एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखना फायदेमंद है या नुकसानदायक ?

Advantages and Disadvantages having multiple account  आज के समय में बिना बैंकिंग (Banking) के काम कर पाना बहुत मुश्किल है अब तो बैंकिंग इतनी सरल हो गयी है की लोग बढ़ चढ़कर ऑनलाइन और ऑफलाइन अकाउंट खुलवा रहे है . सरकार ने लोगो की सुविधा के लिए जीरो बैलेंस अकाउंट तक की सुविधा तक दे दी है जिसमे आपको कोई मिनिमम  अकाउंट  बैलेंस नही रखना . 

    ek se jyada bank account hone ke fayde or nuksan


    साथ ही नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से बहुत से कार्य लोग खुद ही करने लगे है . 

    आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की यदि किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होते है तो उसे किस तरह के फायदे (Benefits ) और नुकसान (Disadvantages ) का सामना करना पड़ सकता है . 

    यह आर्टिकल पढ़कर आप खुद की जरुरत के हिसाब से सोचे की आपको एक से ज्यादा अकाउंट खुलवाने चाहिए या नही . 

    अपना सिबिल स्कोर -Credit Score कैसे बढ़ाये , जाने उपाय

    एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने के फायदे

    Advantages having more than one bank accounts 

    एक दिन की निकासी बढ़ती है -  यदि आपके एक से ज्यादा अकाउंट है तो आपके पास 2 ATM Card होंगे इससे आप प्रतिदिन की निकासी को दुगुना कर सकते है . पर इसके लिए दोनों अकाउंट में निकासी से ज्यादा पैसा होना चाहिए . आप प्रति दिन एक एटीएम कार्ड से कितना पैसा निकाल सकते है यह आपके डेबिट कार्ड के प्रकार और आपके बैंक पर निर्भर करता है . 

    एक अकाउंट पर निर्भरता नही -  यदि हमारे  एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होंगे तो हम एक ही बैंक पर निर्भर नही रहेंगे , हम आसानी से पता कर सकते है कि हमारे लिए कौनसा बैंक अच्छे से सुविधा दे रहा है , किस बैंक में अच्छा ब्याज मिल रहा है या कौन हमें पर्सनल लोन बेहतर सुविधा के साथ रहा है . साथ ही मान लीजिये कभी किसी बैंक की सर्विसेज टेम्पररी बंद हो जाती है तो आप अपने दुसरे बैंक से अपना काम पूरा कर सकते है . 

    UPI ID क्या होती है और कैसे इसे बनाते है और कैसे पेमेंट भेजते है

    रिकॉर्ड अच्छे से देख सकते है  -  यदि एक से ज्यादा अकाउंट रखते है तो आप अलग अलग बैंक में अलग अलग तरह से 

    एक से ज्यादा बैंक अकाउंट के नुकसान

    Disadvantages having multiple bank accounts of a person 

    रिटर्न फाइल भरने में दिक्कत - यदि आपके एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होते है तो सबसे पहले दिक्कत आपको ITR  (इनकम टैक्स रिटर्न ) भरने में आती है . अलग अलग अकाउंट से कमाई और खर्चे अलग से बताने पड़ते है . आपको अपने CA को उन सभी बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट्स देनी पड़ती है . जबकि यदि आपका एक ही अकाउंट होगा तो आप आसानी से ITR भरवा सकते है .  

    क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ता है फर्क :- यदि आपके बहुत सारे बैंक अकाउंट खुलवा रखे है और उसमे कुछ को आप अभी काम में नही ले रहे है तो वे खाते निष्क्रिय हो सकते है जिसका सीधा फर्क आपके सिबिल स्कोर (Credit Score ) पर पड़ सकता है . यदि आप अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा रखना चाहते है तो आप कम से कम अकाउंट खुलवाए और उन अकाउंट को निष्क्रिय ना होने दे . ना ही उन पर कोई पैनलटी खाए . 

    एक्स्ट्रा चार्जेज :- यह तो आपको पता ही है की जब आप बैंक अकाउंट खुलवाते है तो आपको बैंक वालो को कई तरह के सर्विस चार्ज देने पड़ते है जैसे मोबाइल SMS चार्ज , एटीएम कार्ड (Debit Card ) को काम में लेने का  चार्ज , चेक बुक शुल्क आदि . अब सोचिये जितने ज्यादा आपके अकाउंट होंगे यह सर्विस शुल्क उतने ही ज्यादा लगेंगे . 

    अब आपके जितने बैंक अकाउंट होंगे , उतने Multiple सेवा शुल्क लगेगा . 

    इसलिए जरुरी अकाउंट ही खुलवाए और इन Banking Services Charges से बचे .   

    Conclusion

    तो इस बैंकिंग से जुड़े इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि क्या एक से ज्यादा बैंक अकाउंट खाते खुलवाने से आपको किस तरह के फायदे तो किस तरह के नुकसान हो सकते है . आप अपनी सुविधा के अनुसार पता लगा सकते है कि क्या आपको अलग अलग बैंक खाते खुलवाने चाहिए या नही .  

    आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी  . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    बैंकिंग से जुड़े जरुरी आर्टिकल्स 

    चेक भुगतान को रोकने के तरीके - 

    बैंक चेक कितने प्रकार के होते है - 

    बैंक में निकासी पर्ची क्या होती है , कैसे निकाले इससे पैसा

    U

    Post a Comment

    Previous Post Next Post