Follower और Following का मतलब क्या होता है ? हिंदी में

Follow aur Following ka matlab Instagram, Twitter . फॉलोवर और फॉलोविंग आपने जरुर देखा होगा और यदि आपको इसके बारे में डिटेल्स में नही पता तो हम आपको यहा विस्तार से यह बताएँगे कि फॉलोवर किसे कहते है 

वैसे हिंदी में बात करे तो सीधे शब्दों में फॉलो करने का अर्थ है किसी के पीछे चलना यानि की उसकी हरकत में नजर रखना . जबकि फॉलोविंग का अर्थ होता है - और फॉलोविंग का अर्थ क्या होता है . पीछा करने वाला व्यक्ति . 

Follow Following Hindi Me

    What is Follow , Follower and Following in Hindi . जब कोई कहता है कि मैं Instaggram पर बहुत पोपुलर हूँ तब हम पहला प्रश्न यही करते है कि तेरे कितने फॉलोवर होते है . 

    वो कहता है कि मेरे 5000 फॉलोवर है अर्थात की 5000 लोग उसका पीछा करने वाले है जो उसकी हरकतों के बारे में पता लगाने के इच्छुक है . 

    5 मिनट में Online Resume कैसे बनाये , ले इन वेबसाइट और एप्प को काम में

    What is Following in Hindi - 


    फॉलोइंग  का हिंदी में अर्थ होता है जो आपका पीछा करता है , आपकी हर हरकत का ध्यान रखना है और उसके पास आपके समाचार होते है कि आप क्या कर रहे है .

    हम यहा इन्टरनेट और सोशल मीडिया के क्षेत्र में आपको फॉलोइंग का अर्थ भी बता रहे है जिसमे कोई आपकी पोस्ट , स्टोरी , विडियो , इमेज को देख सकता है क्योकि आपको उसने फॉलो कर रखा है .

    उदहारण के तौर पर एक बड़े सेलेब्रिटी के बहुत से फॉलोवर होते है और लाखो करोडो लोग उसे फॉलो करते है . यही कारण है कि उसकी पोस्ट को बहुत से लोग व्यू और लाइक करते है . उसकी बड़ी खबरे पूरी दुनिया में उसके सोशल मीडिया से फ़ैल जाती है .

    What is Million, Billion , Trillion in Hindi

    What is Follower - फॉलोवर कौन होते है ? 

    जो व्यक्ति किसी को फॉलो करता है उसे फॉलोवर कहते है . जैसे जितने भी fans होते है वो फॉलोवर होते है और अपने पसंदीदा कलाकार को फॉलो करते है .


    फॉलोवर और फॉलोविंग में अंतर क्या है ? 


    फॉलोवर वो होता है जो आपको फॉलो करता है और आपकी पोस्ट को लाइक करता है . आपकी पोस्ट उसी को दिखाने के लिए बनी होती है . यह आपका प्रशंसक , दोस्त , परिवार का सदस्य हो सकता है .

    जैसे आपने सलमान खान को किसी सोशल मीडिया पर फॉलो कर रखा है तो आप उसके फॉलोवर हुए .

    जबकि फॉलोविंग का अर्थ है होता है कि कोई किसको पसंद करता है और उसकी पोस्ट देखने का इच्छुक है .

    फॉलोवर फॉलोइंग  में कौन ज्यादा है ? 

    यदि बात करे फॉलोवर और फॉलोविंग की तो इन दोनों में हमेशा से फॉलोवर ही ज्यादा होते है . हमेशा से ही सेलेब्रिटी से ज्यादा उनके fans होते है .

    इसे समझने के लिए हम cristiano का इन्स्टाग्राम पेज देखते है .

    इसमे आप देख सकते है कि रोनाल्डो सिर्फ 500 लोगो को फॉलो करते है पर उनके फॉलोवर 63 करोड़ से ज्यादा है . 

    रोनाल्डो फॉलोवर


    Follow बेक का क्या अर्थ होता है . 


    इन्स्टाग्राम पर जब कोई आपको फॉलो करता है तो आपको नोटीफिकेशन आता होगा कि XYZ ने आपको फॉलो किया है , क्या आप भी उसे फॉलो करके फॉलो बेक (Follow Back) करना चाहते है . यदि आप चाहते है तो आप उसे Follow Back कर सकते है यदि आप भी उसकी स्टोरी , पोस्ट और फोटो में इंटरेस्ट रखते है और उससे जुडी सोशल मीडिया जानकारी देखना चाहते है .

    यानी की फॉलो बेक करने से दोनों अकाउंट के दुसरे की पोस्ट को देख सकते है , लाइक कर सकते है .

    फॉलोवर  और फॉलोविंग में अंतर क्या है 

    यदि आप किसी को फॉलो करते है तो आप उस व्यक्ति के लिए फॉलोवर है जबकि वो व्यक्ति जिसको फॉलो करता है तो उसके लिए वो following होता है . फॉलोवर और फॉलोइंग एक दुसरे के विपरीत शब्द होते है .


    फॉलोवर कैसे बढ़ाये 

    आप किसी भी प्लेटफार्म पर हो तो आपको अपने फॉलोवर बढ़ाने होंगे . इसके लिए 


    ट्विटर पर फॉलोविंग का अर्थ 


    यदि आपने किसी को ट्विटर यानी की एक्स पर फॉलो कर रखा है तो इसका अर्थ है कि

    • आप उस अकाउंट के ट्विट देखने की पात्रता ले चुके हो . 
    • आपकी टाइमलाइन पर अब उस अकाउंट के ट्विट दिखना शुरू हो जायेंगे . 
    • आप जिसे फॉलो कर रहे है वो आपके Following में दिखना शुरू हो जायेगा .  

      

    फॉलो और फॉलोविंग FAQ 


    प्रश्न 1 Follower को हिंदी में क्या कहते है ?

    उत्तर : फॉलोवर को हिंदी में अनुनायी कहते है जो कि अपने चहते की बातो का अनुशरण करते है . 

    प्रश्न 2 Following  को हिंदी में क्या कहते है ?

    उत्तर : फॉलोइंग का हिंदी में अर्थ है अनुशरण करना . 

    प्रश्न 3 क्या फॉलोवर सोशल मीडिया पर आपकी सभी पोस्ट देख सकते है ?

    उत्तर : यदि किसी ने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर रखा है तो हमारी सभी पब्लिक पोस्ट को वो देख सकते है पर यदि हमने कोई प्राइवेट पोस्ट कर रखी है तो वो उसे नही देख पायेगा . 

     प्रश्न 4  सोशल मीडिया पर फ्रेंड का क्या अर्थ है ? 

    उत्तर सोशल मीडिया ख़ास तौर पर फेसबुक पर जब आप अपने अकाउंट से किसी व्यक्ति विशेष से जुड़ना चाहते है तो उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है और यदि वो उसे एक्सेप्ट कर लेता है तो आप उसके फ्रंड बन जाते है . तब आप दोनों एक दुसरे की पोस्ट को देख सकते है और लाइक और कमेंट कर सकते है . 

     प्रश्न 5  Subscriber क्या होते है ? 

    उत्तर YouTube पर जब कोई विडियो आपको पसंद आता है तो आप उस विडियो के क्रिएटर के उस चैनल  को यदि सब्सक्राइब कर लेते है तो आप उसके सब्सक्राइबर कहलाते है . यह एक तरह से फॉलोवर की तरह ही है . 

    इससे आपके सब्सक्राइबर को आपके अपलोड किये गये विडियो उसके होम पेज और न्यूज़ फीड में  दिखने लग जाते है , 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    क्या होता है फॉलोवर्स (Followers ) और फॉलोविंग (Following) और इनमे क्या अंतर होता है . दोनों का सोशल मीडिया पर क्या रोल होता है . कौन बड़े होते है followers या फिर following ?


    Post a Comment

    Previous Post Next Post