइट .  इसे KB कहते है . Kilo Byte .

    1 KB = 1024 Bytes 

    1 KB = 1024 * 8 Bits  

    एमबी क्या होता है ? 

    एमबी का अर्थ होता है मेगा बाइट (Mega Byte ) .

    1024KB = 1 MB . 

    जैसे आप कोई गाना डाउनलोड करते है जो ऑडियो फॉर्मेट में है तो उसकी साइज़ MB में होती है 

    गीगाबाइट क्या होती है 


    यह एमबी से बड़ी स्टोरेज यूनिट होती है . 

    1,024 एमबी  मिलकर एक जीबी   (गीगाबाइट  ) बनाते है . इसमें HD मूवीज आती है जिसकी साइज़ 1 GB से ऊपर होती है . 

    टेराबाइट  किसे कहते है 


    यह बड़ी स्टोरेज नापने की यूनिट है . हमारी हार्ड डिस्क टेराबाइट में आती है . इसे शोर्टकट में TB (टीबी ) भी कहते है . 

    1,024 जीबी मिलकर एक टीबी (टेराबाइट ) बनाते है . 

    टेराबाइट से बडी इकाइयां कौनसी है ?   

    यदि बात करे टेराबाइट से बड़ी इकाइया की तो इसे बड़ी इकाइयान है - पेटाबाइट(PB) , एक्साबाइट (EB) , ज़ेटाबाइट (ZB), योट्टाबाइट (YB)

    • पेटाबाइट (PB) - यह 1024 TB के बराबर होता है . इसे 10 को पॉवर 15 बाइट्स के रूप में भी जाना जाता है . 10 15 
    • एक्साबाइट (EB) : यह 1024 PB के बराबर होता है . इसे 10 को पॉवर 18 बाइट्स के रूप में भी जाना जाता है . 10 18
    • जेटा बाइट (ZB) : यह 1024 EB के बराबर होता है . इसे 10 को पॉवर 21बाइट्स के रूप में भी जाना जाता है . 10 21
    • योट्टाबाइट (YB) : यह 1024 ZB के बराबर होता है .  इसे 10 को पॉवर 24 बाइट्स के रूप में भी जाना जाता है . 10 24

    Computer में USB पोर्ट क्या होता है ? इसके कितने प्रकार है


    स्टोरेज यूनिट Table 

    आइये अब सभी तरह के स्टोरेज यूनिट को हम टेबल के माध्यम से जानते है . यहा हम आपको सभी के सिंबल और 10 की पॉवर में नोटिफिकेशन की भी जानकारी देंगे .  

    नाम Symbol10 Power नोटिफिकेशन (बाइटस में )
    Kilo BytesKB10 3
    Mega BytesMB10 6
    Giga Byte GB10 9
    Tera ByteTB10 12
    Peta Byte PB10 15
    Exa Byte EB10 21
    Zetta Byte ZB10 24



    स्टोरेज यूनिट से जुड़े प्रश्न उत्तर 


    प्रश्न 1 स्टोरेज यूनिट में Nibble क्या होता है ? 

    उत्तर : स्टोरेज यूनिट में 4 Bits मिलकर एक निबल बनाते है को एक बाइट का आधा भाग होता है . 2 Nibble मिलकर एक बाइट का निर्माण करते है . 

    प्रश्न 2 1 Tera Byte में कितने बाइट होते है ? 

    उत्तर : एक टेरा बाइट में 10 की पॉवर 12 बाइट होते है .

    प्रश्न 3 डेटा सेण्टर क्या होते है ?

    उत्तर : डेटा सेण्टर भौगोलिक स्टोरेज जगह होती है जिसमे बहुत ज्यादा डेटा स्टोर होता है . यहा से दुनिया भर से डेटा भरा और उठाया जाता है . इस डेटा को एक्सेस करने के लिए नेटवर्क और फिजिकल कॉम्पोनेन्ट काम में लिए जाते है . 

    कंप्यूटर और लैपटॉप में लॉक स्क्रीन पासवर्ड कैसे करे 

    आर्टिकल का सार 

    तो मित्रो यहा हमने जाना कि कंप्यूटर की मेमोरी और स्टोरेज को नापने के लिए छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी इकाई कौनसी होती है और हमने आपको उन सभी मेमोरी यूनिट के बारे में बताया है . 

    यहा हमने आपको बताया कि Bit , Byte , KB, MB,GB,TB,PB,EB,ZB क्या होते है और इनमे आपस में क्या सम्बन्ध है .  

     कंप्यूटर या लैपटॉप को फॉर्मेट कैसे करें 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post