कैसे भगाए घर से मच्छर , जाने प्रभावी उपाय
Ghar Se Machhar Kaise Bhagaye बरसात का मौसम चल रहा है. जगह जगह पानी भरा है और यह बरसात का पानी कई छोटे मोटे कीट पतंगों और मच्छरों को जन्म देता है . यही उनके प्रजनन का सही समय होता है . घर के कोने कोने में मच्छर पैदा हो रहे है और इन मच्छरों को चाहिए इंसानी खून . मच्छरो के इस आतंक से ना दिन में हम चैन से बैठ पाते है और ना ही रात को अच्छे से सो पाते है .
साथ ही दुनिया में सबसे ज्यादा बीमारी फ़ैलाने में यह सबसे आगे है . मलेरिया , डेंगू , जीका , पीला बुखार के यही कर्तमकर्ता है . मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलती है ये मच्छर गंदे ठहरे और दूषित पानी में अपने अंडे देती है.
यहा हम विस्तार से बात करेंगे किन उपायों से आप मच्छरों को घर से दूर कर सकते है .
मच्छर बरसात में क्यों पैदा होते है ?
पुरे साल में जुलाई से सितम्बर का समय मानसून का होता जब जिसे वर्षा काल भी कहा जाता है . तापमान नार्मल और दिन बरसात के होते है . मच्छरो के पैदा होने का यह सबसे अच्छा समय होता है और वे रुके हुए पानी में अपने अंडे देते है और बहुत से बच्चे पैदा करते है . ये बच्चे फिर हर तरफ अपनी तबाही मचाते है और इंसानों का खून चूसते रहते है और कई तरह की बीमारी करते है .
मच्छर को पैदा होने से कैसे रोके
- घर के आस पास सफाई का ध्यान रखे , पानी को एकत्रित ना होने दे , यदि घर में आस पास ड्रेनेज सिस्टम है तो नालियां अच्छे से सफाई करा दे .
- वर्षा के दिनों में कूलर बहुत कम चलते है तो उसमे स्टोर पानी को खाली कर दे , ऐसे रुके हुए पानी में खतरनाक मच्छर पैदा हो सकते है .
- घर के चारो तरफ दाल चीनी को पीस कर उसमे पानी डाल कर छिडकाव करे .
चलिए अब जानते है कि सबसे कारगर और प्रभाव घरेलु उपाय जो मच्छर भगाने में मदद करते है .
दालचीनी का प्रभावी नुक्सा
लहसुन से दूर होते है मच्छर
चार पांच लहसुन की कलियाँ ले कर उसे पीस ले और फिर पानी में मिलाकर इसका स्प्रे आप उस जगह कर जहाँ मच्छर सबसे ज्यादा है . इसकी बदबू से सारे मच्छर पतली गली का रास्ता खोजते हुए आपके घर से दूर हो जायेंगे .
मच्छर भगाने के लिए नीम का तेल
आप बाजार से नीम का तेल खरीद कर ले आये . इस तेल के साथ फिर नारियल का तेल मिलाकर अपने शरीर पर लगा ले . इससे मच्छर आपको नही काटेंगे .
मच्छर को दूर करता है जलते कपूर की खुशबु
ज्यादा मच्छर वाले स्थान पर यदि आप कपूर की टिकिया जला देंगे तो उसकी खुशबु से सारे मच्छर भाग जायेंगे यह एक बहुत ही प्रभावी और आजमाया हुआ नुक्सा है . आप कमरे की खिड़की दरवाजे बंद कर दे 15 मिनट के लिए .
लौंग और निम्बू से भगाए मच्छर
यदि आप कमरे में एक निम्बू को आधा काट कर उसमे कुछ लौंग को रोप दे , और फिर इसे आप कमरे में रख दे तो इसकी खुशबु से मच्छर भाग जाते है .
घर में जलाये सूखे नीम ?
यदि आपके पास कोई नीम का पेड़ है तो उसके सुखो हुए पत्तो को एकत्रित कर ले और फिर एक लोहे की तगारी में कुंडे डालकर उसमे उन सूखे हुए पत्तो को डाल कर कमरे में रख दे जिससे की सिर्फ उनका धुआ होता रहे .
कमरे की खिड़की दरवाजे बंद कर दे जिससे की नीम के सूखे हुए पत्तो का धुँआ मच्छरो की दम घोट दे .
आधे घंटे बाद कमरे की खिड़की दरवाजे खोल दे , तब सभी मच्छर भाग जायेंगे .
पतंजलि मच्छर भगाने की दवा
मार्किट में उनका Patanjali Mosquito Repellent नाम का प्रोडक्ट आता है . यह लगाने से मच्छर आपको काटते नही है . इसके साथ यह आपके शरीर के लिए मोइसजराजर का भी काम करता है .
मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट से करे मच्छरो से बचाव
१) मॉस्क्यूटो रेकोइल :- यह बहुत पुरानी और सस्ता तरीका है मच्छरो से इजात पाने का . मार्किट में इसका पैकेट 30 रुपए का आता है जो आपके घर में 7 दिन चल सकता है . इसको जलाने पर यह अगरबत्ती की तरह धुँआ देता है और मच्छरो को भगाता है .
इसका नुकसान हमारे फेफड़ो और आँखों पर भी पड़ता है , साथ ही यह जब तक जली रहती है तब तक मच्छर छिप जाते है और जैसे ही यह ख़त्म हो जाती है वो फिर से हमला शुरू कर देते है .
२) ओल आउट रिफिल :- यह एक लिक्विड होता है जो गर्म होकर अपनी खुशबु देता है . कमरे में इसे प्लग में लगाकर चलाने से इसकी खुशबु से मच्छर भाग जाते है . यह मार्किट में यंत्र और लिक्विड के साथ 100 रुपए में मिल जाता है .
३ ) मॉस्क्यूटो रेरैकेट :- यह रैकेट बड़े ही कमाल का है , इसे आप 250 से 500 रुपए में खरीद सकते है . इसे आप चार्ज कर सकते है और इसके बाद जब मच्छर इसके चिपकते है तो करंट खा कर मर जाते है .
4 ) क्लॉथ स्प्रे :- यह एक मच्छर रोधी स्प्रे होता है इस आप कपड़ो में लगाकर रखते है तो मच्छर आपके आस पास नही आता है और आप मच्छरो के आतंक से बच जाते है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो मित्रो यहा आपने जाना कि बरसात में मच्छरों को भगाने के लिए कौनसे उपाय होते है . साथ ही हमने प्राकृतिक और कृतिम उपाय आपको बताये जिससे की आप मच्छरो को मार सकते है .
Post a Comment