मशीन से बैंक की पास बुक कैसे प्रिंट कराते है ?
Machine Se Passbook Print Kaise Kare . हर बैंक अकाउंट के साथ उस खाताधारक को एक बैंक पासबुक दी जाती है जिसमे उसका नाम , पता , जन्म तिथि लिखे होते है . इसके साथ साथ बैंक में हो रहे क्रेडिट और डेबिट ट्रांजेक्शन की जानकारी भी बैंक पासबुक एंट्री के द्वारा देखना संभव हो पाता है .
अब आप पहले के समय में यह पासबुक एंट्री बैंक में जाकर बैंक क्लर्क से करवाते थे पर अब आज के दौर में टेक्नोलॉजी ने यह और भी आसान कर दिया है . इससे आपका बहुत सा समय बचता है और बैंक कर्मी भी इस बीच दुसरे जरुरी बैंकिंग के कर सकते है . इसके साथ साथ आपको बार बार बैंक में जाकर भी एंट्री करवाने की जरुरत नही है आप खुद बैंक मशीन के द्वारा यह कार्य कर सकते है .
नगदी पैसा जमा कराने की मशीन CDM के बारे में जाने
यहा हम आर्टिकल में पढेंगे कि Machine Se Passbook Entry Kaise Kare ?
Passbook Printing मशीन से कैसे प्रिंट कराये पास बुक
मशीन से अपनी पासबुक प्रिंट करवाने के लिए आपको सबसे पहले बैंक में जाकर इस सुविधा को काम में लेने के लिए बताना होगा . इसके बाद बैंक कर्मचारी आपके पासबुक में एक बारकोड (Bar code) लगा देंगे .
निचे चित्र में आप देख सकते है कि कैसा बार कॉड हमारी पासबुक में लगाया जाता है .
इस बार कॉड की मदद से ही वो प्रिंटिंग पासबुक मशीन आपके खाते की जानकारी ला सकती है और फिर प्रिंटिंग कर सकती है .
आपको सबसे पहले इस बारकॉड को ही पासबुक में माध्यम से प्रिंटिंग मशीन में स्कैन करवाना है , इसके लिए मशीन में बताये गये सही स्लॉट में पासबुक को खोल कर डाले .
सही स्कैन होने पर ही एक लिंक आपके पासबुक और आपके ऑनलाइन खाते में बन जायेगा और फिर आपके ट्रांजेक्शन इसमे अपने आप प्रिंट होने लग जायेंगे . आपको स्क्रीन पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी कि प्रिंटिंग का कार्य सही तरीके से चल रहा है .
यदि प्रिंटिंग करते करते पेज भर जाता है तो आपको फिर पासबुक का खाली पेज निकाल कर फिर से प्रिंटिंग के लिए मशीन में लगाना होगा .
स्वचालित पासबुक प्रिंटिंग मशीन क्या होती है ?
What is Automated Passbook Printing Machine in Hindi यह भी एटीएम मशीन की तरह दिखने वाली एक मशीन है पर यह ज्यादतार एटीएम मशीन के पास लगी रहती है .
इसका कार्य भी एटीएम मशीन से अलग होता है . इसका कार्य सिर्फ आपकी पास बुक एंट्री करने का होता है .
इसे किसी बैंक व्यक्ति की जरुरत नही होती है . यह आपके बैंक अकाउंट को इन्टरनेट के द्वारा एक्सेस कर सकती है और फिर लास्ट टाइम तक का ट्रांजेक्शन की एंट्री कर देती है .
बिना किसी व्यक्ति के ये खुद ही प्रिंटिंग कर कार्य करती है अत: इसे स्वचालित पासबुक प्रिंटिंग मशीन कहा जाता है
स्वचालित पासबुक प्रिंटिंग मशीन के फायदे ?
यह मशीन 24 घंटे और 7 दिन अपनी सेवाए देती रहती है . ना ही किसी फेस्टिवल पर इसकी छुट्टी होती है और ना ही किसी सन्डे पर .
आप जब भी फ्री हो आप जाकर मशीन के द्वारा अपनी पासबुक में एंट्री करवा सकते है .
इसमे लेटेस्ट ट्रांजेक्शन की एंट्री हो जाती है .
इसमे आपको लम्बी लम्बी लाइन में लगने की जरुरत नही है .
यदि बारकोड लगी पासबुक भर जाये तो क्या करे ?
यदि आपकी बारकॉड लगी पासबुक भर जाए तो फिर आपको बैंक में जाकर नयी पासबुक लेनी होगी . साथ ही यह भी ध्यान रखे कि उस पासबुक में भी आप बैंक कर्मचारी के द्वारा बार कॉड लगवा ले जिससे की आप उसे स्वचालित पासबुक प्रिंटिंग मशीन के द्वारा ट्रांजेक्शन की एंट्री करवा सके .
बिना बार कॉड के मशीन आपके खाते को पहचान नही पाएगी .ऐसे में यदि पास बुक में बार कोड नही लगा हुआ है तो फिर वो आपकी पासबुक को स्कैन नही कर पायेगी और आप एंट्री करवाने से वंचित रह जायेंगे .
Automatic पासबुक एंट्री Machine से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1. बैंक में पासबुक एंट्री करवाने के कौनसे तरीके है ?
उत्तर 1 बैंकिंग में पासबुक एंट्री करवाने के दो तरीके है एक बैंक में जाकर बैंक सेवाकर्मी से आप कंप्यूटर के द्वारा पासबुक एंट्री करवाए या फिर दूसरा तरीका है कि आप स्वचालित मशीन पर जाकर खुद ही पासबुक एंट्री करवा ले
प्रश्न 2. मशीन द्वारा पासबुक एंट्री करवाने के लिए की जरुरी है ?
उत्तर 2 :इसके लिए आपके पास बार कॉड लगी हुई पास बुक होना जरुरी है और साथ ही वो मशीन जो पास बुक एंट्री करे .
प्रश्न 3. क्या मशीन द्वारा पास बुक एंट्री का कोई चार्ज लिया जाता है ?
उत्तर 3 : जी नही , मशीन से जब आप पासबुक एंट्री करवाते है तो कोई चार्ज नही लिया जाता है पर बार बार पासबुक यदि आप बैंक से लेते है तो उसका आपको चार्ज देना पड़ सकता है .
प्रश्न 3. पासबुक में एंट्री करने वाली मशीन को इंग्लिश में क्या कहा जाता है ?
उत्तर 3 : इसे Passbook Printing Kiosk के नाम से जाना जाता है .
प्रश्न 3. एसएसपीबीपी क्या है ?
उत्तर 3 :एसएसपीबीपी का अर्थ है स्वयं सेवा पासबुक प्रिंटर जो बिना किसी बैंक शाखा कर्मचारियों या ग्राहक के किसी भी हस्तक्षेप के बिना ही आपकी बैंक पासबुक में मशीन के द्वारा एंट्री कर सकता है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो मित्रो यहा हमने बैंकिंग से जुड़े आर्टिकल (कैसे करते है स्वचालित पासबुक प्रिंटिंग मशीन से पासबुक में एंट्री ) के बारे में विस्तार से ज्ञानवर्धक जानकारी दी . मशीनों से बहुत से लोग थोडा डरते है कि कैसे इसे संचालित करे . इसी लिए हमने आपको बताया कि कैसे इस स्वचालित पासबुक प्रिंटिंग मशीन को काम में लिया जाता है और कैसे यह फायदेमंद है .
आशा करता हूँ आपको दी गयी जानकारी पसंद आई होगी .
Post a Comment