तापमान और उसको नापने की यूनिट
कोई कितना ठंडा या गर्म है इसका मापन करना ही उसका तापमान जानना होता है . जैसे हर चीज को नापने की अलग अलग यूनिट होती है वैसे ही विज्ञान में तापमान की गर्मी या ठंडी देखने के लिए भी विशेष तरह की यूनिट का निर्माण किया गया है जिसे हम सेल्सियस , फ़ारेनहाइट और केल्विन के रूप में जानते है .
किसी एक यूनिट में आपको तापमान पता चल गया जो बहुत ही सिंपल फोर्मुले से आप उसे दूसरी तापमान की यूनिट में बदल सकते है .
अत: तापमान वस्तु की गरमी या ठंडी नापने का एक माप है . जैसे बर्फ का तापमान ठंडा होता है और गर्म पानी का तापमान ज्यादा होता है .
मिलियन , बिलियन , ट्रिलियन क्या होते है और इनका सम्बन्ध लाख करोड़ में क्या है
यहा हम विस्तार से तापमान नापने की यूनिट (Measurement Units Of Temperature) के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे और जानेंगे कि किस तरह से किसी चीज का तापमान निकाला जा सकता है .
क्या होता है सेल्सियस
यह तापमान मापने की एक यूनिट है जिससे पता चलता है कि कोई कितना गर्म या ठंडा है . विज्ञान में तापमान नापने के लिए दो और इकाई होती है जो फ़ारेनहाइट और केल्विन के नाम से जानी जाती है .
पर सबसे ज्यादा उपयोग सेल्सियस डिग्री का ज्यादा होता है . हिमांक बिंदु 0 डिग्री सेल्सियस यानी 0°C है. पानी का क्वथनांक 100°C है. यानी की पानी 0 डिग्री पर जमता है और 100 डिग्री पर उबलता है .
क्या होता है फ़ारेनहाइट
यह भी तापमान पैमाना है . इसे कैपिटल लैटर एफ (F) से प्रदर्शित किया जाता है .
इसमे पानी का हिमांक 32°F और क्वथनांक 132° F होता है . यह भी सेल्सियस की तुलना में थोडा ज्यादा होता है .
राजस्थान का मानचित्र डाउनलोड करे भोगौलिक और राजनैतिक प्रारूप में
फ़ारेनहाइट और सेल्सियस में सम्बन्ध
फ़ारेनहाइट और सेल्सियस दोनों ही तापमान नापने की यूनिट है पर दोनों में कुछ अंतर होता है . हमेशा फ़ारेनहाइट सेल्सियस से बड़ा होता है .
दोनों के बीच सम्बन्ध बनाने वाला फार्मूला है .
C = 5/9*(F-32)
मान लीजिये आपको F=122 को सेल्सियस में बदलना है तो आपको इस फोर्मुले में F की वैल्यू 122 रखनी होगी जैसे कि
C = 5/9*(122-32)
C= 5/9*90
C = 5*10 = 50
तो इससे हमें पता चला कि F=122 तो इसके बराबर C 50 डिग्री सेल्सियस होगा .
अंधभक्त और अंधभक्ति क्या होती है , अंधभक्ति के क्या लक्षण है
सेल्सियस और केल्विन में सम्बन्ध
इन दोनों में अंतर सिर्फ इसी बात का है की केल्विन तापमान सेल्सियस से 273.15 ज्यादा होता है . यानी की
Degree TO Kelvin Convert Formula
K= C+273.15
C= K-273.15
ऊपर दोनों फ़ॉर्मूले से आप केल्विन में दिए गये तापमान को सेल्सियस और सेल्सियस में दिए गये तापमान को केल्विन को बदल सकते है .
उदाहरण के तौर पे
C = 100 डिग्री सेल्सियस पर केल्विन तापमान होगा - 100 + 273.15 = 373.15 K
किसी चीज का तापमान कैसे निकालते है ?
किसी भी चीज का तापमान निकालने के लिए आपको एक विशेष यन्त्र की जरुरत पड़ती है जिसे हम थर्मामीटर कहते है . यह दो तरह के होते है एक मनुष्य के शरीर का तापमान नापने वाले जिसे हम क्लिनिकल थर्मामीटर कहते है . इसमे तापमान नापने का काम 35 डिग्री से लेकर 42 डिग्री तक होता है
इसके अलावा एक प्रयोगशाला थर्मामीटर होता है जिससे की किसी भी चीज के ठन्डे और गर्म होने का माप ले लिया जा सकता है . इसमे आप 10 डिग्री सेल्सियस से 110 डिग्री सेल्सियस का तापमान नाप सकते है .
तापमान से जुड़े मुख्य प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 पानी कितने डिग्री पर उबलना शुरू करता है ?
उत्तर : पानी 100 °C (212 °F) के तापमान पर उबलना शुरू करता है .
प्रश्न 2 स्वस्थ मानव शरीर का तापमान कितना होता है ?
उत्तर : एक स्वस्थ रोग रहित मानव का तापमान से 37 °C (98.6 °F) माना गया है .
प्रश्न 3 कितने टेम्प्रेचर पर आग लगती है ?
उत्तर : जब तापमान 600-800 डिग्री सेलसिअस हो जाये तब आग लग सकती है .
प्रश्न 4 सबसे ज्यादा ताप कौन सहन कर सकता है ?
उत्तर हीरा सबसे कठोर पदार्थ है जो 4500 डिग्री तक ताप सह सकता है .
प्रश्न 5 केल्विन तापमान का सम्बन्ध सेल्सियस से कितना है
उत्तर केल्विन तापमान सेल्सियस से 273.15 ज्यादा होता है .
प्रश्न 6 तापमान को मापने की मानक इकाई कौनसी है और इसके आविष्कारक का क्या नाम है ?
उत्तर तापमान की स्टैण्डर्ड यूनिट डिग्री सेल्सियस है जिका आविष्कार ऐंडर्स सेल्सियस ने किया था .
प्रश्न 7 तापमान को मापने की SI यूनिट कौनसी है ?
उत्तर तापमान को मापने की SI Unit Kelvin है .
प्रश्न 8 SI की फुल फॉर्म क्या होती है ?
उत्तर SI की फुल फॉर्म System International होती है .
प्रश्न 9 किस तापमान पर सेल्सियस फ़ारेनहाइट के बराबर हो जाता है
उत्तर -40 डिग्री पर फ़ारेनहाइट भी सेल्सियस के बराबर हो जाता है .
प्रश्न 10 तापमान मापने का यंत्र का नाम क्या है ?
उत्तर तापमान मापने का यंत्र तापमापी थर्मोमीटर कहलाता है .
प्रश्न 11 क्लिनिकल थर्मामीटर यंत्र क्या होता है ?
उत्तर क्लिनिकल थर्मामीटर जीवित जन्तुओ का तापमान नापने के काम आता है .
बॉडी बीएमआई क्या होता है - What is Body BMI in Hindi
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों यहा हमने आपको तापमान और उसे नापने की मुख्य यूनिट (सेल्सियस ,फ़ारेनहाइट और केल्विन ) के बारे में विस्तार से बताया . साथ ही यह तीनो कैसे एक दुसरे से जुड़ी हुई है , इसकी जानकारी इनके आपसी कन्वर्ट फोर्मुले से देने की कोशिस भी की .
आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल से आपने बहुत कुछ सीखा होगा और आपके बहुत से डाउट क्लियर हो गये होंगे .
Post a Comment