किसी बैंक अकाउंट में नगद पैसा कैसे जमा कराये

How to Deposit Cash Money in Bank Account . दोस्तों बैंकिंग खाता आज के समय में बहुत ही जरुरी है जिसके द्वारा हम लेन देन करते है . हमारे फोन में भी हम UPI ID (यूपीआई आई डी ) द्वारा अपने बैंक खाते से पैसे किसी अन्य को ट्रान्सफर कर सकते है , ऑनलाइन शोपिंग कर सकते है .  इसके साथ ही हमें डेबिट कार्ड और बैंक चेक बुक मिलती है जिसके द्वारा हम बैंकिंग कार्य कर सकते है . 

    यह तो आप जानते है कि आपके अकाउंट में दो तरह से पैसे आ सकते है . पहला नगदी जमा के रूप में और दूसरा कोई अन्य आपके अकाउंट में पैसे भेजे . 

    Bank Account Deposit Money

    आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि यदि आपको बैंक में जाकर नगदी रुपए किसी के अकाउंट में जमा कराने हो , तो इसका पूरा प्रोसेस क्या होगा . किस तरह से आप खुद के या किसी अन्य व्यक्ति के खाते में पैसा कैश जमा करा सकते है .  बैंक में आपको यह नगद रुपए जमा कराने के लिए एक विशेष तरह की पर्ची भरनी होती है . इस पर्ची को नगदी जमा पर्ची यानी की कैश डिपाजिट स्लिप कहा जाता है . 

    पढ़े :- नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग क्या होती है , जाने दोनों में अंतर 

    क्या होती है कैश डिपाजिट स्लिप

    What is Cash Deposit Slip - Cash Deposit Slip Kya Hoti Hai . 

    डिपाजिट स्लिप एक पर्ची होती है जो बैंक में फ्री और कास्ट पर मिल जाती है . इस स्लिप के द्वारा ही आपको नगद रुपए खुद के या अन्य किसी व्यक्ति में जमा कराने होते है . 

    यह स्लिप दो पार्ट में होती है , दोनों में ही आपको बैंक अकाउंट नंबर , खाताधारक का नाम , नगद राशि का विवरण , दिनांक भरनी होती है . 

    इस स्लिप की लेफ्ट पार्ट बैंक काउंट वाले आपको दे देते है जो Reference के रूप में काम आती है . 

    इस स्लिप में कुछ जरुरी बाते आपको भरनी होती है जैसे कि 

    बैंक कैश  डिपाजिट पर्ची में भरी जाने वाले जरुरी जानकारियाँ 

    - जमा कराने की तारीख 

    - अकाउंट होल्डर का नाम 

    - अकाउंट होल्डर का बैंक अकाउंट नंबर 

    - जमाकर्ता के फोन नंबर 

    - जमा कराई जाने वाली राशि - शब्दों में और अंको में 

    Bank Deposit Slip

    कैसे भरते है बैंक में कैश डिपाजिट स्लिप

    सबसे पहले उस बैंक शाखा (Bank Branch) में जाए और काउंटर से डिपाजिट स्लिप (Deposit Slip) को प्राप्त करे . ध्यान रखे इस पर किसी ने कोई Ruff काम नही कर रखा हो . 

    इसके बाद ब्लू पेन से इसे भरे . 

    Date - इस जगह  पैसे जमा कराने की तारीख डाले . 

    Branch - यहा बैंक ब्रांच का नाम भरे . 

    Account Number - इसमे उस बैंक अकाउंट के नंबर डाले जिसमे आप पैसा नगदी जमा करा रहे है . 

    Account Name  -इसमें उस व्यक्ति या संस्थान का अकाउंट नाम भरे . 

    पढ़े :- क्या होती है नगदी निकासी पर्ची - What is Cash Withdrawal Slip in Banking 

    कैशिएर को जमा कराये पैसे और पर्ची 

    पर्ची भरने के बाद आप नगदी (Cash Money ) और यह डिपाजिट स्लिप बैंक के कैश काउंटर पर जाकर जमा करा दे और थोडा इंतजार करे . 

    आपके द्वारा भरे गये  नोटों के विवरण और आपके द्वारा जमाये जाने वाले कैश को मैच करके यह पैसा आपके  बताये गये बैंक काउंट में जमा कर दिया जायेगा . 

    आपको Acknowledgment के लिए इस  डिपाजिट स्लिप का एक छोटा पार्ट दे दिया जायेगा . जिसमे बैंक की जमा होने की सील लगी होगी . 

    इस स्लिप में भी आपने जो भरा था वही मुख्य विवरण होगा , जैसे बैंक अकाउंट नंबर , जमा होने वाले पैसे , अकाउंट होल्डर नाम , जमा होने की तारीख आदि . 

    पढ़े :- अपने बैंक अकाउंट को एक बैंक ब्रांच से ब्रांच में कैसे ट्रान्सफर कराये 


    बैंक की CDM मशीन से जमा कराए नगदी 


    ग्राहकों के समय का ध्यान रखते हुए और उन्हें बेहतर सुविधा देने के लिए बैंक अब एटीएम की तरह ही CDM (Cash Deposit Machine ) लेकर आई है . यह मशीन ऑटोमेटेड है जो आपके नगदी रुपयों को सीधे बैंक खाते में डाल सकती है और फिर अपडेट अकाउंट बैलेंस की जानकारी भी देती है . 

    हमने पहले विस्तार से बताया है कि कैसे CDM मशीन से आप बैंक अकाउंट में नगदी जमा करा सकते है


    आर्टिकल का सार 

    तो दोस्तों इस बैंकिंग से जुड़े आर्टिकल (Bank Me Cash Money Deposit Kaise Karaye ) के माध्यम से आपने जाना कि कैसे आप बैंक अकाउंट में कैश डिपाजिट स्लिप से जमा करा सकते है . हमने यह भी बताया कि डिपाजिट स्लिप (Deposit Slip ) को कैसे भरा जाता है . 

    आशा करता हूँ कि Bank Cash Deposit Slip से जुड़े इस आर्टिकल के द्वारा आप यह पूरा प्रोसेस समझ गये होंगे 

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 


    बैंकिंग से जुड़े दुसरे आर्टिकल 

    बैंक द्वारा ग्राहकों पर लगने वाले अलग अलग चार्ज - Bank Different Charges on Account Holders 

    कैशलेस पेमेंट क्या होता है और जाने कैशलेस भुगतान के तरीके कौन कौनसे है  ? 

    एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने फायदे और नुकसान 

    जीरो बैलेंस अकाउंट क्या होता है , जाने इसके फायदे और नुकसान 

     नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग में क्या फर्क होता है 

    बेयरर चेक क्या होता है? बेयरर चेक कैसे भरे?


    Post a Comment

    Previous Post Next Post