Cash Deposit Machine (CDM) क्या है और इसे कैसे ले काम में 

क्या मशीन से बिना बैंक गये कर सकते है पैसे जमा . Cash Deposit  बैंकिंग के अन्दर अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा देने का काम हमेशा से चलता आया है और इसी कारन ATM मशीन , ऑनलाइन बैंकिंग , अच्छी बैंक ब्याज दर बैंक में देखते है .


    CDM मशीन के फायदे


    समय की कीमत सबके लिए है और समय किसी चीज में खराब हो तो यह सबसे बुरा होता है . इसी कारण बैंकिंग सेक्टर में एटीएम मशीन की सफलता के बाद CDM मशीन भी आ चुकी है जो एटीएम मशीन से उल्टा काम करती है . जहाँ एटीएम आपको पैसे निकालने में मदद करती है वही CDM के द्वारा आप पैसा अपने बैंक अकाउंट में नगदी जमा करा सकते है .

    आपका बैंक दिवालिया हो जाये तो आपके जमा पैसो का क्या होगा ? 


    कैसी होती है CDM मशीन 

    कैश डिपाजिट मशीन एक ATM की तरह ही एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती है जो अपने नाम के अनुसार खाताधारक को रुपए मशीनरी रूप से अपने खाते में जमा कराने की सुविधा देती है .

    इसमे आपकी सहायता करता है आपना डेबिट कार्ड


    CDM Full Form in Hindi 

    CDM का बैंकिंग में अलग अर्थ है और इससे Cash Deposit Machine का अर्थ निकलता है . नाम के अनुसार ही यह वो मशीन है जो आपका कैश पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा करती है . 

    CDM SBI मशीन

    ऊपर आप CDM मशीन की फोटो देख सकते है जो SBI का है .

    बैंकिंग में डेबिट और क्रेडिट का मतलब क्या होता है 

    CDM मशीन के फायदे 


    CDM मशीन के बहुत से फायदे होते है जैसे की

    • इस मशीन के द्वारा आप पेपरलेस पैसे जमा कर सकते है , जैसे बैंक में जाकर आप नगदी जमा कराते है और उसके लिए एक कागज़ की जमा पर्ची भरनी पड़ती है पर इस मशीन में आपको यह पेपर वर्क करने की जरुरत नही है .   
    •  CDM मशीन में कैश पैसा जमा कराने में बहुत कम समय लगता है  .
    • CDM मशीन को आप किसी भी दिन काम में ले सकते है या छुट्टी रहित मशीन है
    • CDM मशीन सिर्फ पैसो को ही जमा नही करती है बल्कि आपको आपके खाते की मिनी स्टेटमेंट भी दे सकती है .  इसके द्वारा आप अंतिम 10 ट्रांस्जेक्शन को चेक कर सकते है . 
    • आपके खाते के बैंक बैलेंस की जानकारी भी आप सीडीएम मशीन से ले सकते है . 
    • इसके लिए आपको अपने नजदीकी CDM की लोकेशन का पता लगाना है और वहा जानकर आप पैसे जमा करा सकते है . 
    • इसमे आपको बैंक जाने की जरूरत नही है और ना ही कोई मैनुअल हस्तक्षेप की जरुरत है

    कहाँ है मेरे आस पास CDM मशीन 


    इसके लिए आप गूगल की मदद ले सकते है . आपको अपने फ़ोन या कंप्यूटर में पहले लोकेशन को ऑन करना है फिर  आपको अपने ब्राउज़र में जाकर लिखना है और सर्च करना है . 

    CDM Machine Near Me

    CDM Machine Near Me

    इसके बाद खुद गूगल आपकी लोकेशन के आधार पर आस पास की सभी CDM मशीन की जानकारी आपको दे देगा . इससे आपको NEAR BY CDM Machine की जानकारी दे दी जाएगी . 


    SBI CDM मशीन की कुछ विशेष बाते 

    • आप इसके द्वारा डेबिट कार्ड की मदद से 2 लाख तक का  और वैसे 49900 तक का ट्रांस्जेक्शन कर सकते है . 
    •  एक बार के सिंगल ट्रांस्जेक्शन में आप 200 नोट डाल सकते है . 
    • नोट 100 या 500 के ही होने चाहिए क्योकि अब 2000 के नोट बंद हो गये है . 
    • आप इसके द्वारा लोन अकाउंट में PPF और RD  में भी पैसे जमा करा सकते है . 
    • पैसे जमा कराने के बाद ये तुरंत आपको अपडेटेड बैलेंस की जानकारी दे देता है . 

     CDM मशीन से जुड़े प्रश्न उत्तर 

    प्रश्न 1 :CDM की फुल फॉर्म क्या होती है और इसका क्या अर्थ है ? 

    उत्तर 1 : CDM की फुल फॉर्म हा कैश डिपाजिट मशीन और इसका अर्थ है कि वो मशीन जो आपके नगदी रुपयों को आपके बैंक अकाउंट में जमा करा दे . 

     प्रश्न 2 :CDM का दूसरा नाम क्या है ? 

    उत्तर 2 :इसका दूसरा नाम Automated Deposit cum Withdrawal Machine (ADWM) है 

    प्रश्न 3 :  बैंको की  CDM कम क्यों होती है ?  

    उत्तर 3  : सिर्फ बड़े शहरों में ही कुछ चुनिन्दा जगह ही आपको CDM मशीन दिखाई देगी क्योकि इसको लगाने और सँभालने के लिए खर्च बहुत ज्यादा करना पड़ता है . 

    प्रश्न 4 : किन बैंको ने  CDM मशीन सेवा शुरू की है ? 

    उत्तर 4  : लगभग सभी बड़े बैंको ने अपनी अपनी CDM सुविधाए बड़े शहरों में अपनी जरुरत के हिसाब से शुरू कर दी है . 

    प्रश्न 5 :क्या  CDM मशीन सेवा का बैंक लेती है चार्ज ? 

    उत्तर 5  : जी हां , इस सेवा का बैंक चार्ज लेती है . ये मशीन 50 लाख के आस पास आती है , लगाने के लिए जगह लेनी पड़ती है और फिर खराब हो जाने पर इसे सही करने इंजिनियर आता है . साथ ही हर दिन कैश लेने भी बैंक कर्मियों को आना पड़ता है अत: इस पर आपसे चार्ज लिया जाता है यदि आप इसकी सेवाए काम में लेते है . 

    SBI सर्विस चार्ज 25+GST लगाता है जब आप इस मशीन से पैसा जमा कराते है . 

    रेफरेंस :- https://sbi.co.in/web/personal-banking/information-services/kyc-guidelines/cash-deposit-machines



    प्रश्न 6 :CDM मशीन का सबसे बड़ा फायदा क्या है ? 

    उत्तर 6  : यह मशीन आपके बैंक अकाउंट में सीधे  नगदी को जमा करने का कार्य करती है . 


    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो मित्रो हमने आपको बैंकिंग में काम में आने वाली सबसे शानदार मशीन (CDM Machine in Hindi ) के बारे में बताया कि CDM क्या होती है और कैसे बैंक खाताधारको के लिए फायदेमंद है . इसके द्वारा आप कैसे नगदी रुपए अपने बैंक अकाउंट में जमा करा सकते है आदि . 

    आशा करता हूँ कि आपको बैंकिंग की यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी . 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post