Free Online Resume कैसे बनाये ?  

जब हमें किसी काम की तलाश होती है तो सबसे पहले हमें अपनी जानकारी विस्तार से देने के लिए एक प्रपत्र बनाना होता है जिसमे हमारा नाम , जन्म तिथि , एड्रेस , शिक्षा , हॉबी , वर्क एक्सपीरियंस देना होता है . इसे हम रिज्यूम (What is Resume in Hindi ) कहते है . एक तरह से यह आपकी योग्यता और आपसे सम्बंदित अच्छे डेटा का संग्रह होता है . यह लिखित में होता है जिससे आपकी मुख्य जानकारी सामने वाले को मिल जाती है .

    Online Resume kya hai

    इसके अलावा रिज्यूमे आपकी शिक्षा और किये गये जॉब्स का विवरण भी बताता है . पुराने समय में लोग अपना रिज्यूम बनाने के लिए साइबर कैफ़े की मदद लिया करते थे पर अब ऑनलाइन ऐसी बहुत सी वेबसाइट और एप्प आ गयी है जो बहुत ही जल्दी और शानदार टेम्पलेट में आपका बायोडाटा तैयार कर सकती है . 

    तो आज हम यहा सीखेंगे कि जॉब के लिए रिज्यूम कैसे बनाएं साथ ही जानेंगे कि Resume का PDF फॉर्मेट क्या होता है . 

    ➜ शादी के लिए बायोडेटा फ्री में कैसे बनवाए 

    Resume के लिए जरुरी चीजे 

    यदि आपको अपना रिज्यूम बनाना चाहते है तो कुछ जरुरी बातें है जो आपको अपने रिज्यूम में जरुर काम में लेनी होगी जैसे कि

    • आपका पूरा नाम - इसमे आपको अपना पूरा नाम लिखना है जैसे फर्स्ट नेम फिर मिडिल नेम और फिर सर नेम 
    • जन्म तिथि :- इसमे अपनी जन्मतिथि लिखे जो जन्म प्रमाण पत्र या 10th की मार्कशीट के आधार पर हो . 
    • आपका पता : इसमे अपना स्थाई पता लिखे जिस पर कोई पत्र भेजा जाये तो आपको प्राप्त हो सके . 
    • आपके फोन नंबर :- इसमे आप अपने परमानेंट पर्सनल सिम नंबर को दे सकते है . 
    • आपकी ईमेल आईडी :- यहा अपनी परमानेंट पर्सनल ईमेल आईडी को डाले . 
    • आपकी पढाई से जुडी क्वालिफिकेशन :- यहा आप अपनी Education से जुड़ी जानकारी दे सकते है कि आप कितना पढ़े लिखे है और किस योग्यता के साथ आपने अपनी पढाई की है . 
    • आपकी हॉबी :- अपनी हॉबी की जानकारी दे जिसमे आपको समय गुजारना अच्छा लगता है जैसे नेट देखना , गेम खेलना , किताबे पढना आदि . 
    • आपके पुराने कार्य का विवरण :- यदि आपको कोई पहले से वर्क एक्सपीरियंस है तो आप बता सकते है कि आपने कहाँ कहाँ और कितने समय के लिए कार्य किया है . 
    • आज की डेट :- आज की तारीख लगाये जिसमे आप इस Resume को आगे भेज रहे है . 
    • आपके सिग्नेचर :-  यहा आपको अपने हस्ताक्षर करने है 

    Resume बनाते समय इन बातो का विशेष ध्यान रखे 

    सही लेखनी - हमेशा सही लेखनी और सरल शब्दों का सही रूप में प्रयोग करे . यदि रिज्यूम में ही स्पेल्लिंग मिस्टेक कर देंगे या फिर ऐसे शब्दों को काम में ले लेंगे जिसका अर्थ आप खुद नही जानते तो यह आपका सामने वाले की नजर में नेगेटिव इम्प्रैशन ला देगा  

    झूठ से बचे :- कभी भी अपने Resume में गलत इनफार्मेशन ना दे , क्योकि झूठ कभी ना कभी पकड़ा जा सकता है . जो सच्च है और जो आप सिद्ध कर सकते है वही लिखे . 

    सवालों के जवाब रखे याद :- आपका इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपके रिज्यूम के आधार पर आपसे आड़े तिरछे सवाल पूछ सकता है अत: ऐसे सवालो के लिए तैयार हो कर रहे . 

    जल्दीबाजी ना करे :- अपना रिज्यूम बनाते समय और ना ही सवालों के जवाब देते है हडबडाहट दिखाए . शांति से अपना रिज्यूम पुरे ध्यान से बनाये और जवाब दे . 

    जरुरी बातो को अंडरलाइन करे  :- आपकी योग्यता और विशेष बातोँ को आप अंडरलाइन जरुर करे जिससे कि यह देखने वालो को तुरंत समझ में आ जाये कि आप कितने काबिल है . 

    5 मिनट में Online Resume कैसे बनाये , ले इन वेबसाइट और एप्प को काम में

    ऑनलाइन फ्री में Job Resume कैसे बनाये ? 

    ऐसे बहुत सी वेबसाइट है जो ऑनलाइन फ्री में आपको रिज्यूम बनाने की सुविधा देती है . यहा हजारो रिज्यूम की टेम्पलेट होती है जिसमे से आप अपनी पसंद की डिजाईन के अनुसार कोई भी टेम्पलेट चुन सकते है और फिर आप से ली गयी जानकारी के द्वारा यह रिज्यूम तैयार करके आपको डाउनलोड करने का कार्य भी कर देती है .

    यहा हम आपको एक वेबसाइट (Resumebuilder.com) की मदद से आपको ऑनलाइन रिज्यूम बनाना बताएँगे 

    • सबसे पहले इस लिंक को खोले Resume Builder
    • इसके बाद आपको सबसे पहले अच्छी सी Template छांटनी होगी . 
    • इस टेम्पलेट में आप अपनी फोटो भी लगा सकते है . 
    • इसके बाद आपको बेसिक जानकारी भरने का फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको फर्स्ट नेम , सर नेम , शहर , पिनकोड , फोन नंबर ईमेल आदि भरने होंगे . 
    • उसके बाद आपको एजुकेशन से जुडी जानकारी भरनी होगी जैसे स्कूल का नाम , अकेडमिक इयर आदि . 
    • उसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि आप Job Seeker है या फिर कुछ और 
    • इसके बाद आपसे आपके Work Experience के बारे में पूछा जायेगा . 
    • फिर इसके बाद आपसे आपकी Skills की बात पूछी जाएगी . 
    • अंत में एक Summary का फॉर्म आएगा जिसमे आपको शोर्ट रूप में समरी देनी है . 
    • इसके बाद आपको कुछ और भी कॉलम ऐड करने है तो यह आपको पूछेगा जैसे कि वेबसाइट , interest etc 
      Resume making

    • अंत में Finish का आप्शन आ जायेगा साथ ही कुछ बटन और भी दिखेंगे जिससे आप Resume का Preview देख सकते है , Edit कर सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है . Print or खुद को Resume Email कर सकते है . 
      Final Resume Maker

    इस तरह आपने सीखा कि कैसे बहुत ही आसानी से बहुत ही शानदार रिज्यूम कैसे आप ऑनलाइन वेबसाइट से बना सकते है .


    इसके अलावा आप इन वेबसाइट के द्वारा भी Resume बना सकते है . 

    Cvmkr.com: बहुत ही फेमस रिज्यूमे बनाने की वेबसाइट है जिस पर अभी तक लाखो लोग अपना रिज्यूम बना चुके है . 

    Novotesume.com:  यह स्टाइलिश रिज्यूम मेकिंग वेबसाइट है . 

    MyperfectResume.com: यदि आप प्रोफेशन तरीके से अपना बायोडाटा बनाना चाहते है तो यह वेबसाइट आपकी मदद करने के लिए तैयार है . 

    Resume.com: यहा आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा फिर लोग इन करने के बाद आप हजारो टेम्पलेट में से अपनी पसंद की टेम्पलेट का प्रयोग कर अपना रिज्यूम बना सकते है . 

    Resume और Curriculum में क्या अंतर है 

    Curriculum को शोर्ट में CV (सीवी ) भी कहा जाता है .  किसी व्यक्ति का CV उसकी बड़े रूप में और विस्तृत तरीके से व्यावसायिक और शिक्षा से जुड़ी  उपलब्धियों को बताता है . जब की Resume Short Form में व्यक्ति की डिटेल्स को बताता है . अत: रिज्यूमे और सीवी में यह भी अंतर है कि रिज्यूम कुछ पेज का होता है जबकि सीवी में डिटेल में जानकारी होने के कारन यह कई पेजेज का हो सकता है . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    अंत में मित्रो यही कहना चाहूँगा कि आज आपकी जरुरत को देखते हुए इन्टरनेट पर ऐसी बहुत से वेबसाइट शुरू कर दी गयी है जो आपकी जरुरत के हिसाब से आपको आपका काम करके दिखा देती है . इसमे से कुछ पैसे लेती है तो कुछ सिर्फ फ्री में यह काम कर देती है . 

    यहा हमने ऐसी ही वेबसाइट के बारे में बताया है जो फ्री में प्रोफेशनल रिज्यूमे बना देती है . इससे आपका समय भी बचता है और आपको साइबर कैफ़े में जाकर पैसे भी नही देने पड़ते है .  इसके अलावा आपने यह भी जाना कि Resume और CV में क्या अंतर होता है

    आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल से आपने बहुत कुछ सीखा होगा और आपके बहुत से डाउट क्लियर हो गये होंगे


    Post a Comment

    Previous Post Next Post