बैंक द्वारा ग्राहकों पर लगने वाले अलग अलग चार्ज
Know Bank Charges List in Hindi बैंक के द्वारा हम अपने पैसे जमा करते है और फिर अपने खाते से ऑनलाइन या ऑफलाइन लेन देन करते है . बैंक हमारे बचत खाते पर हमें कुछ पैसा भी ब्याज के रूप में देते है . आप बैंक में अपना पैसा निवेश भी कर सकते है RD या FD (फिक्स्ड डिपाजिट ) के माध्यम से .
कभी आपके दिमाग में यह सवाल आता होगा कि बैंक वालो की मुख्य कमाई क्या होती है , तो बता दे कि बैंक वाले हमारे पैसे को जमा कर उसे मार्केट में उधार या लोन पर चलाकर कमाई करते है साथ ही कुछ ऐसे शुल्क हमने वसूले जाते है और उसी बैंक सर्विस चार्ज हम बात करने वाले है कि Bank Me Lagane Wale Service and Other Charges कौनसे है .
आज हम इस बैंकिंग से जुड़े Article के माध्यम से जानेंगे कि बैंक अपने खाताधारको पर समय समय पर कौनसा शुल्क (Charge) लगाते है , कुछ शुल्क आपको पता होंगे और कुछ हम बताने वाले है . हालाकि सभी शुल्क बैंकिंग सर्विसेज और सेवाओ के अंतर्गत आपसे लिए जाते है . तो चलिए जानते है - Bank द्वारा खाता धारको पर लगाये जाने वाले चार्जेज और शुल्क के बारे में Bank fees charged to customers
ATM से पैसे निकालने पर चार्ज
यह तो आपको पता है की आप अपने ATM से हम हर महीने कुछ मुफ्त निकासी (Free Transactions ) कर सकते है , वो सीमा पूरी होने के बाद भी यदि आप ATM Card का प्रयोग ATM Machine पर करते है तो आपके अकाउंट से चार्ज कटना शुरू हो जाता है . यह हर ट्रांजैक्शन 20 से 21 रुपए तक होता है .
हर बैंक अपने खाताधारक को महीने में 5 बार फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है . लेकिन जब आप छटवी बार एटीएम से पैसा निकालना चाहते है तो आपको 21 रुपए के साथ टैक्स भी बैंक से कटवाना होता है .
हालाकि जब आप 5 से ज्यादा बार भी ATM का प्रयोग करते है पर उससे नॉन फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन करते है जैसे कि एटीएम पिन पासवर्ड बदलना या फिर अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करना तब आपको कोई चार्ज नही देना होता है .
बैंक में निकासी पर्ची क्या होती है , कैसे निकाले इससे पैसा
UPI ID क्या होती है और कैसे इसे बनाते है और कैसे पेमेंट भेजते है
डेबिट कार्ड काम में लेने पर सालाना चार्ज
हर साल बैंक आपके खाते से लगभग 236 रुपए की राशि काट लेता है . मेरा भी इस साल केनरा बैंक ने यह सर्विस चार्ज के रूप में पैसे काटे है . बैंक में जाकर जब आप इसके बारे में जानकारी लेते है तो वो कहते है कि जो ATM Card हमें दिया गया है उसका सालाना चार्ज 200 रुपए है और बाकि 32 जीएसटी के कटते है .
अलग अलग बैंक में यह डेबिट कार्ड सर्विस चार्ज अलग अलग हो सकता है .
कैश डिपाजिट मशीन चार्ज
यदि आप बैंक की कैश डिपाजिट करने वाली एटीएम की तरह दिखने वाली CDM machine को काम में लेते है तो बैंक उस पर आपसे चार्ज लेता है . इस मशीन के द्वारा आप सीधे नगदी रुपए अपने बैंक अकाउंट में जमा कर सकते है और इसके लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नही है .
जाने - क्या होती है कैश डिपाजिट मशीन CDM
मिनिमम बैलेंस चार्ज
बैंको में जब आप सेविंग या फिर चालू अकाउंट (Current Account ) खुलवाते है तो उसमे एक मिनिमम बैलेंस रखना होता है , यदि आपके खाते में किसी कारणवश इस मिनिमम बैलेंस से कम राशि हो जाती है तो आपको जुर्माना भरना पड़ता है . कई बैंको में यह अमाउंट 1000 तो किसी भी 2000 तो किसी में ज्यादा भी हो सकता है .
यदि आपका बैंक बैलेंस एक समय अवधि तक मिनिमम से भी कम रहता है तो बैंक आपके ऊपर एक फाइन लगा सकता है जिससे की कुछ रुपए आपके बैंक खाते से कट जायेंगे .
हालाकि भारत में अब आप जीरो बैलेंस खाते (Zero Balance Account ) या प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत ऐसे खाते भी खोल सकते है जिसमे आपको न्यूनतम बैलेंस (Minimum Balance ) रखने की कोई जरुरत नही है .
हलाकि ऐसे बैंक खाते बहुत सी लिमिट सुविधाओ के साथ आते है .
अपना सिबिल स्कोर -Credit Score कैसे बढ़ाये , जाने उपाय
कार्ड बदलने का चार्ज
बैंक आपकी सुविधा के लिए आपको डेबिट कार्ड इशू करता है जिसका आप उपयोग ATM मशीन पर , मोबाइल बैंकिंग नेट बैंकिंग या ऑनलाइन शौपिंग में करते है . कई बार यह कार्ड खराब हो जाते है और ATM Machine पर काम नही करते है . ऐसे में हमें फिर पुराने डेबिट कार्ड की जगह नए डेबिट कार्ड (Debit Card in Hindi ) की जरुरत होती है और हमें बैंक शाखा में जाकर New Debit Card के लिए Application देनी होती है .
बैंक ब्रांच हमें नया डेबिट कार्ड इशू कर देते है और उस बैंक द्वारा तय शुल्क हमारे अकाउंट से काट लिया जाता है . यह चार्ज बैंक नए डेबिट कार्ड को Issue करने पर हम पर लगाता है .
यह चार्ज अमूमन 150 से 250 के बीच में होता है , साथ ही यह इस बार पर निर्भर करता है कि आपका डेबिट कार्ड किस टाइप का है - जैसे Rupay , Visa , Master Card आदि .
SMS Message Charges
जब आप अपने बैंक अकाउंट में अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवाते है तो आपसे पूछा जाता है कि आप बैंक द्वारा SMS Message सुविधा के लिए रजिस्टर होना चाहते है या नही . यदि आप Banking SMS के रजिस्टर हो जाते है तो आपको इसके लिए एक शुल्क देना होता है जो आपके बैंक अकाउंट से आटोमेटिक कट जाता है .
Canara Bank में मोबाइल SMS Charges हर महीने 18 रुपए के आस पास का लिया जाता है .
हर बैंक के लिए यह चार्ज अलग अलग हो सकता है . इस सुविधा से आप अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है , तीन या पांच लास्ट बैंक स्टेटमेंट्स मंगवा सकते है , आपके खाते में जब कोई ट्रांजैक्शन हो तो उससे जुड़ा मेसेज भी आप अपने फोन पर SMS बैंकिंग सुविधा से पा सकते है .
IMPS Fund ट्रान्सफर चार्ज
यदि आप अपने बैंक खाते से IMPS Fund Transfer करते है तो आपसे बैंक एक चार्ज वसूलता है . यह IMPS Fund Transferring Charge 1 से लेकर 25 रुपए तक हो सकता है . यह चार्ज बैंक पर और कितना अमाउंट आप भेज रहे है इस पर निर्भर करता है .
IMPS से मतलब Immediate Payment Service से है . अभी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 2 लाख तक के IMPS Fund Transfer पर कोई शुल्क नही ले रहा है . जबकि ICICI Bank 10 हजार से 1 लाख पर 5 रुपए और 1 लाख से 5 लाख तक के IMPS Fund Transfer पर 15 रुपए तक का चार्ज लेते है .
यदि आप बैंक शाखा में जाकर फण्ड NEFT , RTGS या डिमांड ड्राफ्ट द्वारा भेजते है तो बैंक वाले उसका कुछ चार्ज भी आपसे लेते है .
बड़े चेक को क्लियर करने का चार्ज
यदि आप किसी बैंक खाते से 1 लाख से ऊपर का चेक क्लियर करवाते है तो बैंक आपके ऊपर 150 रुपए का क्लीयरेंस चार्ज जोड़ता है .
बड़े Cheque पर यह नियम RBI ने बैंक हित में तय कर रखा है .
यदि चेक में डाली गयी रकम 1 लाख से कम है तो उसके क्लीयरेंस में कोई चार्ज बैंक नही लेता है .
साथ ही जो चेक बुक आप अपने बैंक अकाउंट से प्राप्त करते है उस पर भी एक शुल्क आपके लिया जाता है . यह शुल्क सरकारी बैंक (PSU Banks in India ) और प्राइवेट बैंक में अलग अलग हो सकता है .
यदि बात करे तो एक Cheque Leaf की कीमत 3 से 5 रुपए के बीच में पड़ती है .
इस तरह आपने देखा कि बैंक अपने खाताधारक (Account Holder) से किस तरह बैंकिंग सेवाओ के लिए शुल्क वसूलते है .
Wire Transfer Fees
यदि आप अपने रुपए एक देश से दुसरे देश की मुद्रा में बदलकर भेज रहे है तो बैंक आपसे इसके लिए money कन्वर्ट चार्ज और वायर ट्रान्सफर फीस लेता है .
अकाउंट जल्दी बंद करने पर फीस
यदि आपने अपना कोई बैंक में अकाउंट खोला और उसे कुछ दिनों बाद ही बंद कर रहे है तो इसके लिए बैंक आपसे फिस ले सकता है . अलग अलग बैंक में इसके लिए अलग अलग नियम है . आप इतनी जल्दी यदि अपना बैंक अकाउंट खोल कर बंद कर रहे है तो इससे आपने बैंक का बहुत समय बर्बाद किया है .
बैंकिंग चार्ज पर प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1. What is बैंकिंग चार्ज in Hindi
उत्तर 1 :बैंकिंग चार्ज वो चार्ज होते है जो आपको बैंकिंग सुविधा बेहतर देने के लिए आपसे लिए जाते है . जैसे आप कही पे जाकर बैंक एटीएम से नगदी अपने खाते से निकाल सकते है तो इसके लिए बैंक आपसे चार्ज लेता है . इसके अलावा
प्रश्न 2. क्या बैंक पासबुक पर कोई चार्ज बैंक लेता है ?
उत्तर 2 :जब आप बैंक अकाउंट खुलवाते है तो पास बुक पर आपसे कोई चार्ज नही लिया जाता है , पर पहली पास बुक भरने पर आपसे बैंक चार्ज ले सकता है और फिर आपको दूसरी पास बुक इशू की जाएगी .
प्रश्न 3. बैंक की मुख्य कमाई क्या है ?
उत्तर 3 : बैंक की मुख्य कमाई है आपके जमा पैसे को दुसरे व्यक्ति या संस्थान को लोन देकर उनसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट लेना .
प्रश्न 4. डेबिट कार्ड काम में लेने का सालाना चार्ज क्या है ?
उत्तर 4 : यह अलग अलग बैंक के लिया अलग अलग हो सकता है . फिर भी यह 200 से 300 रुपए का चार्ज होता है .
प्रश्न 5. क्या बैंक चेक बुक पर चार्ज लिया जाता है ?
उत्तर 5 ज्यादा बैंक चेक का प्रयोग करने पर आपसे बैंक इसका चार्ज लेता है . लगभग 10 चेक पेज का चार्ज 40 रुपए +GST लिया जाता है . 25 Leaf Cheque Book का 75 रुपये + जीएसटी लगता है .
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल (Bank Dwara Lagaye Jane Wale Different Charges ) के माध्यम से आपने जाना कि हम खाताधारको को किसी तरह के शुल्क और सेवा कर बैंक में देने होते है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
चेक भुगतान को रोकने के तरीके - How to Stop Cheque Payment
बैंक चेक कितने प्रकार के होते है - Types Of Bank Cheques
Post a Comment