वजन नापने की अलग अलग इकाइयाँ ग्राम , किलोग्राम , क्विंटल , टन की जानकारी
दुनिया में हर चीज भार लिए हुए है और सबसे छोटी चीज होती है एटम . इस एटम का भार भी एटॉमिक मास में निकाला जा सकता है जो की बहुत ही कम होता है .
अलग अलग द्रव्यमान इकाई और इनमे आपस में रिलेशन . दुनिया में हर चीज का भार पता लगाया जा सकता है चाहे वो छोटी हो या बड़ी . हर तरह की द्रव्यमान को मापने की यूनिट बनी हुई है और वस्तु के आधार पर उस यूनिट का प्रयोग होता है .
जैसे बहुत ही छोटी चीजो को मापने के लिए ग्राम से भी छोटी यूनिट होती है वही हाथी और व्हेल मछली को मापने के लिए टन को काम में लिया जाता है .
इस आर्टिकल में हम जानेंगे छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी इस यूनिट के बारे में जिससे की हम वजन , भार या द्रव्यमान को तौलते है . दुनिया में हर तरह के वजन की चीजे है कोई बहुत ही हलकी है तो कोई बहुत ही भारी है . इसलिए इतनी सारी यूनिट का निर्माण हुआ है .
इन सभी में मुख्य रिश्ता 10 के गुणन या विभाजन का है . हम आसानी से एक यूनिट को दूसरी यूनिट के कन्वर्ट कर सकते है .
तापमान नापने की यूनिट सेल्सियम और फ़ारेनहाइट क्या है और इनका आपस में रूपांतरण
वजन नापने की सबसे छोटी यूनिट ?
सबसे छोटी यूनिट वजन नापने की होती है . मिलीग्राम . यह एक ग्राम का भी 1000 वा भाग है .
0.001ग्राम या 1/1000 ग्राम
आपने दवाई पर यह देगा होता कि कोई साल्ट कितना मिलीग्राम में है .
इसके बाद आता है सेंटीग्राम जो एक ग्राम का भी 100 वा भाग है .
0.01ग्राम या 1/100 ग्राम
0.1ग्राम या 1/10 ग्राम
क्रम अनुसार देखे तो mg < cg < dg
kwintal (क्विंटल ) क्या होता है
यदि किसी वस्तु का द्रव्यमान ( भार ) 100 किलो से ऊपर है तो उसे हम नापने के लिए क्विंटल का सहारा लेते है .
बता दे कि एक क्विंटल में 100 किलो ग्राम वजन होता है .
यदि कोई चीज 7.5 क्विंटल की है तो इसका अर्थ है कि इसका वजन किलोग्राम में 750 केजी है .
टन क्या होता है भार नापने में
यदि हम बात करे भारी वजन की जैसे कि हाथी का वजन कितना होता है ? ऐसे विशाकाय भार को नापने के लिए भारत में एक विशिष्ट भार इकाई का प्रयोग किया जाता है जिसे हम टन कहते है .
1 टन = 10 क्विंटल = 1000 किलो ग्राम
Pound क्या होता है ?
1 kg me kitne pound hote hai विदेशी में किलोग्राम से ज्यादा पाउंड को वजन नापने के काम में लिया जाता है . दोनों में कुछ अंतर होता है जैसे कि
1 KG = 2.2 Pound (एक किलो में 2.2 पाउंड होते है )
यदि कोई व्यक्ति 70 Kilo Gram का है तो उसका वजन पाउंड में होगा 70*2.2 = 154 पाउंड .
मिलियन , बिलियन , ट्रिलियन क्या होते है और इनका सम्बन्ध लाख करोड़ में क्या है
द्रव्यमान से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 विदेशो में सबसे पोपुलर द्रव्यमान की इकाई कौनसी है ?
उत्तर : विदेशों में सबसे ज्यादा पोपुलर द्रव्यमान की इकाई पाउंड है . बता दे कि एक किलो ग्राम में 2.2 पाउंड का वजन होता है .
प्रश्न 2 टन और क्विंटल में क्या सम्बन्ध होता है ?
उत्तर : टन की बात करे तो यह क्विंटल से 10 गुणा ज्यादा होता है , एक क्विंटल जहाँ 100 किलो ग्राम तो एक टन 1000 किलोग्राम के बराबर होता है .
प्रश्न 3 किलो ग्राम से छोटी यूनिट कौन कौन सी है ?
उत्तर : किलोग्राम से छोटी यूनिट ग्राम , मिली ग्राम , माइक्रो ग्राम होती है.
प्रश्न 4 वजन नापने के लिए काम में आने वाली इकाइयो का क्रम बताये ?
उत्तर वजन नापने के लिए mg<cg<dg<g<dag<hg<kg<metric ton
प्रश्न 5 mg,cg,dg,g,dag,hg,kg की फुल फॉर्म बताये ?
उत्तर mg - मिली ग्राम , cg - सेंटीग्राम , dg - देसीग्राम , g- ग्राम , dag- देका ग्राम , hg - हेक्टो ग्राम , kg- किलो ग्राम
मोबाइल से करे चेक , कितना है बुखार , ये एप्प और फोन करेगा आपकी मदद
पोस्ट का निष्कर्ष
तो दोस्तों आपने जाना कि भार यानी की वजन नापने के लिए कौनसी यूनिट होती है . यहा हमने छोटी सी छोटी और बड़ी से बड़ी यूनिट के बारे में आपको बताया जिसमे मुख्य है ग्राम , किलोग्राम , क्विंटल , टन आदि .
साथ ही हमने जाना कि कैसे वजन नापने की एक यूनिट को दूसरी में बदला जाता है .
आशा करता हूँ की यहा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हुए होंगे और आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी होगी .
Post a Comment