What is ISP in Hindi  

ISP क्या होता है और इसका इन्टरनेट से क्या सम्बन्ध है   .दोस्तों आज का युग इन्टरनेट का है और हम सभी अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन से इससे जुड़े है . यह इन्टरनेट आपके डिवाइस में जिस कंपनी के द्वारा भेजा जा रहा है उसे हम आईएसपी कहते है यानी की इन्टरनेट सेवाए देने वाली कंपनी . ये कंपनी वायर , फाइबर , स्पेक्ट्रम के रूप में हमें इन्टरनेट देती है और अपना खुद का एक जाल बिछा रखा है . हर महीने के हिसाब से ये हमसे सर्विस चार्ज लेती है .  

ISP क्या होता है जाने इसके बारे में


बिना इन्टरनेट के आज सुविधाए और दुनिया अधूरी है ऐसे में आप समझ सकते है कि ISP की कितनी जरुरी भूमिका और रोल हो जाता है . 

आज बात करे तो औसतन हर घर से ISP को 500 रुपए से ज्यादा पैसा जा रहा है तभी भारत में इन्टरनेट का प्रयोग लोग कर पा रहे है . एक बहुत बड़ा मार्केट ISP का खड़ा हो गया है जिसमे JIO और Airtel नाम कंपनिया इसमे सबसे आगे है . 

सिर्फ इन्टरनेट ही नही बहुत सी आईएसपी दुसरे इन्टरनेट से जुड़े कार्य भी करती है जैसे होस्टिंग देने का , ईमेल , डोमेन रजिस्ट्रेशन आदि का . 

    यहा हम विस्तार से बात करेंगे कि ISP क्या होता है और यह कैसे इन्टरनेट की दुनिया में जरुरी है .भारत के टॉप इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर कौनसे है आदि . 

    ➜ Arrow Keys क्या है और इनका क्या काम होता है - What is Arrow Keys in Hindi


    ISP क्या होता है ? ISP की टॉप कंपनियां कौनसी है ? 

    What Is ISP in Hindi . ISP इन्टरनेट एक्सेस सेवा देने वाली बड़ी कंपनिया है जो आपके घर में या आपकी सिम में इन्टरनेट सेवाए देती है . आप इनका मंथली या फिर बड़े समय अवधि का प्लान ले सकते है . 

    आपके हिसाब से यह अलग अलग प्लान लेकर आती है और आपके घर में या फोन में राऊटर  इंस्टालेशन और नेट कनेक्शन लगाकर आपको फाइबर या वाईफाई के द्वारा इन्टरनेट प्रोवाइड करवाती है .  


    भारत की सबसे बड़ी इन्टरनेट सेवा प्रदाता कंपनियां 

    1. जिओ (JIO)
    2. एयरटेल (Airtel)
    3. वीआई (VI)
    4. बीएसएनएल ( BSNL)
    5. एशियानेट ब्रॉडबैंड (Asianet Broadband)
    6. हाथवे  ब्रॉडबैंड (HathWay Broadband)
    7. टाटा प्ले प्रोवाइडर ( TATA PLAY Provider)
    8. एनकेएन कोर नेटवर्क ( NKN Core Network)


    तो यहा आपने जाना कि ISP Definition in Hindi


    ISP के फायदे 


    1. ISP के बिना आप अपने सिस्टम में इन्टरनेट का प्रयोग नही कर सकते है . ISP के कारण ही इन्टरनेट का एक्सेस होता है और इन्टरनेट के काम आने से हजारो लाखो ऑनलाइन काम आप कर सकते है . जैसे बिजली बोर्ड का कार्य बिजली पहुँचाने का होता है वैसे ही ISP घर घर में इन्टरनेट प्रोवाइड करती है .  
    2. ISP प्रोवाइड करने वाली ज्यादातर कंपनी टेलिकॉम कंपनी होती है जो आपके फोन में कॉल करने और सुनने और मेसेज सेवा को भी करती है . 
    3. आजकल ISP के द्वारा ही टीवी पर चैनल भी आते है . 
    4.  बहुत से ISP डोमेन नेम देने का और वेब होस्टिंग का भी कार्य करती है . 
    5. ISP 3G, 4G,5G और 6G स्पेक्ट्रम बाटने का कार्य भी करती है . 

    ISP के प्रकार 


    ISP की सर्विसेज और उनके आकार के आधार पर उनके तीन मुख्य के भाग होते है . इसमे कोई बड़े विस्तृत भाग में फैला है तो कोई छोटे भाग में . 

    Tier 1 ISPs : ये सबसे बड़े ISP होते है जो बड़े भौगोलिक भाग में इन्टरनेट की सुविधा देते है . इनके खुद के डेटा सेण्टर और मशीने होती है . ये दुसरे टियर 2 और टियर 3 को नेटवर्क शेयर करते है और उनसे पैसे लेते है . ये वर्ड लेवल पर काम करते है . 

    Tier 2 ISPs : ये टियर 2 वाले आईएसपी टियर 1 वाले से छोटे होते है और क्षेत्रीय या देश लेवल पर इन्टरनेट की सेवाए देते है . ये कई बार टियर 1 वालो से नेटवर्क खरीदते है और उस नेटवर्क से दुसरो को इन्टरनेट कनेक्शन देते है . 

    Tier 3 ISPs : ये सबसे छोटे ISP होते है जो टियर 1  ,टियर 2 पर डिपेंड करते है . ये छोटे एरिया में काम करते है और दुसरो से नेटवर्क खरीदते है .


    अपने ISP को चुनते समय इन बातो का रखे ध्यान 


    हम सभी दो रूप में अच्छा आईएसपी चाहते है . पहला अच्छी सर्विस , फ़ास्ट स्पीड और दूसरा रेट में सही रेट . अत: यदि आप नया ISP खोज रहे है तो निचे दिए पॉइंट पर जरुर ध्यान दे .

    अपलोड डाउनलोड स्पीड :- सबसे पहले यह जान ले कि आप जिस एरिया में आईआईएसपी के द्वारा इन्टरनेट का कनेक्शन लेने जा रहे है उसकी डाउनलोड करने और अपलोड करने की स्पीड कितनी है . क्या यह स्पीड आपके अनुकूल है . इसके लिए आप ट्राईल ले सकते है या जिनके कनेक्शन पहले से है उ, उनसे भी बात कर सकते है . 

    कवरेज :- जिस स्थान पर आप इन्टरनेट का नया कनेक्शन लेना चाहते है , वहाँ देख ले कि आपका ISP किस स्पीड और किस कवरेज के साथ नेट की स्पीड दे रहा है . ऐसा ना हो कि आप कनेक्शन ले तो ले पर उस रेट के हिसाब से आपको वो इन्टरनेट की सुविधा दे ना पाए . आप पहले चेक कर ले उस एरिया में कितना नेट आ रहा है और उसकी स्पीड कितनी है .

    ISP Rate - जब ISP आपको कोई कनेक्शन देता है तो साथ में कई यन्त्र लगाता है जैसे सेट टॉप बॉक्स , केबल , राऊटर आदि . तो पता लगाये कि क्या इन सभी की कास्ट और हर महीने का प्लान आपके बजट में है या नही . 

    कस्टमर सर्विस :- इसके साथ साथ आपको यह भी देखना है कि वो ISP Company अपने पहले के कस्टमर को कैसी सर्विस दे रही है . मान लीजिये आपने कोई फाइबर कनेक्शन लिया और कुछ दिन बाद उसका तार टूट गया और इसके कारण आप इन्टरनेट का प्रयोग नही कर पा रहे है . अब आपको यह तार जल्दी से जल्दी ठीक करवाना है तो यह रिपेयरिंग सर्विस वो सही समय पर दे पाते है या नही . 

    या फिर आपके नेट स्पीड कम आ रही है  तो वो आपकी शिकायत को जल्दी सुलझा पाते है या नही . कुल मिलाकर कस्टमर के द्वारा उनकी सर्विस को कितनी रेटिंग दी गयी है . 

    सर्विस का प्रकार  :- इसके साथ यह भी देखे कि ISP कौनसी सर्विस दे रहा है . क्या वो फाइबर कनेक्शन , डायल अप या फिर केबल कनेक्शन दे रहा है . उसकी वाईफाई सेवा से आप कितने कनेक्शन जोड़ सकते है . उसके राऊटर के नेटवर्क की रेंज कितनी है आदि . 





    ISP से जुड़े प्रश्न उत्तर 


    प्रश्न 1. What is ISP Full Form in Hindi ? 

    उत्तर 1 :ISP की फुल फॉर्म है - इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर (Internet Service Provider ). अर्थात वो कम्पनीज जो आपको इन्टरनेट एक्सेस करने की सर्विस देती है और उसके बदले आपसे पैसे लेती है . 

    प्रश्न 2. भारत की टॉप ISP Companies कौनसी है ? 

    उत्तर 2 : भारत में साल 2024 में जिओ , एयरटेल , VI , बीएसएनएल आदि इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है . 

    प्रश्न 3. ISP Companies कितने प्रकार की होती है ? 

    उत्तर 3 : ये मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है टियर 1 , टियर 2 और टियर 3 .

    प्रश्न 4. क्या हर ISP टेलिकॉम कंपनी होती है ?  

    उत्तर 4 : ऐसा जरुरी नही है कुछ ISP सिर्फ इन्टरनेट से जुड़े ही कार्य करती है और सिम और कालिंग का कार्य नही करती है . 

    प्रश्न 5. कवरेज स्पीड क्या होती है ? 

    उत्तर 5 परम सुपर कंप्यूटर 5th जनरेशन में काम में लिए गये है . 

    प्रश्न 6 .सबसे फ़ास्ट इन्टरनेट किस सर्विस से प्राप्त होता है 

    उत्तर 5 ISP की फाइबर लाइन सेवा से सबसे फ़ास्ट नेट प्राप्त होता है.  


    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो दोस्तों आपने यहा जाना कि आईएसपी (ISP) क्या होता है और इसके क्या कार्य है . भारत में टॉप 5 ISP कौनसे है और किस तरह वे अपना कार्य कर रहे है . ISP का चुनाव 

    ISP से जुड़े काफी सवाल एग्जाम में पूछे जाते है अत: आप यहा से ये प्रश्न उत्तर देख सकते है . 

    ➜ Keyboard में Function Keys  क्या होती है What is Function Keys In Hindi 

     कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन ऑफलाइन कैसे करे

    Post a Comment

    Previous Post Next Post