मोबाइल से करे चेक , कितना है आपको बुखार

Phone Se Bukhar Kaise Check Kare || Body Temperature Thermometer  आज दोस्तों एक कमाल की एप्प के बारे में आपको बताने वाला हूँ जो चलता फिरता आपके फोन में डॉक्टर है . जब भी आपको बुखार हो तो आपको बस अपने फोन को उठाना है और इसमे इनस्टॉल यह एप्प आपको बता देगी कि आपको कितना बुखार है

    bukhar ki jankari dene wali app


    इस कमाल की एप्प का नाम है - शरीर का तापमान थर्मामीटर एप्प  

    इसे आप गूगल प्ले से आसानी से डाउनलोड कर सकते है . 

    गूगल प्ले पर तापमान थर्मामीटर एप्प से जुडी जानकारी 

    आइये इस एप्प की बेसिक जानकारी प्राप्त करते है जो एक यूजर को प्रयोग में लेने से पहले पारदर्शी ज्ञान देती है कि यह कितने साइज़ की है और लोगो के रिव्यु इसको लेकर क्या है .

    wordsin Zeros
    Rating3.8
    Downloads10 Lakh++
    Size2.4 MB
    Total Review9 Thousand++

    fdfdsfds

    कैसे करे बुखार नापने वाली एप्प को इनस्टॉल  

    चलिए जानते है कि कैसे आप अपनी बॉडी का तापमान नापने वाले ऐप्प को अपने फोन में इनस्टॉल करे सकते है

    • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर को खोले . 
    • इसके बाद इसके सर्च पर जाकर लिखे - Body Temperature Thermometer
    • आपको इससे जुड़ी एप्प दिख जाएगी . 
      Body Temperature App Download

    • इसके बाद इसके सामने लिखे इनस्टॉल बटन पर क्लीक कर दे . 
    • थोड़ी देर में यह एप्प आपके उसी फोन में डाउनलोड होकर इनस्टॉल हो जाएगी . 
    • इसके बाद Open का आप्शन पर क्लिक कर दे . 
    • फिर यह Loading दिखायेगा . 
    • तोडा टाइम लेने के बाद यह आपको आपके हाथ के तापमान से रिजल्ट दिखायेगा 
    • रिजल्ट सेल्सियस और फ़ारेनहाइट दोनों यूनिट में होगा और साथ ही यह बताएगा कि आप बीमार है या नही . 
      आपकी बॉडी का तापमान

    • इसके साथ ही यह उस समय और तारीख को भी दिखायेगा और आप चाहे तो इस रिकॉर्ड को सेव कर सकते है . थोड़ी देर बाद में आप जब दवा लेते है और उसके बाद भी आप इसी तरह अपनी बॉडी का तापमान इस एप्लीकेशन के द्वारा नाप सकते है . साथ ही आप फिर कमपेयर भी कर सकते है कि पहले के तापमान और अब के तापमान में कितना फर्क है . 
    •   बता दे कि एक स्वस्थ शरीर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और फ़ारेनहाइट में 98.6 होता है . 
    • यदि आपका तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बता रहा है तो आप बीमार है . 

    कैसे काम करती है यह एप्प 



    दोस्तों ऐसी एप्प फोन में लगे तापमान सेंसर का प्रयोग करती है . जब फोन ऐसे हाथ में होता है जिसके बुखार है तब यह एप्प उस व्यक्ति के हाथो के तापमान से मॉनिटर करती है और उस व्यक्ति तापमान पता लगाकर आपको बता देती है .

    गूगल का Pixel 8 Pro नापता है आपकी बुखार 


    गूगल ने अपने Pixel 8 Pro फोन को विशेष रूप से ऐसा डिजाईन किया है कि उसमे By Dafault एप्प आती है जो आपकी बॉडी का तापमान पता लगा सकती है .

    यही नही यह धातु , तरल , और कार्बन से बनी चीजो का भी तापमान बता सकती है . 

    यह फोन विशेष रूप से इंफ्रारेड सेंसर तापमान को मापने के लिए आपके शरीर की धमनी को स्कैन करता है फिर अपनी एक विशेष एल्गोरिदम के द्वारा उसकी मॉनिटर करके स्क्रीन पर वो तापमान दिखाता है , तापमान का मापन दोनों सेल्सियस और फ़ारेनहाइट यूनिट में किया जाता है . 

    बता दे कि यह 150°C से -20°C तक का तापमान नाप सकने की काबिलयत रखता है . 

    गूगल  Pixel 8 Pro स्मार्टफोन से नापने किसी भी चीज का तापमान  


    •  सबसे पहले आप Google Pixel के होम Menu में जाकर Thermometer एप्प को टैब करे . 
      थर्मोमीटर एप

    • इसके बाद आपको यह बताएगा - Measure Surface Temperature of Every Surface. 
    • उसके बाद लिखा आएगा - Tab To Measure .
      tab to measure

    • इसके बाद जो तापमान दिखा रहा है उसे रिसेट कर दे . इसके लिए दिए गये Default बटन पर क्लिक करे . 
    • अब इस फोन के पीछे एक कैमरा लेंस के पास एक ब्लैक कलर का विशेष सर्किल होता है जिसके पास आपको उस ऑब्जेक्ट को लाना है जिसका आपको टेम्प्रेचर नापना है . 
      नापे tempreture

    • इसके बाद उस ऑब्जेक्ट से आने वाली ठंडी या गर्म हवा (इन्फ्रारेड रेज़ ) से यह उसका तापमान आपको स्क्रीन में दिखा देगा . 

    शरीर के तापमान को नापने वाली दूसरी एप्प 


    • Thermometer for Fever Tracker :- इस एप्प के द्वारा भी आप अपने शरीर का तापमान पता लगा कर जाने सकते है कि आपको तेज बुखार है या नही . 
    •   Body Temperature App:- यह एप्प भी एक थर्मोमीटर की तरह आपकी बॉडी का टेम्प्रेचर नापने का कार्य करती है . 
    • Fever Phone App :- इस एप्प को वाशिंगटन यूनिवर्सिटी (यूडब्ल्यू) के रिसर्चर्स ने बनाया है जिससे की व्यक्ति घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल और इस एप्लीकेशन की सहायता से अपनी Body Temperature को नाप सके . 
    • Fever check thermometer :- इसे इनस्टॉल करने के बाद जब इसे आप शुरू करेंगे तो इसके रियर कैमरे का फ्लेश शुरू हो जायेगा . इस फ्लेश पर ही आपको अपनी एक अंगुली रखनी है . इससे आपकी बॉडी का टेम्परेचर कैल्कुलेट होना शुरू हो जायेगा और फिर आपको बता देगा कि आपके कितना फीवर है . 

    कई है फेक एप्प जो दावा करती है तापमान नापने का 


    दोस्तों आज जिसे एप्प बनाना आता है वो कई फेक एप्प ही बना देता है जिससे की लोग कम से कम एक बार उसे काम में ले और वो एड्स से पैसा कमा ले . ऐसी चुना लगाने वाली और आपका समय ख़राब करने वाली भी बहुत सी एप्प है जो दावा करती की वो एक्यूरेट तापमान को नाप सकती है .

    इसलिए आप जो भी एप्प इनस्टॉल करे उसे अलग अलग तापमान पर चेक कर ले कि वो रिजल्ट सही दे रही है या फेक . फिर ही उस पर विश्वास करे .

    साथ ही आपसे विनती है कि कोई तापमान बताने वाली आपको फेक एप्प लगती है तो आप गूगल प्ले में जाकर उस एप्प को रिव्यु जरुर दे और उसकी पोल खोल दे . इससे बाकि लोगो को फायदा होगा और घटिया रिव्यु देखकर वो उस एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल नही करेंगे और उनका समय बचेगा .

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो मित्रो इस आर्टिकल में हमने बताया आपको कि कैसे आप सिर्फ एक स्मार्टफोन से अपने शरीर का टेम्परेचर चेक कर सकते है और पता लगा सकते है कि आपके बुखार है या नही . 

    यहा हमने बहुत सी एप्प और और एक स्पेशल फोन के बारे में जानकारी दी जो तापमान को चेक करके आपको डिजिटल रूप से उसकी जानकारी दे सकता है . 

    आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल से आपने बहुत कुछ सीखा होगा और आपके बहुत से डाउट क्लियर हो गये होंगे

    Post a Comment

    Previous Post Next Post